मंदसौरमध्यप्रदेश

शिवना नदी के किनारे मंदिरों के आसपास तथा अटल सागर (काला भाटा) बांध पर कार्य योजना बनाकर खर्च की जाए

सिंहस्थ मद के प्राप्त बजट 14 करोड रुपए की राशि

पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने पत्र लिखकर की मांग 

मंदसौर। सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर पहली बार वर्ष 2004 में मंदसौर को राशि 19 लाख रूपये, 2016 मे राशि लगभग 32 करोड रूपये प्राप्त हुए थे। इस बार वर्ष 2028 के सिंहस्थ को लेकर राशि 78 करोड रूपये स्वीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमे लगभग 14 करोड रूपये की राशि शिवना नदी के सौंदर्यकरण के लिये भी आवंटित हुई है। मेरा आपसे आग्रह है कि शिवना नदी के किनारे भावसारो की धर्मशाला के पीछे का क्षेत्र तथा जग्गनाथ मंदिर, श्रीराम मंदिर (धोबी समाज), बगलामुखी माताजी मंदिर एवं तीनछत्री बालाजी मंदिर जैसे धार्मिक स्थल जो कि नदी के ठीक किनारे पर है, उनका सौंदर्यीकरण और यात्रियो की सुविधा के लिये कार्ययोजना बनाई जाना चाहिये।

यह बात पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने कही। जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर को लिखे पत्र में आपने अपने सुझाव रखे हैं।

श्री सिसौदिया ने कहा कि जो बजट सौंदर्यीकरण योजना के लिये लगभग 14 करोड रूपये आवंटित हुआ है, उसका उपयोग उल्लेखित स्थानो के साथ-साथ अटलसागर बांध (कालाभाटा बांध) पर खर्च किया जाए।

श्री सिसौदिया ने पत्र में लिखा कि काला भाटा बांध के समीप, जो कि फोरलेन सडक, खिडकीमाता मंदिर, नालछामाता मंदिर, खानपुरा, हवाईपट्टी तथा गिरनार वॉटरपार्क से लगती हुई भूमि पर बुजुर्गों के लिये, महिलाओं के लिये, युवाओ के लिये, बच्चो के लिये पिकनिक स्पॉट एवं मन को भाने वाली पर्यटन से जुड़ी हुई कार्ययोजना किसी कंसलटेंट के माध्यम से बनवाई जाकर सर्वसुविधायुक्त कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त आवंटित 14 करोड रूपये की राशि को खर्च किया जाये। यह कार्य मंदसौर के विकास के लिये मिल का पत्थर साबित होगा।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग को लिखे पत्र की प्रतिलिपि आपने सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर को भी भेजकर उक्त राशि के उचित सदुपयोग की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}