मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////////

भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक पारित,कांग्रेस ने विधेयक का जमकर विरोध

शपथ पत्र बनवाने के लिए अब 50 की जगह 200 रुपये और अचल संपत्ति के एग्रीमेंट के लिए 1000 की जगह 5000 रुपये का स्टांप लगेगा। ऐसे 12 तरह के कामों के लिए स्टांप शुल्क में वृद्धि होने वाली है। इसके लिए विधानसभा में प्रस्तुत भारतीय स्टांप (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को पारित हो गया है। चर्चा के दौरान कांग्रेस ने विधेयक का जमकर विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। इसके साथ ही वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े तीन और विधेयक पारित किए गए।

=============

मंदसौर के मुल्तानपुरा गाँव में गिलियन-बैरे सिंड्रोम के मामलों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में : सीएमएचओ

मंदसौर 7 अगस्‍त 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि गाँव मुल्तानपुरा में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barré Syndrome – GBS) के मामलों में स्थिति नियंत्रण में हैं। कुछ मामलों की सूचना मिलने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई से एक व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण अभी भी जारी है। अब तक गाँव के लगभग 750 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। अभी तक किसी भी नए संदिग्ध मामले की पहचान नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

रोकथाम के उपायों के तहत गाँव के सभी जल स्रोतों से नमूने लिए गए और जल स्रोतों में क्लोरीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि रोग का कारण जलजनित तो नहीं है, जल नमूनों को भी जांच के लिए भेजा गया है।

रोग नियंत्रण, जनजागरूकता और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कई टीमें सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम कर रही हैं। टीम में IDSP टीम से डॉ. शुभम सिलावट, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज उज्जैन (जागृति प्रकल्प), सामुदायिक चिकित्सा विभाग डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. कोनिका जैन, डॉ. रोहित दास, डॉ. सेठिया, सामान्य चिकित्सा विभाग डॉ. संजय रावत, फील्ड टीम से सीएचओ पुष्पा पाटीदार, आशा कार्यकर्ता और एमपीडब्ल्यू सेक्टर पर्यवेक्षक लगातार टीम वर्क के रूप में कार्य कर रहे है।

=============

मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु नगरपालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

मंदसौर 7 अगस्‍त 25/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने बताया कि मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु नगरपालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.चैहान के निर्देशन में मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु शहर के समस्त नगर पालिका दरोगा 40 वार्ड के प्रभारीयों एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आई.पी.पी. 06 मंदसौर में किया गया है। वर्षा ऋतु आने पर डेंगू/मलेरिया से बचाव व संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रित करने हेतु लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण, दवाई छिड़काव, जनजागरूकता एवं फॉगिंग हेतु टेक्निकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही घरों के बाहर रूके हुये पानी की निकासी एवं शहर के विभिन्न वार्डो में खाली प्लाटों में दवाई छिड़काव, घरों के अंदर, गार्डन में, छत पर रखे टायर मटके, कूलर, पक्षी पात्र में पड़े पानी के होज में लार्वा पाये जाने पर खाली करने के लिए समझाया गया।

==============

बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विदयुत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव एवं विद्युत शिकायत निवारण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

मंदसौर 7 अगस्‍त 25/ म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले के अंतर्गत बाढ़ व आपदा के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय व विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचाव हेतु म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि मंदसौर वृत्त के अंतर्गत 24 घंटे विद्युत शिकायतों का निराकरण किये जाने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये है।

जिला मुख्‍यालय मंदसौर सहायक यंत्री ( एनडीसीसी ) चंबल कॉलोनी कनिष्‍ठ यंत्री श्री अशोक कुमार महतो मंदसौर दूरभाष नंबर 07422-298001 व मोबाईल नंबर 89899-84220, मंदसौर संभाग सहायक यंत्री ग्रामीण उपसंभाग मंदसौर, चंबल कॉलोनी मंदसौर सहायक यंत्री श्री अनिल पाटीदार दुरभाष नंबर 07422-255687 व मोबाईल नंबर 89899-84465, मंदसौर शहर 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र स्‍टेडियम ग्राउण्‍ड मंदसौर सहायक यंत्री श्री पियुष पंवार दुरभाष नंबर 07422-244227 व मोबाईल नंबर 89899-84150, मल्‍हारगढ़ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र मल्‍हारगढ़ संभाग श्री महेश कुमावत दुरभाष नंबर 07424-248325 व मोबाईल नंबर 79870-10290, गरोठ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र गरोठ सहायक यंत्री श्री स्‍वप्‍निल यादव दुरभाष नंबर 07425-238636 व मोबाईल नंबर 89899-83857, सितामऊ संभाग 33/11 के.वी. उपकेन्‍द्र सितामऊ कनिष्‍ठ यंत्री श्री सुनिल सिंह दुरभाष नंबर 07426-22059 व मोबाईल नंबर 89899-84370 आपदा के दौरान विद्युत शिकायतों के निराकरण हेतु तुरंत संपर्क करें।

========

प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी ओर बलराम जयंती : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्रीकृष्ण पर्व पर होंगे प्रदेश में गरिमामय आयोजन

हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव आयोजन संबंधी समीक्षा

मंदसौर 7 अगस्‍त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विभिन्न चिन्हित मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में स्थानीय साहित्य, सामाजिक एवं सांस्कृति संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाये।

बैठक में बताया गया कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। इसके लिए गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है। प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के चरण जिन स्थानों पर पड़े और उनके जीवन के विशेष प्रसंग जहां घटित हुए, ऐसे सभी संबंधित स्थान पावन हैं। इस नाते इन स्थानों पर भी जन रुचि के अनुरूप प्रभावी कार्यक्रम होंगे। इन स्थानों में सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव आदि शामिल हैं।

मुख्यमंत्री निवास में भी होगा विशेष कार्यक्रम

भोपाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनेक जिलों के बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में एक मंच पर आएंगे। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति और पर्यटन विभाग के सौजन्य से विभिन्न कलाकार भी जुड़ेंगे।

बैठक में आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, मुख्यमंत्री के सचिव एवं पर्यटन विकास निगम के निर्देशक श्री इलैया राजा, मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, संचालक संस्कृति श्री एमपी नामदेव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

===============

पॉक्सो अधिनियम बच्चों के सम्मान और सुरक्षा की गारंटी है – प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

मंदसौर 7 अगस्त 25/ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 “पॉक्सो एक्ट” बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। इस कानून की जानकारी जन-जन तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है, जिससे बच्चे शोषण का शिकार न हों।

मंत्री सुश्री भूरिया गुरूवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बाल आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे के नेतृत्व में बाल संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य हो रहे हैं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का यौन अपराध गंभीर और संज्ञेय है, इसके लिए पॉक्सो एक्ट में कठोर सजा का प्रावधान है। मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को मृत्युदंड तक दिलवाया है, जो राज्य की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आमजन को इस कानून के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। जब तक समाज सजग नहीं होगा, तब तक बच्चों की सुरक्षा अधूरी रहेगी। हमें परिवार, मोहल्ला, विद्यालय सभी स्तरों पर निगरानी रखनी होगी।

बच्चों की देखरेख और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था

मंत्री सुश्री भूरिया ने बताया कि सरकार ने 137 बाल देखरेख संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को आश्रय और पुनर्वास की सुविधा दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 435 अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति और भविष्य निधि का लाभ दिया गया है। वर्तमान में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत 13 हजार 146 बच्चों को प्रायोजन और फोस्टर केयर के अंतर्गत सहायता दी जा रही है। सुश्री भूरिया ने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने वर्ष 2021 में “मध्यप्रदेश बाल संरक्षण नीति 2020” को अधिसूचित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में हर 15 दिन में एक बार पॉक्सो अधिनियम पर जागरूकता सत्र अनिवार्य किया जाए, जिससे बच्चों को अपने अधिकारों और सुरक्षा के उपायों की जानकारी मिल सके।

उन्होंने CWC सदस्यों से आग्रह किया कि वे बच्चों से मानवीय और संवेदनशीलता से मिलें, जिससे बच्चे विश्वास के साथ अपनी बात रख सकें और सही कदम समय पर उठाए जा सकें। उन्होंने बाल आयोग के अध्यक्ष श्री मोरे और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि आयोग के सदस्य लगातार दौरे कर रहे हैं और शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बच्चों के हित का विशेष ध्यान रखते हैं, यह उनकी संवेदनशीलता और प्रदेश के भविष्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

बच्चों का संरक्षण देश की सामूहिक जिम्मेदारी – श्रीमती धर्मिष्ठाबेन

गुजरात बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती धर्मिष्ठाबेन वी. गज्जर ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। उन्होंने बच्चों के संरक्षण को देश की सामूहिक ज़िम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में बाल अधिकार आयोग अपनी-अपनी संरचनाओं और कार्यपद्धतियों के माध्यम से बच्चों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। संकट की घड़ी में अनेक विभाग—चाहे वह बाल कल्याण समिति हो, पुलिस इकाई हो या महिला एवं बाल विकास विभाग हो, सभी आपसी समन्वय से बच्चों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच का निर्माण करते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि बच्चों से जुड़ी सभी संस्थाओं और तंत्रों को एक-दूसरे के कार्यों में समन्वय स्थापित करना चाहिए और इस भावना से जुड़ते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, जिससे हर बच्चे को सुरक्षित, संरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिल सके।

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जानी चाहिए। प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध एवं न्यायोचित निराकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिये यह अनिवार्य है कि शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास के क्षेत्रों में अपने वाली चुनौतियों का सजग रहकर समाधान किया जाये। श्री मोरे ने कहा कि समाज के वंचित एवं संवेदनशील वर्गों से आने वाले वलनरेवल बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दिशा में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा एक गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि प्रवासी परिवारों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा हिन्दी माध्यम की प्रारंभिक कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनजातीय कार्य, विशेष किशोर पुलिस इकाई, सीडब्ल्यूसी (CWC) और जेजेबी (JJB) के सदस्यों को पॉक्सो एक्ट के कानूनी और व्यावहारिक प्रावधानों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

===========

जिला चिकित्सालय मंदसौर को प्राप्त हुआ “राष्ट्रीय मुस्कान सर्टिफिकेशन”– एक गौरवपूर्ण उपलब्धि

शिशु एवं बाल हितैषी सेवाओं को समर्पित “मुस्कान” पहल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि पर दी शुभकामनाएं

मंदसौर 7 अगस्त 20/ जिला चिकित्सालय मंदसौर ने शिशु एवं बाल हितैषी सेवाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की “मुस्कान” पहल के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘मुस्कान सर्टिफिकेशन’ प्राप्त कर लिया है। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल के समर्पित कार्य का परिणाम है, बल्कि समस्त स्वास्थ्य टीम के प्रयासों, प्रतिबद्धता और गुणवत्ता के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. गोविंद सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत , आरएमओ एवं जिला क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ मंडवारिया, जिला चिकित्सालय क्वालिटी नोडल डॉक्टर अरविंद वर्मा, एवं बाल रोग विभाग के चारों नोडल अधिकारीगण, तथा पूरे मुस्कान कार्यक्रम की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान अस्पताल की सेवाओं, विशेष रूप से नवजात एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं, परामर्श, संक्रमण नियंत्रण, मातृशक्ति को सहयोग देने की व्यवस्थाओं, और बाल-अनुकूल वातावरण को बारीकी से आंका गया। अस्पताल ने सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए यह गौरव हासिल किया।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने इस अवसर पर कहा, “यह उपलब्धि मंदसौर जिले की स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिचायक है। हम भविष्य में और भी उच्च मापदंडों की ओर अग्रसर होंगे।”

सीएमएचओ डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने कहा, “यह सफलता संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की एकजुट मेहनत और सतत प्रयासों का परिणाम है। मुस्कान जैसी योजनाएं बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।”

सिविल सर्जन डॉ. बी एल रावत ने कहा, “यह सर्टिफिकेशन पूरी टीम के समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है। हम सेवाओं की गुणवत्ता को और भी ऊंचाई पर ले जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।”

आरएमओ डॉ. सौरभ मंडवारिया ने कहा कि “बाल रोगियों के लिए संवेदनशीलता और गुणवत्तापूर्ण देखभाल ही हमारी प्राथमिकता है। यह मान्यता हमारे प्रयासों की पुष्टि है।”

मुस्कान कार्यक्रम भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को बच्चों के लिए अधिक मैत्रीपूर्ण, सुरक्षित एवं संवेदनशील बनाना है।

यह उपलब्धि मंदसौर जिले के लिए गर्व का विषय है और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है।

पूरे जिलेवासियों एवं जिला चिकित्सालय की टीम को इस गौरवपूर्ण सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं।

==============

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले की 2 लाख 63 हजार लाडली बहनों को 39 करोड़ रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया

नियमित किश्त के साथ 250 रुपए का रक्षाबंधन शगुन भी प्रदान किया

मंदसौर 7 अगस्त 25/ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से आज लाड़ली बहनों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की नियमित किश्त एवं 250 रुपए का रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया। प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खातों में 1859 करोड़ रुपए की नियमित किश्त एवं रक्षाबंधन शगुन प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 2 लाख 63 हजार 678 लाडली बहनों को 39 करोड़ 55 लाख 17 हजार रुपए की राशि का हितलाभ प्रदान किया। कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। जिले के हितग्राहियों ने कार्यक्रम को देखा और सुना। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई, परियोजना अधिकारी, बड़ी संख्या में लाडली बहने मौजूद थी।

===========

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 8 अगस्त को अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई क्षति की राहत राशि करेंगे वितरण

मंदसौर 7 अगस्त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि और बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों जैसे जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं अन्य क्षति के लिये प्रभावितों को 8 अगस्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राहत राशि वितरित करेंगे और हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। प्रमुख सचिव राजस्व श्री विवेक पौरवाल ने बताया कि प्रदेश के जिलों में मानसून काल वर्ष 2025 में प्राकृतिक आपदा एवं अतिवृष्टि, बाढ़ से हुई क्षति के प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जा रही है।

==============

श्री पशुपतिनाथ जी के भंडार से निकला 32 लाख से अधिक का दान

श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पात्र से प्राप्त दान राशि की गणना में निम्नानुसार राशि प्राप्त हुई।दिनांक 6/8/25 को 21,20,000 ₹ प्राप्त हुए। 7/8/2025 को 11,50,795 ₹ प्राप्त हुए।इस प्रकार दो दिन की गणना कार्य में 32,70,795 ₹ मंदिर में प्राप्त। उपरोक्त राशि मंदिर के खाते में जमा कराई गई ।चांदी के छोटे छोटे आइटम 30 ग्राम,।विदेशी मुद्रा मेंयू एस ए – 15डॉलरनेपाल। – 1 रुपएअरब अमीरात – 10, 5 डॉलरकुवैत – 1 दिनार ओमान – 1 रियाल प्राप्त ।

========\

नपा की पीआईसी बैठक में 262 प्रकरणोे को मिली मंजुरी
मंदसौर। नगर पालिकाा परिषद की प्रोसीडेंट कोसिल की महत्वपूर्ण बैैठक कल गुरूवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नपा की पीआईसी सदस्यगण सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार, श्रीमति शांति दिनेश फरक्या, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, श्रीमती निर्मला चंदवानी एवं सीएमओ श्रीमतित अनिता चोकोटिया, नपा कार्यपालन यंत्री पीएस धारवेे सहित नपा की विभिन्न शाखाओ केे प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित थे। बैठक म कुल 262 प्रकरणो पीआईसी के मंजुरी प्रदान की गयी। बैठक में कार्यसुची एजेण्डे का वाचन नपा केे राजेन्द्र नीमा ने किया।

===============

साईबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल साक्षरता का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

मंदसौर। नगर के नूतन स्कूल, मन्दसौर में संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फाउण्डेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फाड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा जैन, प्रार्चाय एवं विशेष श्री देवोत्तम चोरे एवं अरुणादेय संस्था के श्री प्रवीण शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मॉ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में संस्था के ट्रेनर श्री आई.एच.मन्सुरी एवं श्री सुरेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा अतिथियो का पुष्प माला से स्वागत किया गया, कार्यक्रम के प्रारम्भ में मॉस्टर ट्रेनर श्री आई.एच. मन्सुरी द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फाड विषय पर उपस्थित छात्र छात्राओ को विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को विभिन्न आधुनिक तरीके से ठग सकते है। इसके लिये सर्तकता जरूरी है। डिजिटल सर्तकता रहेगी तो, कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुचा पायेगा। श्री प्रवीण शर्मा द्वारा उपस्थित जनो को साईबर फाड व सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट आदि के बारे में उदाहरण सहित रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी गई। वर्तमान समय में मोबाईल से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सत्य घटनाओ से उपस्थित जन को बताकर जागरूक रहने को कहा श्री सुरेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार का ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करना नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, सर्तकता ही बचाव है एवं डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानुन नहीं होता है। ऐसा कोई भी अधिकारी नही कर सकता है, जानकारी दी गई। संस्था के श्री राजेश जोशी एवं भरत रमनानी द्वारा उपस्थित जनो का रजीस्ट्रेशन किया गया एवं सर्तकता किट दी गई, जिसमे साईबर जागरूकता पेम्पलेट, बजट डायरी, पेन दिये गये। कार्यक्रम में विद्याथीर्यो द्वारा साईबर फॉड पर सवाल जबाव किये गये जिनका उपस्थित अतिथियो एवं संस्था के ट्रेनर द्वारा संतोषपूर्वक जबाव दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित छात्र छात्राओ को उपहार वितरित किये गये और नूतन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री अरूण जी द्वारा संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति एवं आईशर फाउण्डेशन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं कहा कि हमारे छात्र छात्राओ को साईबर फॉड सम्बन्धी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आपके द्वारा दी गई जो कि वर्तमान समय में बहुत उपयोगी साबित होगी।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}