सीतामऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रेकेट एक्सटॉर्शन के माध्यम से सायबर ठगी करने वाले आए गिरफ्त में

===========================
सीतामऊ मंदसौर पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट एक्स टार्शन के माध्यम से साइबर कि ठगी करने वाले गिरोह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए संपूर्ण भारत वर्ष समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेक्स रैकेट एक्स टार्शन के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर आम नागरिकों को अपने जाल में फंसा कर ठगी कर करोड़ों रुपए ऐंठने वाले अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में विगत डेढ़ माह में मंदसौर जिले के नागरिकों के नाम से फर्जी रूप से प्राप्त किए गए विभिन्न बैंकों के 28 बैंक अकाउंट में विगत डेढ़ माह में कुल 1करोड़ 45 लाख रुपए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठग द्वारा ब्लैकमेलिंग के माध्यम से राजस्थान के भरतपुर में आरोपियों द्वारा की गई राशि आहरित मंदसौर साइबर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मंदसौर जिले के लोगों के बैंक खातों से भरतपुर राजस्थान व मेवात हरियाणा के साइबर ठग द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा था करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन साइबर ठग के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में मचा रखा है कोहराम जिसके लिंक साइबर पुलिस द्वारा निकाली गई मंदसौर से वर्तमान परिवेश के में साइबर अपराधों में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही हैं साइबर ठाग द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में बैठकर भोले भाले आम नागरिकों को अपने जाल में फंसा कर विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा प्रभावित कर उनसे लाखों रुपए आसानी से ठगी करते हुए अनवरत चल रहे हैं एसपी अनुराग सुजानीय पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा ऐसे समस्त अपराधियों को चिन्हित कर धरपकड़ की कार्रवाई हेतु जिला साइबर प्रभारी को निर्देशित किया गया था जिला साइबर सेल टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऐसे ही प्रक्रणो पर अपनी विशेष दृष्टि रखते हुए कार्रवाई को संचालित कर तकनीकी माध्यमों से उक्त घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही थी इसी तारतम्य के दौरान जांच एक तथ्य उजागर हुआ की साइबर ठग द्वारा राजस्थान राज्य के भरतपुर से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है जिसके लिंक मंदसौर जिले से होकर जिले के बैंक खातों के माध्यम से संचालित हो रही है इस दौरान मंदसौर साइबर टीम द्वारा जिले में उक्त घटनाक्रम पर सतत निगरानी रखते हुए अपनी तकनीकी कार्रवाई को संचालित करते हुए थाना सीतामऊ पुलिस टीम के सहयोग से कुछ व्यक्तियों को चिन्हित किया गया तथा उनकी गतिविधियों पर सतत रूप से निगाह रखी गई इस दौरान फरियादी दशरथ पिता राधेश्याम भांभी निवासी महुआ स्थित ने जानकारी उपलब्ध कराई की उसके स्वयं के आधार कार्ड पैन कार्ड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक खाते को खुलवा कर उक्त बैंक खाते में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करवाया जा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के संज्ञान में आते ही त्वरित एवं कठोर कार्रवाई हेतु जिला प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया को निर्देशित किया गया जिनके द्वारा थाना सीतामऊ पुलिस से सहयोग प्राप्त कर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई की गई हरीश मालवीय एवं नरसिंह मालवीय द्वारा भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाए जा रहे थे एवं उन खातों में लाखों-करोड़ों का ट्रांजैक्शन करवाया जा रहा था फरियादी से संपूर्ण ब्यूरो प्राप्त करने के उपरांत यह जानकारी प्राप्त हुई की उसका एक बैंक खाता जो कि फर्जी रूप से खुलवाया गया था जिसमें लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हो रहा था जिसकी फरियादी को कोई जानकारी नहीं थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना क्षेत्र में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त आरोपियों की धरपकड़ साइबर टीम द्वारा थाना पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्त में लिया गया जिनसे प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि भरतपुर निवासी द्वारा चिन्हित आरोपियों से आम नागरिकों को लालच देकर उनसे अकाउंट खुलवाया जा रहा था जिसमें वहां बैठे हुए ठग के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष समेत अन्य देशों में भी न्यूड वीडियो कॉल सेक्स टार्शन के माध्यम से ब्लैक मेलिंग की जाती है आरोपियों द्वारा मंदसौर जिले के नागरिकों से फर्जी रूप से प्राप्त किए गए कुल 28 अकाउंट में विगत डेढ़ माह में 1 करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक राशि आहरित की गई जो कि ना केवल संपूर्ण भारतवर्ष के नागरिकों को ब्लैकमेल न्यूड वीडियो कॉल सेक्सटार्शन या अन्य किसी साइबर फ्राड के माध्यम से प्राप्त की गई है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धोखे से सेक्स टार्शन के माध्यम से ब्लैकमेलिंग कर उक्त राशि को उन खातों में जमा करवाया जाकर भरतपुर राजस्थान से पारित किया जा रहा था ऐसे अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है घटना में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं गिरफ्तार किए गए ।
आरोपी- लाला शाह उर्फ सद्दाम पिता सत्तार शाह मुसलमान उम्र 30 साल निवासी पानपुर थाना नाहरगढ़ हरीश पिता कुशाल मालवीय उम्र 30 साल निवासी महुआ थाना सीतामऊ नर्सिंह पिता गणेशराम मालवीय उम्र 24 साल निवासी महुआ थाना सीतामऊ
फरार आरोपी- जीवन पिता सुरेश पाटीदार निवासी सूंठी थाना नाहरगढ़ राहिल मुसलमान निवासी भरतपुर राजस्थान घटना में फरार चल रहे हैं ।
इसमें सराहनीय कार्य में निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी निरीक्षक शुभम व्यास उपनिरीक्षक प्रेम सिंह हटीला उप निरीक्षक आशीष शर्मा प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी प्रधान आरक्षक रमीज राजा प्रधान आरक्षक मुजफ्फरउद्दीन आरक्षक गिरीश आरक्षक मनीष बघेल साइबर सेल मंदसौर प्रधान आरक्षक जुजार लाल प्रधान आरक्षक शंभू लाल यादव आरक्षक विजय सिंह आरक्षक रणजीत सिंह आरक्षक मनीष धाकड़ आरक्षक जितेंद्र राठौर थाना सीतामऊ का विशेष सराहनीय योगदान रहा।