दस्तक अभियान अंतर्गत नपं सभापति श्री सोनगरा ने बच्चों को विटामिन की दवाई पिलाई

दस्तक अभियान अंतर्गत नपं सभापति श्री सोनगरा ने बच्चों को विटामिन की दवाई पिलाई
सीतामऊ ।मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान अंतर्गत सीतामऊ नगर परिषद सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा द्वारा नगर के वार्ड क्र. 05 और 06 क्षेत्र के सेंटर ग्वाला गली के पास आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज सहभागिता करी केन्द्र पर उपस्थित नन्हें बच्चों को अभियान अंतर्गत दवाईयां पिलाई गई है एवं विटामिन की दवाइयां दी की गई। इस अवसर पर श्री सोनगरा ने कहा कि मेरा आप सभी से भी आग्रह है कि सीतामऊ नगर के समस्त वार्डो आंगनवाड़ी केंद्र क्षेत्र में अभियान स्वरूप छोटे बच्चों को दवाइयां पिलाई जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार दवाईयां वितरण भी की जा रही है,आप सभी नगरवासी विटामिन दवाईयां अवश्य पिलाए। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति वार्ड पार्षद विवेक सोनगरा, सीतामऊ स्वास्थ्य विभाग एएनएम पुष्पा राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वय रीना ग्वाला, किरण सांखला, वार्ड क्षेत्र के मनीष माली, माताएं, बहनें नागरिकगण उपस्थित रहे।