रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
जड़वासा से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री होरी हनुमान जी तक निकाली पैदल यात्रा

ढोढर। पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जड़वासा मैं पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीणों द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री होरी हनुमान जी तक पैदल यात्रा निकाली गई पैदल यात्रा समस्त जड़वासा के ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई यात्रा प्रारंभ जड़वासा से डीजे के साथ भक्ति में मगन होते हुए नित्य नाचे जागते हुए पैदल यात्रा जिसमें गांव रणायरा में बाबा रामदेव भंडारे पर विश्राम कर। प्रसाद ग्रहण की इसके पश्चात वहां से प्रस्थान होते हुए मावता। पेट्रोल पंप के समीप बाबा रामदेव। जड़वासा कालका माता पुजारी सुरेश नाथ कालूनाथ भगत बबलू नाथ द्वारा मावता में राम रसोडे भंडारा चल रहा है फिर वहां पर भी। यात्रियों ने बाबा रामदेव के दर्शन किए एवं भंडारे की प्रसाद वितरण हुई वहां से प्रस्थान हुए पैदल होते हुए श्री होरी हनुमान बालाजी मंदिर पहुंचे जहां पर सभी यात्रियों ने बालाजी के दर्शन कर भोजन प्रसादी की गई।