
हम आधुनिक बन जाएं यह अच्छी बात है, लेकिन हमें नशे से दूर रहना चाहिए -यूट्यूबर मालवीय भाभी
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
आलोट में प्रतिभा सम्मान आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि यूट्यबर भाभी के मुख्य आतिथ्य में होकर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आधुनिक बन जाए यह अच्छी बात है लेकिन हमें नशे से दूर रहना चाहिए और यदि कोई नशा करता है तो उसे भी हमें रोकना टोकना चाहिए, क्योंकि यह बुराई है। यह विचार क्षेत्र की प्रसिद्ध यूट्यूबर मालवी भाभी ने रविवार को आलोट में पार्षद अमित चौधरी व्दारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
कार्यक्रम में वार्ड एक के रहवासी सीबीएससी के कक्षा 10 व 12 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पार्षद ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पार्षद अमित चौधरी ने की। अतिथियों का स्वागत सतीश गुप्ता, होकमसिंह आंजना, सुनील मांदलिया, सुरेश मांदलिया, अंतरसिंह आंजना, देवीलाल पोरवाल आदि ने किया। संचालन व आभार अथर्व चौधरी ने माना। उक्त जानकारी पार्षद अमित चौधरी द्वारा प्राप्त हुई।