रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन का 97 वाँ रक्तदान शिविर संपन्न, 26 युवाओं ने किया रक्तदान

रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन का 97 वाँ रक्तदान शिविर संपन्न, 26 युवाओं ने किया रक्तदान
मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था रक्तसेवा गौसेवा फाउंडेशन रजि. मध्यप्रदेश द्वारा लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे है उसी कड़ी में संस्था द्वारा 97 वाँ रक्तदान शिविर गांव रानाखेड़ा में लगाया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 50 युवाओं ने रक्त दान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया तथा 26 युवाओं रक्त दान किया।
शिविर में 21 युवाओं ने पहली बार रक्त दान किया।शिविर में सर्वप्रथम रक्त दान करने वाले रक्त वीर ग्राम पंचायत बिलांत्री के पूर्व सरपंच भंवर सिंह तंवर, सोहन सिंह ने रक्त दान कर शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर में श्री सुंदरकांड समिति रानाखेड़ा एवं अखिल भारतीय बागरी युवा संघ के मंदसौर जिला जिलाध्यक्ष श्याम बागरी रानाखेड़ा ने भी रक्त दान किया।
शिविर में संस्था रक्त सेवा गौ सेवा फाउंडेशन रजि मध्यप्रदेश के संस्थापक रक्तमित्र नागेश्वर मालवीय, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनोद परिहार, सदस्य रामनारायण मालवीय (एक्स. आर्मी), रामसुख यादव, लाइफ सुरक्षा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ (राज.) के ऑनर राकेश पाटीदार व हॉस्पिटल ब्लड बैंक की पूरी टीम उपस्थित रहे।
रक्त संग्रहण लाइफ सुरक्षा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ (राज.) द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी शिविर के मुख्य आयोजन कर्ता रक्त वीर प्रकाश पाटीदार निवासी रानाखेड़ा द्वारा दी गई।