मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 03 अगस्त 2025 रविवार

निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक किया दोगुना, ईआरओ और एईआरओ को भी मिलेगा मानदेय

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि शुद्ध मतदाता सूचियां लोकतंत्र की नींव हैं। मतदाता सूची तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ईआरओ, एईआरओ बीएलओ पर्यवेक्षक और बीएलओ निभाते हैं। इनकी मेहनत से ही सटीक और पारदर्शी मतदाता सूचियां तैयार होती हैं। बीएलओ की वार्षिक पारिश्रमिक राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया गया है, जबकि मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी गई है। बीएलओ पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक 12000 रुपये से बढ़ाकर 18000 रुपये किया गया है।

इसके अलावा ईआरओ को अब 30000 रुपये और एईआरआ को 25000 रुपये का मानदेय मिलेगा। इससे पहले इन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाता था। आयोग ने बिहार में शुरू होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के लिए बीएलओ को अतिरिक्त 6000 रुपये के विशेष प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार यह निर्णय उन चुनाव कर्मियों की प्रतिबद्धता को सम्मानित करता है, जो क्षेत्रीय स्तर पर सटीक मतदाता सूचियां बनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं। आयोग का यह कदम उनके कार्य का उचित सम्मान और प्रोत्साहन सुनिश्चित करेगा।

======

किसान सम्मन निधि की 20वी किस्त का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न रतलाम जिले के 177820 किसानों को राशि 35 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपए का लाभ प्राप्त

आज 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वी किस्त का वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी समिति रतलाम सहित ग्राम पंचायत/मंडी/कृषि विज्ञान केन्द्रों/एफ.पी.ओ. केन्द्रों/प्राथमिक कृषि ऋण समितियों मे देखा गया। जिसमें देश के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड रुपए का वितरण वाराणसी से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एक नई केंद्रीय योजना है जो देश के सभी भू-धारकों वाले किसानों के परिवारों को कृषि और संबद्धित गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरत के लिए विभिन्न की खरीद के लिए अपनी वित्तीय जरूरतो को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इसके तहत किसानों को साल भर में 6000 रूपए दिए जाते हैं।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही भू-धारक किसानों को हर 4 महीने में 2000 रूपए की तीन किस्तों में कुल 6000 रूपए की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। योजना में अभी तक 19 किस्तों का लाभ प्रदान किया जा चुका है। आज प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी उत्तर प्रदेश से 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। जिसमें रतलाम जिले के योजना अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राही 177820 किसानों को राशि 35 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपए का लाभ प्राप्त हुआ। तहसील रतलाम शहर 13541, रतलाम ग्रामीण 31992, जावरा 30152, पिपलोदा 27995, आलोट 19404, ताल 20641, बाजना 9468, सैलाना 15743, रावटी 8884 किसान तहसीलवार लाभान्वित हुए।

कृषि उपज मंडी समिति रतलाम द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु किसान पुरस्कार का ड्रॉ निकाला गया। जिसमें श्री चैन सिंह/भारतीसिंह रैन पोस्ट बिलपांक को प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, श्री पप्पू/गोडीराम कोलीखुर्द को द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए, श्री ओंकारलाल/ बप्पालाल मांगरोल को द्वितीय पुरस्कार 15000 रूपए, श्री अशोक मीणा/ बद्रीलाल खजूरनाला को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री शंकर लाल/गोविंद मांगरोल को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री दशरथ/राम सिंह इटावा माताजी को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री देवीलाल/पुनाजी धराड़ को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए, श्री राजेश/देवराम मथुरी को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए, श्री शंकर लाल/गोविंद मांगरोल को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रुपए, श्री राजेश/पूनम चंद गचूर को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए प्रदान किए गए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम शाह  श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री भानु प्रसाद, मनोज जैन, किसान नेता श्री राजेश पुरोहित, श्री समर्थ पाटीदार, श्री संदीप पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल भाना, मंडी सचिव श्री एमएस मुनिया, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, श्री राजेंद्र व्यास, श्री गजेन्द्र मेहता, श्री पंकज मावर आदि समस्त मंडी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे।

=======

अऋणी कृषकों के लिये खरीफ 2025 मे फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि बढकर 14 अगस्त ऋणी कृषकों के लिये अंतिम तिथि बढकर 30 अगस्त हुई

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसलों हेतु अऋणी किसानों के लिये फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है जबकि ऋणी किसानों के लिये फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 30 अगस्त 2025 हो गई है। जिन कृषकों ने बैंको से के.सीसी. लिया है उनका बीमा बैंक द्वारा किया जाता है, किसी कारण से बैंक द्वारा बीमा नहीं किया गया है तो वह कृषक बैंक में संपर्क कर फसल बीमा कराए। अऋणी कृषक ऐसे करवाए फसल बीमा अऋणी व जिन कृषकों की केसीसी कालातीत (डिफॉल्टर) है। वे कृषक अऋणी में फसल बीमा करवा सकते हे, अऋणी कृषक का फसल बीमा से वंचित है वह कृषक अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जैसे सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक और जन सेवा केंद्र सीएससी एमपी ऑनलाईन पर जाकर फसल बीमा कराए। जिससे फसल नुकसानी के समय अऋणी कृषकों को भी फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकें।

फसल बीमा कराने हेतु एग्रीस्टेक कृषक आई. डी. अनिवार्य है, आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े हुआ), जमीन सिकमी (बटाई पर) होने पर इसका शपथ पत्र, भू- अधिकार ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण/पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र (स्व प्रमाणित)/पटवारी या पंचायत सचिव से प्राप्त, दस्तावेज आवश्यक है।

रतलाम जिले के लिए खरीफ हेतु निर्धारित बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम के साथ ( खरीफ सीजन हेतु सोयाबीन की 1040/- रूपये प्रति हेक्टेयर, मक्का 800/- रूपये प्रति हेक्टेयर एवं कपास फसल की  बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम 3150/- रूपये ) जमा कर फसल बीमा कराए।कृषकों को सलाह दी जाती है कि खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करायें ताकि प्रतिकूल मौसम के कारण फसल नुकसान या उपज में कमी होने पर फसल बीमा योजना के तहत फसल नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके।

==========

सफलता की कहानी किसान सम्मान निधि की 20 वी किस्त प्राप्त कर राधेश्याम धाकड ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रतलाम जिला निवासी श्री राधेश्याम धाकड ने किसान सम्मान निधि की 20वी किस्त प्राप्त कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए बताया कि किसान सम्मान निधि प्राप्त कर खेती के लिए खाद, बीज और दवाईयों को समय पर खरीद पा रहे है जिससे उन्हे खेती में अच्छी सहायता मिल रही है। किस्त समय पर मिलने से खाद, बीज का उपयोग समय से कर पा रहा हूं।

============

सफलता की कहानी किसान सम्मान निधि प्राप्त कर दिनेश परमार ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

किसान सम्मान निधि प्राप्त हितग्राही रतलाम जिला निवासी श्री दिनेश परमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे है। किस्त का उपयोग खाद, बीज और दवाईयों मे कर रहे जिससे खेती में अच्छी सहायता मिल रही है। किस्त मिलने से किसान समय-समय पर खाद , बीज का उपयोग कर पा रहे है जिससे किसानो को सफलता मिल रही है। इस योजना के लिए मै प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यावाद देता हूं।

===============

नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय 3 अगस्त को रतलाम जिले के दौरे पर

नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कल 3 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे जावरा आगमन कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2:30 बजे विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के निवास पर जाएंगे, दोपहर 3:00 बजे जावरा से प्रस्थान कर ताल के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5:00 बजे आलोट के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 6ः30 बजे आलोट से इंदौर के लिए प्रस्थान करेगे।

========

गीत संगीत संध्या में श्रोताओं संग झुमें महापौर पर्वत के स्वरों में गुंजायमान हुआ गुलाब चक्कर जनता की आह कभी अलविदा ना कहना – प्रहलाद पटेल

रतलाम नगर की विशेष पहचान बना गुलाब चक्कर जहाँ सुबह योग, शाम होतें ही संगीतमय स्वर लहरों का आनंद आमजन ले पा रहें हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों से नगर की सांस्कृतिक संगीत जगत की संस्थाओं के सहयोग से अनवरत गीत संगीत आयोजन किए जा रहें हैं। इसी श्रृंखला में जानेमाने गीत संगीत जगत के युवा साथी पर्वत सिंह राठौर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा समा बांध दिया। विशेष तौर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने जनता के आग्रह पर कभी अलविदा ना कहना गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं के बीच नृत्य करते देख जनसेवक के रूप में सराहना की ऐसे व्यक्तित्व जो हरसंभव आमजन के साथ खड़े हैं।

संयोजक पर्वत सिंह राठौर, सहसंयोजक योगगुरु विशाल कुमार वर्मा द्वारा श्रेष्ठ समाज प्रमुखों योग सेवकों व पत्रकार रमेश सोनी का सम्मान शाल, श्रीफल, पुष्पमालाओ से की गई। श्रोताओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। कलाकारों में ज्योति चौधरी, राजेश शर्मा, देवेंद्र सिंह तोमर, विशाल कुमार वर्मा, अल्फिया खान, अन्य गायको के साथ श्रोताओं को भी गाने का अवसर मिला संचालन नरेंद्र त्रिवेंद्र व आभार विशाल कुमार वर्मा ने किया।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}