केवीके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

केवीके पर पीएम किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का प्रसारण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 करोड़ 70 लाख किसानों के बैंक खातों में लगभग 20,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य विजयशंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि अजय गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, और मंडल अध्यक्ष पशुपतिनाथ अग्रहरि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि विजयशंकर यादव ने उपस्थित किसानों का धन्यवाद करते हुए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। दिनेश सिंह ने किसानों को फसल बीमा और पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर ‘प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन’ और ‘इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू’ योजना के तहत कृषि यंत्र और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। डाढाडीह फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक विजयपाल सिंह और ग्रामीण उद्यमी रामनेवास को 24 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, बैजनाथ यादव, श्रीराम, और हरिराम को रोटावेटर कृषि यंत्र के लिए 42,000 रुपये की अनुदान राशि और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, सस्य विज्ञान विशेषज्ञ अवनीश कुमार सिंह, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ. विवेक प्रताप सिंह, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह, और शुभम पांडे उपस्थित रहे।