विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा: मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित

विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा: मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग पर कार्यवाही 4 अगस्त तक स्थगित
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवां दिन कांग्रेस के विरोध और जमकर हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्षी विधायकों ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के भीतर और बाहर जोरदार नारेबाजी की।हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। अंततः दोपहर करीब 1:30 बजे सदन की कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मंत्री के आते ही भड़की कांग्रेस, लगे नारे-:
जैसे ही सदन में मंत्री विजय शाह विभागीय प्रश्नों के उत्तर देने पहुंचे, कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो उठे। “विजय शाह इस्तीफा दो” के नारे लगाते हुए विपक्ष ने शाह की उपस्थिति पर आपत्ति जताई और उन्हें सदन से बाहर भेजने की मांग की।
बार-बार रुकी सदन की कार्यवाही-:
हंगामे के चलते कार्यवाही पहले 10 मिनट और फिर दोपहर 1 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक शांत नहीं हुए और विधानसभा परिसर में भी नारेबाजी करते रहे।
उमंग सिंघार ने फिर उठाया मुद्दा, सत्ता पक्ष से तीखी बहस-:
जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजय शाह का मुद्दा दोबारा उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान समर्थक भाषा बोलने का आरोप लगाया। इससे सदन का माहौल और गरमा गया।
स्पीकर ने शुरू कराई ध्यानाकर्षण चर्चा, विपक्ष ने किया विरोध-:
हंगामे के बीच अध्यक्ष ने किसी तरह ध्यानाकर्षण प्रस्तावों की प्रक्रिया शुरू करवाई। भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मालथोन क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों का मामला उठाया, लेकिन विपक्ष ने लगातार मंत्री शाह के मुद्दे पर चर्चा की मांग की।