समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 अगस्त 2025 शनिवार

/////////////////////////////////
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जिला अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया

कलेक्टर ने माताओं और परिजनों को किया जागरूक
मंदसौर 1 अगस्त 25 / कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिला चिकित्सालय मंदसौर में एक कार्यशाला के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया। यह सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
कलेक्टर ने माताओं और परिजनों को किया जागरूक
कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने प्रसूता महिलाओं और उनके परिजनों से सीधी बातचीत की और स्तनपान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जन्म के बाद 6 महीने तक शिशु के लिए मां का दूध ही सबसे अच्छा और संपूर्ण आहार होता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि 6 महीने पूरे होने के बाद ही बच्चों को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना शुरू करें। इसके अलावा, कलेक्टर ने बच्चों के पूर्ण टीकाकरण को भी सुनिश्चित करने की बात कही ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहें। भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि इस सप्ताह का आयोजन स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और सही जानकारी फैलाने के लिए किया गया है। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषण से निपटने के लिए मंदसौर के 20-बेड वाले NRC (पोषण पुनर्वास केंद्र) को बढ़ाकर 50 बेड करने के निर्देश दिए हैं।
लघु नाटिका के माध्यम से डॉ. प्रियांशी जैन और नर्सिंग स्टाफ ने स्तनपान से जुड़ी गलतफहमियों को दूर किया और महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ शशी गांधी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता पाटीदार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कारपेंटर और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
===========
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मंदसौर से दो नवीन शव वाहनों को हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया
शव परिवहन के लिए अब कोई शुल्क नहीं लगेगा
मंदसौर 1 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने जिला चिकित्सालय मंदसौर से दो नवीन शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिले को दो अत्याधुनिक शव वाहन दिए गए हैं। अब जिले में शव परिवहन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। ये दोनों शव वाहन जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, जैसे जिला चिकित्सालय और अन्य अस्पतालों में, किसी मरीज की मृत्यु होने पर उनके पार्थिव शरीर को उनके घर या श्मशान घाट तक सम्मानपूर्वक और निःशुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा, “यह जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह सेवा उन परिवारों के लिए बहुत मददगार होगी। जिन्हें दुःख की घड़ी में शव परिवहन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था।” उन्होंने यह भी बताया कि यह सुविधा मध्य प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और मंदसौर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। यह नई सेवा जिला चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दिवंगत हुए रोगियों या दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बी. एल. रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री निलेश गर्ग, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, पत्रकार मौजूद थे।
============
जिले में दस्तक अभियान का सघन निरीक्षण: गंभीर गर्भवती महिलाओं को मिली विशेष देखभाल
मंदसौर 1 अगस्त 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में चल रहे दस्तक अभियान के तहत जिला सीपीएचसी सलाहकार डॉ. प्रियांशी जैन (I/cDHO 2) और डॉ. वैभव गुप्ता ने मल्हारगढ़ ब्लॉक के ग्राम कनघटी का दौरा किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य दस्तक अभियान के क्रियान्वयन का जायजा लेना और विशेष रूप से दो गंभीर गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से परामर्श प्रदान करना था।
निरीक्षण के दौरान, डॉ. जैन और डॉ. गुप्ता ने मधु माला महेश गायरी (उम्र 26 वर्ष) और रेशमा अनिल किर (उम्र 20 वर्ष) नामक दो गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों महिलाओं को गहन काउंसलिंग प्रदान की गई, जिसमें उन्हें पोषण आहार के महत्व और सेवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, उन्हें प्रसव एवं प्रसव पश्चात शिशु की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह भी दी गई, ताकि वे एक स्वस्थ प्रसव और शिशु के बेहतर भविष्य के लिए तैयार रह सकें।
दोनों ही महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर कम पाया गया था (मधु माला का 7.9 और रेशमा का 7.6)। रेशमा अनिल किर का पूर्व में LACS (Lower Abdominal Cesarean Section) भी हो चुका है, जो उनकी स्थिति को और अधिक संवेदनशील बनाता है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि दोनों ही महिलाओं को पहले ही आयरन सुक्रोज दिया जा चुका है और वर्तमान में वे स्वस्थ हैं तथा उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
यह दौरा जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत स्वास्थ्य अधिकारी सीधे समुदाय तक पहुंचकर जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा सहायता और जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
=============
ग्राम गुराडियादेदा में भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 13 अगस्त तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 1 अगस्त 25/ मंदसौर तहसीलदार ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग मध्यप्रदेश द्वारा ग्राम गुराडियादेदा स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1117/2 रकबा 2.450 हेक्टेयर मे से रकबा 2.450 हेक्टेयर मद औद्योगिक प्रयोजन क्लास्टर, मध्यम उद्योग की स्थापना हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। सूक्ष्म लघु एवं उद्यम विभाग मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रयोजन क्लास्टर, मध्यम उद्योग की स्थापना के लिए आपत्ति/ अभिमत 13 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत कर सकता है।
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीएलसी चरण विद्यार्थी 3 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
8 अगस्त को होगा सीट आवंटन
मंदसौर 1 अगस्त 25/ उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीएलसी चरण के लिए समय सारणी जारी की है।
जारी समय सारणी के अनुसार, सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर कक्षाओं में मेजर माइनर विषयों में और मेजर एवं माइनर विषय के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी, 3 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 4 अगस्त तक होगा। मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दिनांक, स्थान एवं समय की सूचना 5 अगस्त को दी जाएगी। मेजर माइनर के अलावा अन्य विषयों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के साक्षात्कार एवं पोर्टल पर पात्रता की प्रविष्टि 6 से 7 अगस्त तक होगी।
विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में सीट का आवंटन 8 अगस्त को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 8 से 14 अगस्त तक किया जा सकेगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि तक प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा और प्रवेश शुल्क का भुगतान न होने की अवस्था में प्रवेश मान्य नहीं माना जाएगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के लिए प्रवेश के लिए यह अन्तिम चरण होगा।
===========
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए द्वितीय अतिरिक्त चरण
4 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन पंजीयन
मंदसौर 1 अगस्त 25/ उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये एनसीटीई पाठयक्रम संचालित करने वाले शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए द्वितीय अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी की है।
जारी समय सारणी के अनुसार, एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश में लिए विद्यार्थी 4 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन/आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 6 अगस्त तक होगा। मेरिट सूची का प्रकाशन 7 अगस्त को होगा। विद्यार्थियों के लिए 8 अगस्त को सीट आवंटन जारी किया जाएगा। आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेजों, टीसी माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए विद्यार्थियों को उपस्थित होकर 8 से 13 अगस्त तक लिंक इनिशिएट कराना होगा। विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 8 से 14 अगस्त तक करना होगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। प्रवेश शुल्क का भुगतान किए गए आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए यह अन्तिम चरण होगा।
==============
राज्य स्तर पर मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लाँच
मंदसौर 1 अगस्त 25/ प्रमुख सचिव, राजस्व श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में संचालित भूलेख पोर्टल का वर्जन-1 (वेब जीआईएस 1.0) संचालित किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता को बढ़ाते हुए अब वेब जीआईएस 2.0 लांच किया गया है। नये पोर्टल URL : https://webgis2.mpbhulekh.gov.in पर लांच किया गया है।
एमपी भूलेख पोर्टल राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी भूमि से संबंधित दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिये विकसित किया गया है। आयुक्त राजस्व श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व विभाग ने नवीन पोर्टल 2.0 को पहले नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया था। इसके सफल संचालन के बाद 30 जुलाई, 2025 से राज्य स्तर पर लागू किया गया है।
भूलेख के नये वर्जन के आने से नागरिकों को कम समय में अधिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। वेब जीआईएस 2.0 में वेब पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है। अब नागरिक खसरे की प्रमाणित प्रतिलिपि व्हाट्स ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। नवीन पोर्टल में ओटीपी आधारित ई-केवाईसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। नवीन भूलेख पोर्टल पर नागरिक एक ही आवेदन द्वारा अनेक भू-अभिलेखों का चयन कर इन अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त कर सकेंगे। राजस्व आयुक्त ने बताया कि वेब जीआईएस 1.0 की मौजूदा कार्य-क्षमता में सुधार के लिये नवीन वर्जन में पुराने सर्वर/स्टोरेज को प्रतिस्थापित कर नवीन तकनीकी सर्वर्स स्थापित किये गये हैं इससे जनता की समस्या का त्वरित निराकरण हो सकेगा।
====
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अब 14 अगस्त तक होगा अतिरिक्त सीएलसी चरण
मंदसौर 1 अगस्त 25/ उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये अतिरिक्त सी.एल.सी चरण की तिथि में वृद्धि की है। अब 14 अगस्त तक अतिरिक्त सीएलसी चरण जारी रहेगा, पूर्व में यह तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी 2 अगस्त को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त वितरित करेंगे
मंदसौर 1 अगस्त 25/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि 2 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण किया जाएगा। इस दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम वाराणसी उत्तरप्रदेश में होगा। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने जिले/विकासखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करें।
=============
प्रियदर्शन संस्था द्वारा सेवानिवृत्ती पर शिक्षक श्री गौड़ का किया शिक्षा सम्मान
मंदसौर। सेवानिवृत्त सम्मान समारोह ग्राम पिपलिया कराडिया में आयोजित किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति शिक्षक सुभाषचन्द्र गौड़ के सम्मान समारोह में आसपास वरिष्ठ शिक्षक, बच्चों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया समझ में प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था द्वारा श्री गौड़ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा जीवन में उत्कृष्ट कार्य किये गये, जो प्रशंसनीय होकर सराहनीय है। आपके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में एक नई पहचान कायम की गई। सेवा अवधी में आपके इस समर्पण और कठिन परिश्रम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है शिक्षा के दौत्र में 24 वर्ष का गौरवमयी व सफलता पुर्वक सेवा कार्य पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर बधाई दी। श्री गौड़ के द्वारा पढ़ाए गये छात्र आज सेना में देश सेवा कर रहें ह। श्री गा्ैड़ का उत्कृष्ट सम्मान पत्र संस्था अध्यक्ष दिनेश सौलंकी, भाजपा के मंडल महामंत्री जयंन्तिलाल गुप्ता,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीलाल पाटीदार, भोपाल सिंह सिसौदिया एवं विवेक पाटीदार द्वारा दिया गया, साथ ही जनपद सदस्य डॉ. लालचन्द्र गुर्जर, सहायक सचिव संजय सेठिया एवं शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं आसपास के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
=========
दिव्यांग बच्चें को ₹6000 की लर्निंग किट वितरित
महाविद्यालय में बी.सी.ए. व बीबीए हेतु प्रवेष प्रारंभ
मन्दसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने जानकारी देते हुऐ बताया कि महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेष जी चंदवानी के अथक प्रयास से महाविद्यालय में सत्र 2025-26 में बीबीए एवं बीसीए के नवीन प्रवेष प्रारंभ हो चुके है।
डॉ. दुबे ने आगे जानकारी देते हुऐं बताया कि बीसीए एवं बीबीए में प्रवेष प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दिनांक 02 अगस्त से 05 अगस्त 2025 तक डीटीई एमपी आनलाईन पोर्टल पर पंजीयन करवाने के पश्चात महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। विद्यार्थी प्रवेष सम्बंधी किसी भी समस्या हेतु महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग एवं प्रबंध विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
महाविद्यालय में यूनिफार्म पहनकर एवं परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य
मन्दसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने जानकारी देते हुऐ बताया कि महाविद्यालय में प्रवेषित समस्त नियमित विद्यार्थियों हेतु दिनांक 01 जुलाई 2025 से महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किया गया है। विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में प्रवेष के समय महाविद्यालय द्वारा निर्धारित यूनिफार्म पहनकर एवं गले में परिचय पत्र लगाकर आयें।
छात्रों के लिये स्लेटी कलर की पैंट व सफेद रंग की शर्ट तथा छात्राओं के लिये स्लेटी रंग की सलवार तथा सफेद रंग की कुर्ती, स्लेटी रंग का दुपट्टा निर्धारित है। परिचय पत्र पर महाविद्यालय के वाग्देवी कक्ष में 11.00-2.00 बजे तक प्राक्टोरियल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर उनके हस्ताक्षर व सील लगवा लें।
प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने आगे बताया कि पूर्व में यह तिथि 01 अगस्त निर्धारित की गई थी। परंतु कतिपय जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्रहित में इस तिथि को परिवर्तित करने हेतु कहा गया। अब 04 अगस्त से निर्धारित यूनिफार्म एवं परिचय पत्र के साथ अनिवार्यतः महाविद्यालय में प्रवेष करें। समस्त माननीयों से निवेदन है कि प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय की व्यवस्था मं सहयोग करंे।
============
योग ऋषि स्वामी रामदेवजी के विश्व स्तरीय योग चैलेंज में दूसरी बार विजेता बने योग गुरू बंशीलाल टांकमंदसौर । योग ऋषि स्वामी रामदेवजी द्वारा 31 जुलाई को इंडिया टीवी पर दिये गये पॉवर योगा चैलेंज (स्पर्धा) में 83 वर्षीय पतंजलि योग गुरू बंशीलाल टांक को विजेता घोषित किया गया है। इंडिया टीवी में पार्श्वदण्ड का चैलेंज दिया गया था जिसे सफलता पूर्वक प्रदर्शित करने पर श्री टांक को विजयी घोषित किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 19 नवम्बर 2025 को भी टांक विश्व स्तरीय योग स्पर्धा में विजेता और इसके पूर्व 2 स्पर्धाओं में चयनित 6 योगियों में भी स्थान पाया है।
भाजपा के शासन में अंग्रेजों की तरह बर्ताव कर रहे हैं अफसर
बंसल ने उठाया मुद्दा
मंदसौर। देश भले ही आजाद हो गया है लेकिन अभी भी अफसरशाही पर पूरी तरह से अंग्रेजियत मानसिकता हावी है। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भावसार को प्रशासन द्वारा नोटिस देना और 1 लाख रु. का बॉन्ड भरवाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
ये विचार पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए यदि कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता कोई आवाज उठाता है तो उसे इस तरह से दबाना उस पर कार्यवाही करना और वह भी उस कार्यकर्ता पर जो हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। मंदसौर से लेकर भोपाल और दिल्ली तक में इसी विचारधारा की सरकार है फिर भी ये अफसरशाही हिंदुओं के ही दमन पर आमादा है।
श्री बंसल ने कहा कि मनीष भावसार ने भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी का मार्ग पूर्ववत रखने की मांग ही तो की है कोई ऐसा गुनाह नहीं कर दिया कि उनके खिलाफ ऐसी सख्त कार्यवाही की जाए या करवाई जाए। यदि इसी तरह सामाजिक कार्यकर्ताओं पर कार्यवाहियां होती रही तो क्या भविष्य में कोई भी व्यक्ति या कार्यकर्ता उचित आवाज उठाने का भी हकदार नहीं रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अंग्रेजी शासन जैसी क्रूर मानसिकता रखते हैं यह अत्यंत ही निंदनीय है।
श्री बंसल ने जनप्रतिनिधियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और प्रशासन को भी आगाह किया है कि इस तरह की दमनात्मक कार्यवाही से बाज आए अन्यथा एक बड़ा जनआंदोलन मंदसौर में खड़ा हो जाएगा। उन्होंने यह भी मांग की है कि भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी पूरी तरह से पूर्ववत मार्ग से निकलनी चाहिए और जो कार्यवाही मनीष भावसार के ऊपर की गई है वह वापस ली जाए।
खानपुरा की जिस नवनिर्मित पुलिया को लेकर प्रशासन अड़ंगे लगा रहा है इससे यह भी साफ होता है कि निर्माण कार्यों में घटिया मटेरियल और भ्रष्टाचार को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन स्वीकार कर रहा है। मानो अधिकारियों को यह मालूम है की नई पुलिया के निर्माण में जिस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है उससे वह निश्चित ही कमजोर बनी है और सवारी यदि उस पुलिया पर से निकलेगी तो कोई हादसा हो सकता है यह प्रशासन की भ्रष्टाचार को लेकर एक तरह से स्वीकारोक्ति है।
भाजपा के शासन में अंग्रेजों की तरह बर्ताव कर रहे हैं अफसर
बंसल ने उठाया मुद्दा
मंदसौर। देश भले ही आजाद हो गया है लेकिन अभी भी अफसरशाही पर पूरी तरह से अंग्रेजियत मानसिकता हावी है। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष भावसार को प्रशासन द्वारा नोटिस देना और 1 लाख रु. का बॉन्ड भरवाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
ये विचार पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए यदि कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता कोई आवाज उठाता है तो उसे इस तरह से दबाना उस पर कार्यवाही करना और वह भी उस कार्यकर्ता पर जो हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। मंदसौर से लेकर भोपाल और दिल्ली तक में इसी विचारधारा की सरकार है फिर भी ये अफसरशाही हिंदुओं के ही दमन पर आमादा है।
श्री बंसल ने कहा कि मनीष भावसार ने भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी का मार्ग पूर्ववत रखने की मांग ही तो की है कोई ऐसा गुनाह नहीं कर दिया कि उनके खिलाफ ऐसी सख्त कार्यवाही की जाए या करवाई जाए। यदि इसी तरह सामाजिक कार्यकर्ताओं पर कार्यवाहियां होती रही तो क्या भविष्य में कोई भी व्यक्ति या कार्यकर्ता उचित आवाज उठाने का भी हकदार नहीं रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अंग्रेजी शासन जैसी क्रूर मानसिकता रखते हैं यह अत्यंत ही निंदनीय है।
श्री बंसल ने जनप्रतिनिधियों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और प्रशासन को भी आगाह किया है कि इस तरह की दमनात्मक कार्यवाही से बाज आए अन्यथा एक बड़ा जनआंदोलन मंदसौर में खड़ा हो जाएगा। उन्होंने यह भी मांग की है कि भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी पूरी तरह से पूर्ववत मार्ग से निकलनी चाहिए और जो कार्यवाही मनीष भावसार के ऊपर की गई है वह वापस ली जाए।
खानपुरा की जिस नवनिर्मित पुलिया को लेकर प्रशासन अड़ंगे लगा रहा है इससे यह भी साफ होता है कि निर्माण कार्यों में घटिया मटेरियल और भ्रष्टाचार को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन स्वीकार कर रहा है। मानो अधिकारियों को यह मालूम है की नई पुलिया के निर्माण में जिस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है उससे वह निश्चित ही कमजोर बनी है और सवारी यदि उस पुलिया पर से निकलेगी तो कोई हादसा हो सकता है यह प्रशासन की भ्रष्टाचार को लेकर एक तरह से स्वीकारोक्ति है।