नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 अगस्त 2025 शनिवार

///////////////////////////////////

कलेक्‍टर ने मजिरिया में किया आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

नीमच 01 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा जनपद के ग्राम मजिरिया में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रं. एक एवं दो का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्‍चों की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण, नाश्‍ता व भोजन वितरण का जायजा लिया। उन्‍होने बच्‍चों से आंगनवाड़ी केंद्र में नियमित आने, नाश्‍ता व भोजन वितरण एवं गुणवत्‍ता के बारे में पूछा। कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी के बच्‍चों के टीकाकरण की भी जानकारी ली। इन केंद्रो में दर्ज बच्‍चों की तुलना में अच्‍छी उपस्थिति पाई गई। कलेक्‍टर ने मजिनिया क्र.1, आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता द्वारा बच्‍चों को केंद्र में करवाई जा रही बाल सुलभ गतिविधियों की सराहना भी की।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पंचायत सचिव को आंगनवाड़ी केंद्र भवन में पर्याप्‍त लाईट लगवाने, स्‍कूल परिसर की साफ-सफाई व घास की साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने क्षतिग्रस्‍त अतिरिक्‍त कक्ष एवं अनुपायोगी कीचन शेड को डिस्‍मेंटल करवाकर वहॉं नया अतिरिक्‍त शाला कक्ष निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी में उपस्थित शाला जाने योग्‍य दो बालिकाओं को स्‍कूल में नियमित रूप से भेजकर, अध्‍यापन करवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

======

अमान‍क खाद्य तेल संग्रहण एवं विक्रय कारोबारी पर दो लाख रूपये का जुर्माना

नीमच 01 अगस्‍त 2025, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, के तहत अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने एक प्रकरण में खाद्य पदार्थ सोयाबीन तेल अवमानक संग्रहित कर विक्रय करनें पर एक कारोबारी पर दो लाख रूपये का जुर्माना आरोपित किया है।

एडीएम द्वारा उक्त प्रकरण में एक अगस्‍त को पारित आदेशानुसार आरोपी श्री प्रदीप नामदेव पिता रमेशचन्द्र नामदेव, फर्म माँ आई जी मिष्ठान कारगील चौराहा मनासा म.प्र. पर 2 लाख रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई है।

=============

सभी पशुपालक उन्‍नत नस्‍ल का पशुपालन कर दुग्‍ध उत्‍पादन दो गुना करें-श्री चंद्रा

दुग्‍ध समृद्धि अभियान के तहत चंद्रपुरा की चौपाल पर पशुपालकों और ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर

नीमच 01 अगस्‍त 2025, जिले के सभी पशुपालक, उन्‍नत नस्‍ल का पशुपालन कर, दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाए। पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए पशुपालन विभाग की कृत्रिम गर्भाधान योजना एवं सेक्‍स सार्टेड सिमन, योजना का लाभ लेकर, अपने पशुओं में नस्‍ल सुधार करें। सभी पशुपालक अपने के.सी.सी. बनवाए और ब्‍याज मुक्‍त ऋण प्राप्‍त कर दुधारू पशुओं की संख्‍या बढ़ाए। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को रामपुरा तहसील के गांव चंद्रपुरा की चौपाल पर दुग्‍ध समृद्धि अभियान नीमच के तहत आयोजित चौपाल पर पशुपालकों, किसानों और ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में बंद दुग्‍ध समिति को पुन: क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्‍होने ग्रामीणों की मांग पर सावरी नदी पर श्रृंखलाबद्ध स्‍टापडेट निर्माण बनवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने गांधीसागर से रामपुरा उदवहन सिंचाई योजना में छूटे 15 गांवों को भी शामिल करने के लिए शासन स्‍तर पर प्रयास करने की बात कही।

कलेक्‍टर ने ए.वी.एफ.ओ. को निर्देश दिए, कि वे शनिवार को गांव में उपस्थित रहकर, पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए सेक्‍स सार्टेड सिमन एवं कृत्रिम गर्भाधान के लिए शिविर लगाए और ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर उनके आवेदन तैयार करवाएं। कार्यक्रम में डॉ.राजेश पाटीदार ने विभागीय योजनाओं और पशुओं में नस्‍ल सुधार के उपाय तथा उन्‍न नस्‍ल के पशुपालन के बारे में विस्‍तार से बताया। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

==========

नवोदय विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम

85 प्रतिशत से अधिक लाने पर विशेष ध्‍यान दें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में नवोदय रामपुरा की प्रबंधन समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 01 अगस्‍त 2025, पीएमश्री नवोदय विद्यालय की सभी कक्षाओं में सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत से अधिक लाने का विशेष प्रयास किया जावे। विद्यार्थियों के मासिक टेस्‍ट व त्रैमासिक टेस्‍ट के परिणामों की समय-समय पर समीक्षा कर, परीक्षा परिणाम में सुधार के विशेष प्रयास किए जाए। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नवोदय विद्यालय रामपुरा में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में एसडीएम श्री पवन बारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, पालकों के प्रतिनिधि एवं विद्यालयीन स्‍टाफ उपस्थित था।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रामपुरा के नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों के नव स्‍थापित कम्‍प्‍युटर लैब का फीता काटकर शुभांरभ किया और लैब में उपलब्‍ध कम्‍प्‍यूटर सेट, विद्यार्थियों की कम्‍प्‍यूटर शिक्षा की व्‍यवस्‍था के बारे में जानकारी ली।

बैठक में विद्यालय में स्‍थापित सौलर पैनल को प्रारंभ करवाकर, विद्युत आपूर्ति शुरू करने के लिए संबंधित कंपनी से चर्चा करने तथा नवोदय विद्यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने विद्यालय में गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना से नल कनेक्‍शन के माध्‍यम से जलापूर्ति के लिए जल निगम प्रबंधक को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने विद्यालय परिसर में विद्युत केबल कनेक्‍शन लगवाने के लिए स्‍टीमेंट बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए। उन्‍होने बहुउद्देश्‍यीय खेल परिसर निर्माण के लिए स्‍टीमेंट बताकर प्रस्‍तुत करने तथा मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को विद्यालय में नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार शिविर इसी सप्‍ताह लगाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में अवांछित पेड़ों की छटाई करवाने के निर्देश सीएमओ रामपुरा को निर्देशित किया गया। कलेक्‍टर ने पालक प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।

प्रारंभ में प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार व स्‍टाफ ने अतिथियों का स्‍वागत किया। अंत में उप प्राचार्य ने आभार माना।

===================

विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ कर, प्रसूताओं को परामर्श दिया

नीमच 1 अगस्‍त 2025, जिला चिकित्सालय नीमच के प्रसूति विंग एवं नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई में विश्‍व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.. बी.एल.सिसोदिया, एस.एन.सी.यू. प्रभारी प्रशांत राठौर ने किया। डॉ. प्रशांत राठौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम :- स्तनपान मे निवेष करे, भविष्य में निवेश करे रखी गई है। अर्थात यदि माताए स्तनपान करवाकर अभी इसमें निवेश करेंगे तो बच्चों का भविष्य सुनहारा होगा।

इस अवसर पर डॉ. राठौर ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद स्तनपान करवाने से बच्चें को अमृत समान दृव्य प्राप्त होता है जिसे कोलेस्ट्रम कहते है यह कोलेस्ट्रम बच्चें को जीवन भर विभिन्न बिमारियों से बचाता है। स्तनपान से न सिर्फ शिशु बल्कि माता को भी फायदा है, शीघ्र स्तनपान से प्रसूता की आंवल जल्‍द बाहर आ जाती है तथा रक्तस्त्राव कम होता है। डॉ. राठौर ने बताया कि एस.एन.सी.यू. के स्तनपान कक्ष में प्रति दिवस अलग अलग विषय पर माताओं को परामर्श दिया जाता है, साथ ही कंगारू मदर केयर के बारे में भी समझाईश दी रही है।

डॉ. बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियो का संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में विश्‍व स्तनपान सप्ताह के तहत स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रचार प्रसार गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है । वर्तमान मे दस्तक अभियान भी संचालित किया जा रहा है इस अभियान के तहत् घर घर भ्रमण के दौरान आशा एवं आगंनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नवजात एंव 2 वर्ष तक के बच्चों को स्तनपान एवं पूरक पोषण आहार के साथ ही 2 वर्ष से अधिक वर्ष के बच्चों को पूर्ण आहार से संबन्धित परामर्श दिया जा रहा है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के खद्योत ने फील्ड के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि वे दस्तक अभियान की गतिविधियों के दौरान स्तनपान परामर्श अवश्‍य प्रदान करे।

=================

कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन

नीमच 01 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में शुक्रवार को सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर कलेक्‍टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात अगस्‍त माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्‍पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के बड़ी संख्‍या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

==============

जिले में अब तक औसत 723.7 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 01 अगस्‍त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 723.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 455 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 657.5 मि.मी., जावद में 736 मि.मी., सिंगोली में 965.4 मि.मी. एवं मनासा में 536 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 375 मि.मी.जावद में 520 मि.मी.एवं मनासा में 470 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 1 अगस्‍त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 12.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 24 मि.मी, जावद में 4, मनासा में 14 मि.मी एवं सिंगोली में 7 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।

===========

कलेक्टर श्री चंद्रा ने गांधीसागर जलाशय में निर्माणाधीन इंटेक वेल का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया

नीमच 01 अगस्‍त 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम सालारामाला में गांधी सागर जलाशय के बैकवॉटर में लगभग 1 किलोमीटर पानी में निर्माणाधीन अस्थाई रॉ वाटर इंटेक वेल,पंप हाउस और अप्रोच ब्रिज का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

महाप्रबंधक जल निगम ने कलेक्टर को अवगत कराया, कि वर्तमान में पानी गांधी सागर से खिमला स्थित जल शोधन संयंत्र एवं खिमला से कुकडेश्‍वर तक पहुंच चुका है एवं उसके आगे टेस्टिंग कार्य प्रगतिरत हैं। अपरोक्ष ब्रिज एवं स्थाई इंटेक वेल पंप हाउस का कार्य नवंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा और गांधी सागर समूह जलप्रदाय योजना से उक्त कार्य पूर्ण होने के बाद हर घर नल से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र बिजोरिया, डीबीएल के सहायक प्रबंधक श्री सुनील तोमर, श्री सरस जैन व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

===========

मौसमी बीमारी प्रभावित गाँव पीपली खेड़ा में स्वास्थ्य टीम ने किया उपचार

नीमच 01 अगस्‍त 2025, नीमच जिले के जावद विकासखंड गुरूवार को प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पीपलीखेड़ा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश मीणा ने तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आमजनों के उपचार के लिए चिकित्सा दल भेज कर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अगस्‍त 2025 को खंड चिकित्सा अधिकारी ने टीम के साथ स्वयं उपस्थित रहकर, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुरुष आदि के साथ घर-घर जाकर एवं गांव में सभी प्रभावितों को उपचार हेतु आवश्यक उपचार दिया व दवाईयॉं उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ-साथ उनके द्वारा गांव के पेयजल स्रोतों का जल शुद्धिकरण किया गया। शासकीय कुआं ,नलकूप में जल शुद्धिकरण किया गया हैं।

इसी दौरान अनविभागीय अधिकारी जावद श्रीमती प्रीति संघवी भी उपस्थित थी। उन्‍होने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे को पेयजल व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं भविष्य में पाईपलाइन से पानी सप्लाई से पूर्व समस्त संधारण कार्य पूर्ण होने पर, ही नल जल वितरण करने के निर्देश दिए।

चिकित्सा दल द्वारा ग्राम में 98 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपचार किया। जिसमें पेट दर्द और दस्त के रोगी पाए, व अन्य सर्दी खांसी मौसमी बीमारी के रोगियों का उपचार किया गया। वर्तमान में ग्राम में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है एवं सभी स्थिति सामान्य है, कल भी चिकित्सा दल द्वारा ग्राम में स्वास्थ परीक्षण शिविर एवं एवं घर घर भ्रमण निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी बी.एम.ओ.डॉ.राजेश मीना जावद ने दी है।

==============

शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कलेक्‍टर नीमच की पहल कलेक्‍टर ने कक्षाओं में विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षण कार्य का जायजा लिया

नवोदय विद्यालय रामपुरा एवं हाई स्‍कूल मजिरिया में विद्यार्थियों से किया संवाद

नीमच 01 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है । इसके तहत कलेक्‍टर समय समय पर शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वे कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ संवाद कर शिक्षा की गुणवत्‍ता एवं अध्‍यापन कार्य का जायजा ले रहे है ।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा विकासखण्‍ड के हाई स्‍कूल मजिरिया एवं नवोदय विद्यालय रामपुरा का निरीक्षण किया। उन्‍होने नवोदय विद्यालय की विभिन्‍न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। साथ ही विद्यार्थियों से चर्चा कर, पाठ्यक्रम भविष्‍य के लिए निर्धारित लक्ष्‍य के बारे में पूछा और दैनिक पढ़ाई की रणनिति के बारे में चर्चा कर, उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने हाई स्‍कूल मजिरिया में कक्षा 11 वीं में पहॅुचकर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और शिक्षण कार्य का जायजा लिया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने विद्यार्थियों से कहा, कि अच्‍छे केरियर निर्माण के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम पड़ाव हैं। अत: सभी विद्यार्थी कक्षा 10वीं में मन लगाकर अच्‍छी पढ़ाई करें और अच्‍छे अंक हासिल कर उत्‍तीर्ण हो। उन्‍होने सभी छात्र-छात्राओं से 85 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ बोर्ड परीक्षाए उत्‍तीर्ण करने का लक्ष्‍य हासिल कर अच्‍छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीपीसी श्री दिलीप व्‍यास एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

===============

जीजा को गोली मारने वाले साले को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। , प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश,  श्री राकेश कुमार शर्मा नीमच द्वारा जीजा पर जानलेवा हमला कर उसको गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी अनिल गौड़ पिता स्व. जगदीश गौड़, उम्र-32 वर्ष, निवासी-अभिनंदन कॉलोनी, जिला मन्दसौर को धारा 307 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये अर्थदण्ड तथा धारा 27 आयुध अधिनियम, 1959 के अंतर्गत 03 वर्ष के सश्रम कारवास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 05 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 23 सितम्बर 2020 को रात्री के लगभग 10 बजे इन्दीरा नगर, नीमच स्थित आरोपी के घर की हैं। फरियादी डिंकूसिंह उर्फ पृथ्वीराज मंदसौर में रहता हैं तथा उसका साला आरोपी अनिल गौड़ नीमच में रहकर जिला न्यायालय, नीमच में चपरासी की नौकरी करता था। घटना दिनांक को फरियादी उसके साले आरोपी से मिलने के लिये आया था और वह दोनो बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थें, तभी आरोपी ने उसके जीजा से कहा कि वह उसकी बहन के साथ मारपीट क्यों करता हैं, इस बात पर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने अपने बिस्तर के नीचे रखी पिस्टल निकालकर फरियादी जीजा पर दो फायर किये जिस कारण गोली उसके कमर व पेट पर लगी। फरियादी को गोली लगने से वह चिल्लाते हुवे भागकर घर से बहार आ गया, जिसको कि बाद में डायल 100 सहायता से अस्पताल पँहुचाया गया। फरियादी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध एफ.आई.आर. लेखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से पिस्टल को जप्त किया गया। जिसके पश्चात् आवश्यक साक्ष्य को एकत्रित कर अनुसंधान पूर्ण किया जाकर अभियोग-पत्र को न्यायालय, नीमच के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, विवेचक सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराया गया तथा अपराध की गंभीरता को देखते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विवेक सोमानी द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}