03 अगस्त को जडवासा से होरी हनुमान तक निकलेगा भक्तों कि पैदल यात्रा

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
03 अगस्त को जडवासा से होरी हनुमान तक निकलेगा भक्तों कि पैदल यात्रा
जडवासा। रतलाम जिले के ग्राम जड़वासा के ग्रामीणजन द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री होरी हनुमान जी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी पैदल यात्रा समस्त जड़वासा के ग्रामीणों के सहयोग से निकाल जाएगी इसमें यात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए श्री होरी हनुमान जी मंदिर पर भोजन व्यवस्था जडवासा के समस्त ग्रामवासी के जन सहयोग द्वारा की जायेगी। एवं उधर से आने के लिए सभी पैदल यात्रा के लिए सुविधा रहेगी पैदल यात्रा गांव जड़वासा पंचमुखी बालाजी मंदिर से रविवार को सुबह 8:00 बजे निकलेगी डीजे की धुन के साथ भजनों पर श्रद्धालु नृत्य कर नाचते गाते हुए बड़ी संख्या में बच्चों महिला व पुरुष इस यात्रा में भाग लेंगे समस्त ग्रामवासी पैदल चलकर खोडाना रणायरा मावता होकर श्री बालाजी मंदिर पहुंचेगे।
जडवासा के समस्त ग्रामवासी से आग्रह है कि पैदल यात्रा में चलकर धर्म लाभ लेवें।