
चौमहला /झालावाड़
शिव पुराण कथा चौथे दिन में प्रवेश, विधायक कालूराम मेघवाल ने भी लिया धर्म लाभ
वनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शिव पुराण कथा चौथे दिन में प्रवेश कर गई ,जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हे ,
विद्वान पंडित आचार्य दुर्गेश तिवारी के मुखारविंद से बरस रही ज्ञान रूपी अमृत वाणी का श्रोता रसपान कर रहे हे ,आज चौथे दिन त्रिपुरासुर वध , व रिद्धि सिद्धि और बुद्धि के दाता प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश जी के शीश भगवान देवाधिदेव महादेव द्वारा काटने के प्रंसग का रोचक वर्णन किया गया ,इसके साथ ही अन्य धार्मिक प्रसंगों व भजनों का वाचन किया ,जिसे श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर सुना ,आज की कथा में मुख्य अतिथि डग विधायक कालूराम मेघवाल रहे जिनका व्यास पीठ की और से शाल ओढ़ाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया ,वही विधायक द्वारा पंडित दुर्गेश तिवारी का सम्मान किया गया ,इसके बाद पेंशनर समाज द्वारा भी आचार्य श्री का स्वागत ,सम्मान किया गया ,इसके पश्चात महा आरती की गई जिसमें मुख्य अतिथियों सहित उपस्थित लोगों द्वारा आरती का लाभ लिया गया , प्रसादी वितरण के बाद चौथे दिन की कथा को विश्राम दिया ।