नुक्कड़ नाटक के जरिए सीतामऊ पुलिस ने युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश

नशा मुक्ति पखवाड़े का थाना परिसर में हुआ समापन
सीतामऊ।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर “नशे से दूरी है जरूरी” पखवाड़ा अंतर्गत माय इंग्लिश स्कूल द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस अवसर पर एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति,थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय, विद्यालय प्राचार्य श्री ऋतिक जैन, चौकी प्रभारी श्री विकास गहलोत ने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार, समाज और देश के विकास में भी बाधा उत्पन्न करता है।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना एवं उन्हें एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी विद्यार्थियों ने शपथ भी ली।
नशा मुक्ति पखवाड़े का थाना परिसर में हुआ समापन- पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशन में एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय एवं टीम के द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चला नशा मुक्ति अभियान चलाया गया इस अभियान का बुधवार को थाना परिसर में आयोजित समारोह में नशा मुक्ति अभियान का समापन हुआ। अभियान में थाना क्षेत्र के सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को नशें से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर जानकारी दी गई वहीं नशा मुक्ति के संकल्प शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित रहे।



