बालाजी धाम खेजड़िया में श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञानामृत

==========
बालाजी धाम खेजड़िया में श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञानामृत
खेजड़िया।श्री बागेश्वरधाम चिंताहरण खेजड़िया बालाजी मंदिर पर 31 जुलाई आज से कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा श्री हनुमंत भागवत कर्मकांड परिषद के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री मुकेश शर्मा नारायण जी मंदसौर वाले के मुखारविंद से प्रारंभ होगी।सावन माह के शुभ अवसर पर ग्राम खेजडिया के ग्राम वासियों के द्वारा चिंताहरण खेजडिया बालाजी के पावन सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा का 31 जुलाई से 06अगस्त 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चिंता हरण खेजडिया बालाजी मंदिर खेजड़िया में आयोजित होगी।
आयोजन समिति के भक्त जनों ने बताया कि 31 जुलाई गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा श्रीमद् भागवत कथा सात दिवसीय अमृतमय वाचन का शुभारंभ होगा। भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।