लायंस क्लब गरोठ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ

लायंस क्लब गरोठ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ
गरोठ। लायंस क्लब गरोठ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नवीन कार्यकारिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पदस्थापना अधिकारी लायन उप प्रांतपाल द्वितीय सीपी विजयवर्गी ने अध्यक्ष लायन संगीता काला, सचिव लायन आशा गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन सुनीता गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन गायत्री चौधरी एवं लायन भावना भट्ट, लायन टेमर नेहा पंजाबी, लायन सुशील राय, लायन उषा शर्मा सहित क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। विजयवर्गी साहब ने लायंस क्लब गरोठ की सक्रियता और सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए छोटे क्लब के बड़े कार्यों की विशेष प्रशंसा की।
कार्यक्रम में झोन चेयरपर्सन लायन डॉ. मजहर हुसैन, रीजन चेयरमैन लायन दिनेश बबानी, पूर्व रीजन चेयरमैन लायन सुरेश सोमानी सहित मंदसौर से पधारे विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।समारोह का उद्देश्य समाज सेवा की भावना को और अधिक सशक्त करना रहा। कार्यक्रम का समापन “आओ खुशियाँ बांटें” के संदेश के साथ किया गया।


