अंतिम इच्छा के अनुसार शव यात्रा के आगे नाचे दोस्त

अंतिम इच्छा के अनुसार शव यात्रा के आगे नाचे दोस्त


जवासिया।खबर मन्दसौर जिले के जवासिया से है और सोचने वाली बात ये भी की अविश्वसनीय खबर भी है। अविश्वसनीय इसलिए की जो भी खबर देख रहे है उन्हें ऐसा लगेगा ही नहीं कि आखिरकार ऐसा भी हो सकता है। जी हाँ मरने से पहले एक अपने दोस्त कह गया था की मेरी अंतिम यात्रा के आगे आगे नाचना और ख़ुशी ख़ुशी मुझे दुनिया से बिदा करना। दरअसल मामला मन्दसौर जिले के गांव जवासिया का है जहाँ दिवंगत सोहलाल जैन का एक पत्र भी वायरल हो रहा है जिसमें सोहनलाल ने यह लिखा था कि मेरी अंतिम यात्रा के सामने कोई भी रोना धोना ना करना और खुशी-खुशी से नाचना। अपने दोस्त सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा में अम्बालाल प्रजापति ने आज डांस किया और अपने दोस्त की अंतिम यात्रा में उसे उसके कहे अनुसार खुशी-खुशी विदा भी किया। दिवंगत सोहनलाल जैन द्वारा पत्र 09 जनवरी 2021 को लिखा गया था। सोहनलाल जैन की अंतिम इच्छा के अनुसार उनके दोस्तों ने नाचते गाते गए अपने दिवंगत दोस्त को अंतिम यात्रा में बिदाई दी।
