तलाई वाले बालाजी अजनोटी पर ध्वजारोहण एवं कलस प्रतिष्ठान महोत्सव


अजनोटी – भावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव अजनोटी में तलाई वाले बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय महायज्ञ पुर्ण आहुति आज हुई एवं विशाल भण्डारा आयोजित किया गया संदीप जी व्यास वही पारसनाथ प्रदीप जी शर्मा रिछावरा के द्वारा महायज्ञ किया जा रहा था प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई दितिय दिन महायज्ञ किया गया तीसरे दिन भोलेनाथ हनुमान का अभिषेक कर हवन किया गया हनुमान चालीसा पढ कर आरती कि गई तत् पश्चात् स्वर्ण कलश का अभिषेक कर पुजा अर्चना कि गई दोपहर 12 बजे कलस मन्दिर के सिखर पर प्रतिष्ठान किया गया अजनोटी नान्दवेल मावता बैहपुर भावगढ़ होरी हनुमान आदि गांवों से भक्तजन कलस प्रतिष्ठान महोत्सव देखने आए एवं भण्डारा आयोजित किया गया तलाई वाले बालाजी का मन्दिर पहले कच्चे ओटले पर बना हुआ था मन्दिर पुजारी भेरूलाल जी महाराज यहा पर पुजा करते है यहां से भक्तों कि हर मनोकामना पूरी होती है जिससे चलते 2011 में पक्का मन्दिर बनाया गया मन्दिर समिति के द्वारा अतिथियों का स्वागत साफा एवं कम्बल पहनाकर किया गया मन्दिर पुजारी भेरूलाल जी महाराज कथा वाचक संदीप जी व्यास वही पारसनाथ प्रदीप जी शर्मा रिछावरा समाज सेवी पुनम चन्द्र जी पाटीदार चान्दाखेडी j m D बालाजी माईस स्टोन्स केसर भगत जी कनगेट मावता तिरुपति कन्ट्रक्शन अक्षय जी गोंड नान्दवेल पवन जी जैन मावता एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।