अपराधमंदसौर जिला
पिपलियामंडी चौकी पुलिस की डोडाचुरा कारवाई,कार सहित 2 तस्करों को पकड़ा

पिपलियामंडी चौकी पुलिस की डोडाचुरा कारवाई,कार सहित 2 तस्करों को पकड़ा
पिपलिया मंडी चौकी पुलिस द्वारा बीती रात्रि डोडा चूरा वाहन सहित 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मारुति ऑल्टो कार से 16 किलो 330 ग्राम डोडा चूरा ले जाते हुए दिलीप सिंह पिता कमल सिंह उम्र 34 वर्ष जाति सोंधिया राजपूत निवासी डोरवाड़ा नारायणगढ़ थाना क्षेत्र एवं विकास पिता राम रथ बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी बनेऊ जिला फलोदी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है यह घटना खात्या खेड़ी रोड पिपलिया मंडी बीती रात्रि अल सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है, पिपलिया मंडी पुलिस चौकी द्वारा उक्त मामले में एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच अनुसंधान अभी जारी है।