कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

राज्य शिक्षक संघ के चिंतन शिविर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन एवं शिक्षा में रामत्व का संकल्प दिलाया

राज्य शिक्षक संघ के चिंतन शिविर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन एवं शिक्षा में रामत्व का संकल्प दिलाया

सीतामऊ। राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महती भूमिका है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन करना हम सबका दायित्व है ।शिक्षा में रामत्व वर्तमान समय की जरूरत है,जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक हिस्सा है। जीवन जीने की कला है रामत्व।इसे हम सभी को पढ़ाना चाहिए। रामचरितमानस को हम सबको पढ़ना चाहिए।हर व्यक्ति में राम को देखना पड़ेगा, हमें विद्यार्थियों में समरसता की भावना का विकास करना होगा।

यह बात राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने जैन श्वेतांबर तीर्थ मंदिर मांडू में आयोजित राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय चिंतन शिविर में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन भी हम सब की महती जिम्मेदारी है ।राज्य शिक्षक संघ की बदौलत आज हमने पद,पैसा और प्रतिष्ठा प्राप्त की है। आज जो हमें कुछ भी प्राप्त हो रहा है वह राज्य शिक्षक संघ के लंबे संघर्षों का परिणाम है।

आपकी हर एक समस्या के समाधान के लिए राज्य शिक्षक संघ संकल्पित है। अब हमें सरकारी स्कूलों को बचाना है शिक्षक की गरिमा व सम्मान को बचाना है इसके लिए हमें आगे आना होगा।शासन की नीतियों के कारण स्कूल धीरे-धीरे बंद होने की कगार पर है।

अतः हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्व को समझना होगा ।स्कूलों में हमें पर्यावरण के प्रति भी सजग रहना है। जन्मदिन कार्यक्रम हो या विवाह सालगिरह आदि अवसरों पर स्कूल परिसरों में पौधारोपण को हिस्सा बनाएं।

प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला ने अपने वक्तव्य में साथियों से संगठन की नीति व रीति अनुरूप सतत अध्यापक/शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सतत कार्य करना होगा।  साथ ही छात्र हित के लिए भी

इस दौरान करतार सिंह राजपूत, हरगोविंद दुबे, प्रभु राम मालवीय राजेश गुप्ता चचु , उमेश ठाकुर, गजेंद्र बछले, नरेंद्र त्रिपाठी, सुरेश दांगी, नागेन्द्र त्रिपाठी, हनीफ शेख भगवती शर्मा, प्रीता पटेल, सुषमा खेमसरा, सुषमा मौर्य , प्रशांत दीक्षित, कमल जाट, बंटी बैरागी संजय सेन, देवेन्द्रसिंह सोलंकी,राम प्रकाश वाजपेई ,गिरीश द्विवेदी, भूरेलाल धाकड,अनिल पाटीदार ,अनिल पटेल, गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत, प्रियंका चौहान,संतोष जायसवाल मंचासिन प्रांतीय पदाधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा में रामत्व,शिक्षको की गरिमा ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, संगठन की आगामी रणनीति, संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान,समाज में शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले रचनात्मक कार्य , शिक्षको की समस्याओं का निराकरण सहित अन्य विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति ने प्रदेश भर से आए सभी शिक्षक संवर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

मंदसौर जिले से प्रांतीय,जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने चिंतन शिविर सहित दो दिवसीय बैठक में सहभागिता की जिसमें सर्व श्री राकेश वर्मा कार्यकारी जिलाअध्यक्ष, नेपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष राणावत,हरिसिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष,राधेश्याम गोरवी संभागीय एवं महासचिव, बालचंद देवडा़ संगठन महामंत्री,राजेश पुरोहित ब्लॉक अध्यक्ष,श्याम मनोहर पाटीदार ब्लॉक संयोजक,संतोष शर्मा प्रवक्ता,रूपनारायण गुगलिया ब्लॉक मीडिया प्रभारी,प्रहलाद गुप्ता ब्लॉक संयोजक, राजेन्द्र पाटीदार ब्लॉक सहसचिव,अनूप त्रिवेदी ब्लॉक सह प्रभारी यशवंत धाकड़ जिला शिक्षा प्रकोष्ठ रामप्रसाद धाकड़,लक्ष्मीनारायण पंपोंडीया,नरेंद्र कुमार, राहुल सोनी,जगदीश गुप्ता, विरम कुमार  कार्यक्रम में महती भूमिका निभाने में श्याम सेन, धर्मेंद्र वर्मा, कैलाश जाट, अखिल ठाकुर,गणेश भंडारकर, जयसिंह चौहान सहित अन्य आयोजन समिति का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन संजय सेन ने किया आभार योगेन्द्र तोमर ने माना। उक्त आशय की जानकारी नेपाल सिंह रानावत ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}