भक्ति/ आस्थामंदसौरमंदसौर जिला
कालिका देव डूंगरी माता की महाआरती हूई, मालपुए का लगा भोग

हरियाली अमावस्या पर्व पर अतिथीयों द्वारा पौधरोपण समिति के सदस्यों का हूआ सम्मान

जय अम्बे, देवडूंगरी मातारानी भक्त मंण्डल के सदस्य पं.जगदीश बैरागी ने बताया की प्रतिवर्ष पुरे सावन मास मे हरियाली के लिए पौधरोपण समिति अध्यक्ष बंशी राठौर, राधेश्याम मारू का अतिथीयों द्वारा मातारानी के दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधी मौजुद थे। पं.श्री बैरागी ने बताया की देव डुगंरी मां का यह मंदिर मंदिर तक पहुंचने के लिए 151 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं। यह मंदिर मंदसौर शहर नेहरू बस स्टैंड से से लगभग 9 किलोमीटर दूर है। यह मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। देव डूंगरी माता मंदिर, मंदसौर में स्थित एक लोकप्रिय मंदिर है। यहां समिति द्वारा पुरे सावन मास प्रति रविवार को सामाजिक संगठनों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।