भानपुरामंदसौर जिला

नवांकुर सखियों द्वारा ग्राम गोविंदखेड़ा में निकाली कलश यात्रा, किया शिव का जलाभिषेक 

नवांकुर सखियों द्वारा ग्राम गोविंदखेड़ा में निकाली कलश यात्रा, किया शिव का जलाभिषेक 

भानपुरा। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था कर्मभूमि सामाजिक सेवा समिति सादडा़ के तत्वाधान में जिला सामान्य ताप्ती बैरागी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच श्री कैलाश चंद्र वर्मा सचिव मांगीलाल गुर्जर विशेष अतिथि अर्पण सेवा समिति अध्यक्ष राजेश बैरागी ,परामर्शदाता ललित प्रजापति आदि के अतिथि में नवांकुर सखी कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का आयोजन द्वारकाधीश मंदिर से जल भरकर नवलपुर साथियों द्वारा गांव में ब्राह्मण किया गया तत्पश्चात कलश यात्रा शिवालय पहुंची जहां पर सभी नमन को साथियों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

इस अवसर पर अतिथि श्री राजेश बैरागी ने अपने उत्पादन में कहा कि मातृशक्ति एवं नवांकुर सखियों का पर्यावरण बचाने के लिए आपकी भागीदारी आवश्यक है प्रत्येक सखी को नवांकुर संस्था द्वारा मिट्टी से भरी हुई बीज रोपित 1111 थैलिया प्रदान की गई है।आप सभी को अपने-अपने घर पर बीज रोपित कर पौधे के रूप में विकसित करना है और इन पौधों से भारत माता का आंचल हरियाली से लहलहाएं इसकी भागीदारी ही नहीं जिम्मेदारी से निभाना है।

नवांकुर संस्था प्रमुख श्री रामदयाल मीणा ने पधारे सभी अतिथि गणों ग्राम वासियों आदि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति से हमारा जीवन है पर हमसे प्रकृति को क्या मिल रहा है।कुछ नहीं प्रकृति से हवा, पानी, प्रकाश, और हरियाली फुलों से भरा रंग-बिरंगा पर्यटन क्षेत्र,जिससे हम जीवन जीने के लिए सहज प्राप्त करते हैं। श्री मीणा ने कहा कि जिस प्रकार राखी के त्योहार पर भाई बहिन के प्रेम का होता है। बहिन भाई केजीवन कि रक्षा कि प्रार्थना करते हुए राखी बांधती है और भाई भी बहिन को राखी बांध कर हर संकट में मदद का वचन देता है। हम सब बहिनों भाईयों को प्रकृति कि रक्षा के लिए पेड़ पौधे के राखी बांध कर उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के श्री हरि सिंह खारोल श्री प्रेम सिंह खारोल, नवांकुर सखी रसीला बाय ममता बाई शिमला बाई जयंती बाई केलाबाई लीलाबाई दुर्गाबाई पूजा बाई नवांकुर सखिया विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा गांव के गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}