रक्तदान शिविर की ऐतिहासिक सफलता, 65 रेलकर्मियों ने बनाया रिकॉर्ड

रक्तदान शिविर की ऐतिहासिक सफलता, 65 रेलकर्मियों ने बनाया रिकॉर्ड
गोरखपुर यांत्रिक कारखाना प्रशासन, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर ने इतिहास रच दिया। बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर की टीम द्वारा संचालित इस शिविर में 65 रेलकर्मियों ने रक्तदान कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना मंडल, गोरखपुर ने प्रचार-प्रसार और समन्वय की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।शिविर में महिला कर्मचारियों, रेलवे खिलाड़ियों और 57-58 वर्ष की आयु के अनुभवी रेलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्कशॉप ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं ने भी इस पुण्य कार्य में सक्रिय योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच अमरनाथ यादव ने रक्तदान कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम के आयोजन में एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव और मीडिया प्रभारी राहुल सिंह की भूमिका सराहनीय रही। सभी पदाधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन तन-मन से डटे रहे, जिससे कार्यक्रम अभूतपूर्व रूप से सफल हुआ।समापन समारोह में मुख्य कार्यशाला प्रबंधक (CWM) ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज की टीम प्रभारी मीनाक्षी मिश्रा ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की प्रशंसा की।



