कोटडा बुजुर्ग में कल्पवृक्ष धाम पर विधायक श्री सिसोदिया ने महाआरती कर कल्पनर्मदेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया

कोटडा बुजुर्ग में कल्पवृक्ष धाम पर विधायक श्री सिसोदिया ने महाआरती कर कल्पनर्मदेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया
गरोठ -तहसील के ग्राम कोटडा बुजुर्ग में कल्पवृक्ष धाम पर द्वितीय श्रावण सोमवार के अवसर पर आयोजित महाआरती में धर्म के प्रति आस्था रखने वाले जनहित में अग्रसर विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया शामिल हुए, पूजा-अर्चना कर भगवान कल्पनर्मदेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया|पौराणिक मान्यता यह है कि इस वृक्ष को नमन करने से मनुष्य की सभी मनोकामना पूर्ण होती है पुराणों के अनुसार यह समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्न में एक रत्न यह भी है कहा जाता है कि समुद्र मंथन से निकले इस कल्पवृक्ष को भगवान ने इंद्रदेव को दिया था जो स्वर्ग उद्यान में स्थापित किया था
कोटडा बुजुर्ग में महा आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण एवं विधायक महोदय एवं धर्म प्रेमी साथ में जनपद सदस्य प्रतिनिधि अरुण मनीष पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि रमेश खेर पाटीदार। पुष्कर पाटीदार अशोक कुमार चौहान अध्यापक धर्मेंद्र गुप्ता दीपक मोदी संजय पाटीदार हरिओम पाटीदार सूरज पाटीदार सुंदरलाल परमार और सभी कार्यकर्ता गणमन नागरिक सहित उपस्थित रहे