सुवासरामंदसौर जिला

श्री कृष्णा राम रसोड़े विशाल भंडारे का सुवासरा में भव्य शुभारम्भ  24 जुलाई को

श्री कृष्णा राम रसोड़े विशाल भंडारे का सुवासरा में भव्य शुभारम्भ  24 जुलाई को 

सुवासरा -तहसील में लगने वाली ग्राम पंचायत गुराडिया प्रताप की सीमा में लगने वाला श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा स्थान चौराहे वाले बालाजी मंदिर के पास पेट्रोल पंप चौराहा मंदसौर रोड सुवासरा पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विगत 12 वर्षों से अपने महत्वपूर्ण सेवाएं देता रहा है। एवं 13 वे वर्ष में दिनांक 24-07-2025 वार गुरुवार को सावनी अमावस्या से प्रारंभ होने जा रहा है। वही दिनांक 25-08-2025 वार सोमवार को भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव जी का जन्म महोत्सव इसी पंडाल पर बड़े धूमधाम लव लश्कर आतिशबाजी और ढोल नगाड़े के साथ शाम 4:30 बजे मनाया जाएगा। यह राम रसोड़ा तहसील का सबसे पुराना श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा है जो सुवासरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से चलाया जाता है। वही श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा एवं जैसलमेर जिले से रामदेवरा जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए यह राम रसोड़ा श्रावण मास से भादवा सुदी बीज पर समापन किया जाता है वही श्री कृष्णा राम रसोड़ा में विशाल भंडारे पर यात्रियों के लिए नहाने धोने की उत्तम व्यवस्था, यात्रियों के लिए चाय नाश्ता एवं गरमा गरम भोजन की 24 घंटे निःशुल्क सेवा उपलब्ध रहती हैं। वहीं यात्रियों के लिए गोली दवाइयां, तेल आदि की व्यवस्था दी जाती है। श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा की प्रतिदिन आरती प्रातः 9:00 बजे और शाम 8:00 बजे आरती की जाती है। इसमें सभी धर्म के सज्जन आरती के लाभांशी बन सकते हैं। वह श्री कृष्णा राम रसोड़ा में विशाल भंडारे पर श्री कृष्णा राम रसोड़ा विशाल भंडारे के सदस्यों को भी अपनी आरती नोट करवा सकते हैं। वही जो भी दानदाता अपनी स्वच्छता से दान देना चाहे जैसे नगद राशि, नमक, आटा, चावल, शक्कर, तेल, घी, गेहूं, फल फ्रूट, सब्जी, दूध, और भी कई वस्तुएं श्री कृष्णा राम रसोड़े विशाल भंडारे पर आकर दान कर सकते हैं। और इसका पुण्य लाभ ले सकते हैं। श्री कृष्णा राम रसोड़े के विशाल भंडारे पर 10 वर्षों से हलवाई के रूप मै मन से खूब सेवा देने वाले संजय सोनी, पूर सिँह सुवासरा गांव, व्यवस्थापक पप्पू व्यास टंकी वाले, सुवासरा गांव पेट्रोल पंप चौराहा श्री कृष्ण राम रसोड़े एवं विशाल भंडारे के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल पाटीदार, पूर्व रिटायर फौजी विष्णु प्रसाद चौधरी, अंकित पाटीदार, पुजारी के रूप में सेवा देने वाले जितेंद्र व्यास बैंक वाले, टेंट के रूप में सेवा देने वाले मुकेश बागड़ी, जय माता दी टेंट लाइट डेकोरेशन के रूप में सेवा देने वाले अजय बागड़ी, डीजे के रूप में सेवा देने वाले जाकिर भाई मंसूरी डीजे तरनोद, और ढ़ोल की सेवा देने वाले दिनेश बारेठ पंकज़ बैरागी के सहयोगी लक्ष्मण सिँह पँवार और भी कई जने इस राम रसोड़ा विशाल भंडारे पर अपनी महत्वपूर्ण सेवा देते रहते हैं।

उक्त आशय की जानकारी श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के सूत्रधार संचालक पंडित पंकज बैरागी पत्रकार सुवासरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया एवं समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों एवं माता बहनों से अनुरोध किया कि दिनांक 24-07-2025 वार गुरुवार को शाम 4:30 बजे अधिक से अधिक संख्या में चौराहे वाले बालाजी पेट्रोल पंप चौराहा मंदसौर रोड पर भंडारे में अवश्य पधारे एवं धर्म का जागृति का परिचय दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}