श्यामेश्वर महादेव कांवड़ यात्रा: सुंदर संदेशात्मक कावड़ यात्री होंगे पुरस्कृत

28 जुलाई को ऐतिहासिक कावड़ यात्रा को लेकर बैठक आहूत
शामगढ़- नगर के हृदय स्थल श्यामेश्वर महादेव से भगवान धर्मराजेश्वर चंदवासा तक विशाल कावड़ यात्रा विगत 32 वर्षों से निरंतर जारी हे , इसी क्रम में 33वे वर्ष भी कावड यात्रा की भव्य तैयारियां की जा रही है_
_बीती रात्रि कृषि उपज मंडी स्थित बैठक में नगर के दानदाताओ एवं वरिष्ठजनों ने अपने- अपने विचार व्यक्त कर कावड़ यात्रा सहित विशाल भंडारे का आयोजन भी करने पर सहमति बनी , बैठक में उपस्थित 200 समाजजनों ने विभिन्न प्रकार के दान की घोषणा भी किं गई एवं कहा कि कावड़ यात्रा अपने ऐतिहासिक रूप में ही निकाली जाएं_
_28 जुलाई 2025 को सावन के तीसरे सोमवार को नगर की हृदय स्थली शिवहनुमान मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए विशाल कावड़ यात्रा शांतिकुंज , जमुनिया , मेलखेड़ा के रास्ते रामखेड़ी , बरखेड़ा नायक , सालरी होते हुए पांचवीं शताब्दी में बनी गुफाओं में अपना डेरा डाले भगवान धर्मराजेश्वर को जलाभिषेक करेगी एवं वहीं विशाल भंडारे के आयोजन किया जाएगा , जिसमें 15000 भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे_
_शिव ॐ उत्सव समिति ने नगर एवं आसपास के नागरिक बंधुओं माताओं बहनों एवं भक्तजनों से भव्य कावड़ यात्रा एवं विशाल भंडारे को सफल बनाने की अपील की हे , साथ ही जो भक्त सुंदर एवं संदेशात्मक कावड़ लेकर यात्रा के साथ में पैदल चलेंगे उनके लिए विशेष उत्साह वर्धन स्वरूप 1100/- रु. एवं 500- 500 नगद पुरस्कार उपहार भी प्रदान किए जाएंगे , भोले के भक्तों द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग कर तैयारी की जा रही है।