समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 जुलाई 2025 मंगलवार

============
हिंदू रक्षक आर्मी एवं समरसता संकल्प मंच द्वरा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन
सीतामऊ- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के द्वितीय सोमवार 21 जुलाई को हिंदू रक्षक आर्मी एवं समरसता संकल्प मंच के तत्वाधान में कावड़ यात्रा निकली।
जिसमें बैंड,बाजे और डीजे,ढोल के साथ भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया।
नगर में जगह जगह कावड़ यात्रियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया।सीतामऊ नगर की आराध्य देवी मोड़ी माता जी से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर कोटेश्वर महादेव पहुँची। जहां कावड़ियों द्वारा भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया।
कावड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई।कावड़ यात्रा समाप्ति के पश्यात सीतामऊ आने हेतु निशुल्क बस की व्यवस्था भी आयोजन समिति द्वारा कराई गई।
==============
वटकेश्वर महादेव मन्दिर पर समिती द्वारा भव्य महा आरती
सीतामऊ-पवित्र श्रावण मास और श्रावण के दुसरे सोमवार को सीतामऊ नगर में कई आयोजन हुए। ऐसे में साई एकता ग्रुप द्वारा नगर के पोस्ट ऑफिस गली स्थित वटकेश्वर महादेव मन्दिर पर समिती द्वारा भव्य महा आरती और महा प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर समिती द्वारा 151 किलो की खीर की महा प्रसादी वितरित की गई । बड़ी संख्या में भक्त गण इस आयोजन में उपस्थित हुए और महा आरती और प्रसादी का लाभ लिया।
बता दे की वटकेश्वर महादेव मन्दिर समिती द्वारा मन्दिर से जुड़े बहुत ही शानदार और ऐतिहासिक कार्य वर्तमान में किए जा रहे हैं। जिसकी नगर में भक्तो द्वारा सराहना की जा रहीं हैं।
================
माँ मोडी माताजी हरियाली अमावस्या उपलक्ष्य में 3 दिवसीय मेला में मेला सभापति श्री विवेक सोनगरा को बनाया गया समिति का गठन हुआ।
“सीतामऊ नगर परिषद् द्वारा हरियाली अमावस्या उपलक्ष्य में नगर की आराध्य देवी माँ मोड़ीमाताजी मंदिर परिसर में 3 दिवसीय भव्य मेला दिनांक 23,24,25 जुलाई भव्य आयोजन होगा,सीतामऊ नगर परिषद आज के सम्मेलन बैठक में सर्वसहमति से मेला सभापति विवेक सोनगरा को बनाया गया एवं मेला समिति गठित की गई।
================
बाल कैबिनेट का गठन हुआ
नाहरगढ(तुलसीराम राठौर)–वात्सल्य पब्लिक इंग्लिश स्कूल मोतीपुरा में शनिवार को माँ शारदे की पूजा- अर्चना के साथ बाल सभा का आयोजन हुआ। जिसमें बाल कैबिनेट का गठन किया गया। बाल कैबिनेट में अध्यक्ष के रूप में दिलीप दायमा कक्षा 6 टीं और उपाध्यक्ष विशाल धनगर कक्षा 6 टी निर्वाचित हुए। साथ ही इनकी टीम का भी गठन किया गया। सभी नव निर्वाचित बाल कैबिनेट की टीम को स्कूल के संचालक कमलेश संघवी और प्रधानाध्यापक दुर्गेश शर्मा ने शुभकामनाये।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएँ श्रीमती शिवानी शर्मा , श्रीमती संगीता सूर्यवंशी, श्रीमती पुष्पा परमार ,सुश्री वंदना शर्मा , सुश्री कृष्णा संघवी उपस्थित रहे। इसी प्रकार संस्कार पब्लिक इंग्लिश स्कूल पाङलिया मारू में शनिवार को माँ शारदे की पूजा- अर्चना के साथ बाल सभा का आयोजन हुआ, जिसमें बाल कैबिनेट का गठन किया गया । बाल कैबिनेट में अध्यक्ष के रूप में विशाल गरासिया कक्षा 8 वीं और उपाध्यक्ष पियूष गुर्जर कक्षा 8 वीं निर्वाचित हुए । साथ ही इनकी टीम का भी गठन किया गया। सभी नव निर्वाचित बाल भारती की टीम को स्कूल के संचालक कमलेश संघवी और रामगोपाल गुर्जर ने शुभकामनाऐ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएँ श्रीमती रंजना पाटीदार, सुश्री जया पाटीदार, सुश्री रानु राठौर , सुश्री चंचल लोहार, सुश्री शिवानी योगी उपस्थित रहे।
=====================
प्रेक्षक श्री बंसल ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर सामग्री वितरण का अवलोकन किया
प्रेक्षक ने निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
मंदसौर 21 जुलाई 25/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल द्वारा जिला मंदसौर के जनपद पंचायत सीतामऊ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 के निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री श्याम सुंदर बंसल ने प्रातः 9.00 बजे सीतामऊ जनपद पंचायत ऑफिस में मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर सामग्री वितरण का अवलोकन किया। सामग्री वितरण के पश्चात मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्था को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी तरह की आधारभूत सुविधा मिले। मतदान केंद्र पर पीने का पानी, छांव इत्यादि सुविधाओं को देखा। मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। जनपद पंचायत सीतामऊ के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से सदस्य पद हेतु उम्मीदवारों के चयन हेतु मतदान होगा।
=============
शासकीय नर्सिंग कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
मंदसौर 21 जुलाई 2025/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय नर्सिंग कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न छात्राओं ने मच्छरों की उत्पत्ति, उनको रोकने के उपाय, मलेरिया एवं डेंगू के लक्षण, कारण, निवारण के संबंध में विभिन्न पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस. चौहान के निर्देशन में पूरे जिले में विभिन्न विधाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित किए जा रहे है। बारिश के समय मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए हमें स्त्रोत को नष्ट करना होगा। जो जन जागरूकता के माध्यम से ही संभव है। अपने घरों के आस-पास रखे गए कंटेनरों को आवश्यकता न हो तो उल्टा करके रख दें। कूलरों की प्रति सप्ताह सफाई करे या उसे सुखा दें। आसपास भरे पानी में जला हुआ आयल/केरोसीन डाल सकते है। जिससे लार्वा नष्ट हो जाता है। अपने घरों के अंदर भरे कंटेनर को प्रति सप्ताह साफ करें।
इसी जागरूकता के उद्धेश्य से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पुरूस्कार नयन आलिया, द्वितीय पुरूस्कार पुजा बावना एवं तृतीय पुरूस्कार जया ज्योती को प्रदाय किया गया।
==============
जरूरतमंद बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 24×7 घंटे सक्रिय
मंदसौर 21 जुलाई 25/ महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबर देश के लाखों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है। यह जरूरतमंद बच्चों के लिए 365 दिन 24 घंटे मुफ्त आपातकालीन सेवा है। भारत सरकार ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के भलिभांति क्रियान्वयन एवं बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए जन जागरूकता हेतु नए लोगों का प्रचार प्रसार करने एवं कार्यालय कार्यों में उक्त लोगों का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। मंदसौर जिले में चाईल्ड हेल्प लाइन वन स्टाफ सेंटर में संचालित किया जा रहा है।
====================
जिले में 22 जुलाई से ‘स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान’ का होगा शुभारंभ
जिले में 232 दल 1.5 लाख से अधिक बच्चों की करेंगे स्क्रीनिंग
मंदसौर 21 जुलाई 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि, मंदसौर जिले में 22 जुलाई 2025 से 16 सितंबर 2025 तक ‘स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान’ चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होने वाली बीमारियों की पहचान और उनका समय पर उपचार करना है।
इस अभियान के तहत जिले में 1 लाख 51 हजार 570 बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें ब्लॉक-वार लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं: भानपुरा में 17,108, गरोठ में 29,516, मल्हारगढ़ में 23,059, मंदसौर ग्रामीण में 33,853, सीतामऊ में 31,458, और मंदसौर शहरी क्षेत्र में 16,575 बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में 232 दल गठित किए गए हैं, जिनका प्रशिक्षण जिला स्तर पर पूर्ण हो चुका है। अभियान के पहले दिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर दस्तक अभियान की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जो बच्चे किसी कारणवश आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे, दूसरे दिन उनके घर जाकर अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इस अभियान के दौरान बच्चों में गंभीर कुपोषण, एनीमिया, निमोनिया, डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) और संक्रमण की पहचान की जाएगी। साथ ही, उन्हें तुरंत उपचार और आवश्यकतानुसार रेफरल की सुविधा प्रदान की जाएगी। बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जाएगी और ओआरएस के पैकेट व जिंक टैबलेट का वितरण भी किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी ने बताया कि जिला स्तर पर दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर द्वारा किया जाएगा।
=============
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 24 जुलाई को चंबल कॉलोनी में होगा
मंदसौर 21 जुलाई 25/ म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लिए गठित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा न्यायिक शिविर 24 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे से 5: बजे तक श्रम कल्याण केन्द्र, चंबल कॉलोनी में आयोजित होगा। शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लिखित परिवादों की सुनवाई फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। शिकायतें 24 जुलाई 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएगी। संबंधित सभी उपभोक्ता अपनी लंबति शिकायतों का निराकरण प्राप्त करने हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए। अधिक जानकारी के लिए म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय पर संपर्क करें।
=================
जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवा स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आनलाईन आवेदन करें
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ ले
मंदसौर 21 जुलाई 25/ जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक श्रीमती अंगुरबाला भगोरा द्वारा बताया गया कि जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक- युवतियों को भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये से 50 लाख रूपये तक सेवा/व्यवसाय हेतु ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान दिया जायेगा। योजनांतर्गत जाति प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड शैक्षणिक योग्यता आठवी उत्तीर्ण, दो पासपोर्ट फोटो, समस्त दस्तावेज होना आवश्यक होगा। हितग्राही किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था/सहकारी योजना बैंक का चूककर्ता/अशोधी नहीं होना चाहिए।
जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 55 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये तक के ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान दिया जायेगा। परियोजना हेतु योजनांतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण हेतु आवेदन-पत्र आंमत्रित किए गए योजनांतर्गत लगने वाले सहपत्र जाति- प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,मतदाता परिचय पत्र गरीबी रेखा के नीचे हेतु खाघ सुरक्षा प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता आठवी उत्तीर्ण, दो पासपोर्ट साईज फोंटो। समस्त दस्तावेज आवश्यक होंगे। हितग्राही किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था/सहकारी योजना बैंक का चूककर्ता/अशोधी नहीं होना चाहिए।
योजना में समस्त पोर्टल म.प्र. आनलाईन के माध्यम से आवेदन-पत्र भरे जाकर आवेदन पत्र की एक प्रति जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग की मंदसौर रूम नं. 312 सुशासन भवन मंदसौर में जमा करें। अधिक जानकारी के लिए जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में संपर्क करें।
==============
रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंध समिति का निर्वाचन 25 अगस्त को प्रस्तावित
रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य 31 जुलाई तक अपने दावे, आपत्तियां प्रस्तुत करें
मंदसौर 21 जुलाई 25/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव श्री शुभम पाटीदार ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति का निर्वाचन 25 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। इस हेतु मतदाता सूचि का प्रारंभिक प्रकाशन किया जा रहा है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा मंदसौर के आजीवन सदस्य कार्यालीन समय प्रातः 10 बजे से सांय काल 6 बजे तक रेडक्रॉस कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय में चस्पा की गयी सूचि का अवलोकन कर 31 जुलाई 2025 दोपहर 3 बजे तक अपने दावे, आपत्ति रेडक्रॉस कार्यालय को प्रस्तुत करें।
==========
जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 23 जुलाई को आयोजित होगी
मंदसौर 21 जुलाई 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 23 जुलाई 2025 को समय दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
=================
शासकीय भवनों की छतों पर बिना निवेश के लगेंगे सोलर रूफटॉप संयंत्र
“प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में रेस्को पद्धति से लगेंगे सोलर सिस्टम
प्रदेश के सभी शासकीय भवन दिसम्बर-2025 तक किये जाने हैं सौर ऊर्जीकृत
सभी जिलों के लिये पृथक-पृथक निविदाएँ जारी कर माँगी गयी दरें
मंदसौर 21 जुलाई 25/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2030 तक 500 गीगा वॉट नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहे है। इसी क्रम में “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में प्रदेश के सभी शासकीय भवनों को दिसम्बर-2025 तक सौर ऊर्जीकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये RESCO द्वारा सभी जिलों में पृथक-पृथक निविदाएँ जारी कर दर आमंत्रित की गयी है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने बताया है कि “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में प्रदेश में राज्य शासन के भवनों की छतों पर रेस्को पद्धति अंतर्गत सोलर रूफ़टॉप संयंत्र लगाने हैं। शासकीय विभागों को इन सौर परियोजनाओं में कोई निवेश नहीं करना होगा। शासकीय कार्यालयों द्वारा ऊर्जा के उपयोग के लिए RESCO विकासक को प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। रेस्को द्वारा लगाये गये संयंत्र की प्रति यूनिट दर विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित व्यवसायिक दर (जिसमें शासकीय कार्यालय भी शामिल हैं) से काफी कम होगी। इस प्रकार शासकीय कार्यालय “शून्य निवेश, पहले दिन से बचत, नेट जीरो’’ के सिद्धांत पर कार्य कर सकेंगे।
RESCO परियोजना अंतर्गत म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा प्रत्येक जिले के लिए पृथक–पृथक निविदा जारी की गई है। इसमें RESCO विकासकों से प्रत्येक जिले के लिए पृथक–पृथक दर माँगी गई है। प्रत्येक जिले की न्यूनतम दर के आधार उस जिले में RESCO परियोजनाएँ स्थापित होंगी। भोपाल जिले में अधिकतम 15.6 MW की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जबकि ग्वालियर जिले में 5.26 MW, इंदौर जिले में 3.12 MW, छिंदवाड़ा जिले में 1.43 MW, दतिया जिले में 1.4MW, धार जिले में 1.34 MW की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
शासकीय विभागों/संस्थाओं के भवन पर RESCO इकाई द्वारा 25 वर्ष की अवधि के लिये सोलर रूफ़टॉप संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। इस पूरी अवधि तक सोलर रूफ़टॉप संयंत्र का रख–रखाव RESCO इकाई द्वारा किया जाएगा। RESCO की आय पूरी तरह से 25 वर्ष तक सौर ऊर्जा के उत्पादन पर आधारित है। इससे RESCO विकासक सौर संयंत्र से अधिकतम उत्पादन की कोशिश करेंगे, जिससे शासकीय विभागों को अधिकाधिक लाभ होगा।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के बीच म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा राज्य में 133 शासकीय कार्यालयों में सफलतापूर्वक RESCO पद्धति से सोलर रूफ़टॉप संयंत्र लगाए, जो सफलतापूर्वक संचालित हैं। इसमें IIM Indore, CAPT भोपाल, शासकीय मेडिकल कॉलेज (रीवा, शिवपुरी, खण्डवा, दतिया, विदिशा), NLIU भोपाल, AG कार्यालय ग्वालियर, SAI भोपाल, भारत सरकार का पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन आदि शामिल हैं।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल एवं दक्षतापूर्ण क्रियान्वयन से निश्चित ही प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा।
=================
मन्दसौर जिले के किसान भाईयो को समसामयिक तकनीकी जानकारी सलाह
वर्तमान मौसम को देखते हुए खरीफ की फसलें जैसे सोयाबीन, मूंगफली, मिर्च एवं संतरे की फसलों में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है, अतः किसान भाइयों को निम्नलिखित सलाह कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर के द्वारा प्रदान दी जाती है।
मूंगफली:—
मूंगफली की फसल में पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही है और उसकी नसे हरे रंग की हो तो फेरस सल्फेट 19% की दो से ढाई ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में या फिर चिलेटेड फेरस ई डी टी ए की एक ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में गोल बनाकर के दो से तीन बार 7 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करें.
और यदि मूंगफली के पौधे मुरझा करके अचानक से सुख रहे हो तो पूर्व मिश्रित फंफूदनाशक मेटालेक्सिल 8 %+ मेन्कोजेब 64 % WP की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में गोल बनाकर के पौधों की जड़ों में दो से तीन बार 7 दिनों की अंतराल पर देवें
सोयाबीन:—
सोयाबीन की फसल में पौधे की पत्तियां किनारों से पीली होती हुई मध्य शिरा की ओर बढ़ रही हो तो टेबूकॉनाजोल 18.3 % + एजऑक्सीस्ट्रोबीन 11 % की 1 मिली लीटर मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर के छिड़काव करें।
सोयाबीन फसल में गर्डल बीटल (रिंग कट्टर) का प्रकोप होने पर पूर्वमिश्रित कीटनाशक थाईमिथोक्साम 12.60 प्रतिशत + लेम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.50 प्रतिशत जेड.सी. की 125 एम.एल. मात्रा या बीटासाईफ्ल्यूथी्रन 08.49 प्रतिशत + इमिडाक्लोप्रिड की 19.81 प्रतिशत की 350 मि.ली. मात्रा को 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
संतरा :—
संतरा के पौधे ऊपर से सूखने हुए नीचे की तरफ आ रहे हैं तो कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% यूपी की दो से ढाई ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से गोल बनाकर के छिड़काव करें और इसमें चिपको जरूर मिले।
मिर्च :—
मिर्च की फसल मे माथा बंधने की समस्या होने पर थाओमिथोक्जाम 25 % WG की 0.4 ग्राम मात्र या इमिडाक्लोप्रीड 17.8 SL की 0.3 मिली लीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें
इसके अलावा किसान भाइयों को और कोई समस्या हो तो कृषि विज्ञान केंद्र या निकटतम ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी या कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें
(डॉ. जी.एस.चुण्डावत)
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख
कृषि विज्ञान केन्द्र,मन्दसौर