मंदसौर जिलासीतामऊ

मेरिया खेड़ी के पूर्व सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रघुराज सिंह 65 वर्ष का आकस्मिक निधन, नागरिकों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि

मेरिया खेड़ी के पूर्व सरपंच वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रघुराज सिंह 65 वर्ष का आकस्मिक निधन, नागरिकों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि

लदुना। समीपस्थ ग्राम मेरिया खेड़ी के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रघुराज सिंह 65 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया । स्वर्गीय सिंह दिग्विजय सिंह के शासनकाल में गठित ग्राम न्यायालय दीपा खेड़ा के पदेन सचिवभी रहे है । आप आजीवन सामाजिक, धार्मिक, एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहे हैं । आप अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ‌ आपकी अंतिम यात्रा में मेरिया खेड़ी, हलदुनी, भगोर, चकतिया, पोटलिया, साता खेड़ी, धतुरिया, दीपा खेड़ा, दलावदा, लदुना, सीतामऊ आदि गांव के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ द्वारा कांग्रेस पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई । मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में सीतामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक भारत सिंह दीपा खेड़ा, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, के के, सिंह कालूखेड़ा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम सिंह भाटी, पूर्व जनपद अध्यक्ष महेंद्र सिंह फतेहगढ़, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय गोविंद सिंह पवार, रामेश्वर जाम लिया, रघुवीर सिंह धाराखेड़ी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, रामनारायण सूर्यवंशी, राधेश्याम जोशी, जिला राजपूत समाज के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह खेड़ी, धर्मपाल सिंह देवड़ा, फुन्दासिंह सिसोदिया , विजय सिंह पुरावत, भगवान सिंह शक्तावत, डॉक्टर केपी सिंह, सीतामऊ राजपूत समाज के अध्यक्ष हिम्मत सिंह, सचिव शैलेंद्र सिंह पवार, प्रताप सिंह धतुरिया, प्रवीण सिंह, ब्रजराज सिंह लावरी, नरेंद्र सिंह सुरखेडा, नारायण सिंह चिकलाना, दयाल सिंह सेदरा, नारायण सिंह झाला, डॉ दिलीप सिंह आक्या, गजेंद्र सिंह शक्तावत, मोती सिंह पतलासी, गजेंद्र सिंह काचरिया , बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह बाज खेड़ी ,सुतीक्षण सिंह कचनारा, गजराज सिंह खजुरी गोड़,संग्राम सिंह सीतामऊ, डाक्टर जुझार लाल दलावदा, मंगल डबकरा, जुझार सिंह भारतपुरा, नटवर सिंह खजूरी नाग, ईश्वर सिंह लसूडिया, , महावीर सिंह भरतपुरा, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}