रेलवेमध्यप्रदेशरतलाम

नीमच-रतलाम दोहरीकरण के कारण ट्रेने प्रभावित

नीमच-रतलाम दोहरीकरण के कारण ट्रेने प्रभावित

रतलाम, 18 जुलाई । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत ढोढर-कचनारा-दलौदा रेल खंड के दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित मेजर ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की चार ट्रेनें प्रभावित होगी।

20 जुलाई, 2025 को उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

20 जुलाई, 2025 को चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

19 जुलाई, 2025 को यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस, नीमच रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीचम से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

20 जुलाई, 2025 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस, नीचम से चलेगी तथा रतलाम से नीचम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

खेमराज मीना-जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}