राज्यस्तरीय निषादराज मछुआ सम्मेलन हुआ आयोजित, प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान हुए शामिल

राज्यस्तरीय निषादराज मछुआ सम्मेलन हुआ आयोजित, प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान हुए शामिल
मंदसौर(निप्र)।मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन का आयोजन कालिदास अकादमी उज्जैन में संपन्न हुआ!इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा राज्यस्तरीय निषाद राज सम्मेलन में हित लाभ वितरण एवं मछुआ कल्याण के 154 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मछुआरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मछली पालन के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के माध्यम से मछली पालन को बढ़ावा दिया। इसी कड़ी में आगे मुख्य्मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा कहा गया कि किसी भी प्रकार की मत्स्य पालन में बाधाओं को दूर किया जाएगा।मछुआरों के लिए हर संभव मदद की जाएगी। उनकी सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे,वह उठाएंगे।मछली पालन के उत्पादन के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मछली उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अग्रणीय राज्य बनेगा।इस अवसर पर मछली पालन मंत्री नारायण सिंह पवार,विधायक तेज बहादुर सिंह, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,अन्य कई मंत्रियों के साथ मध्य प्रदेश भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान,जितेंद्र मांझी इंदौर, महेश केवट ओरछा मंच पर मंचासीन रहे। मछुआरा समाज व समुदाय वर्ग में मत्स्य पालन करने वाले समस्त लगभग हजारों की संख्याओं में पुरुषो सहित महिलाएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रदेश संयोजक बाबूलाल चौहान ने मुख्यमंत्री जी,मछली पालन मंत्री समस्त मत्स्य पालन कृषको,मत्स्य अधिकारियों पुलिस प्रशासन व मीडिया को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।