समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 जुलाई 2025 शनिवार

/////////////////////////
रेडक्रास के आजीवन सदस्य नामावली अद्यतन करवाएं
नीमच 18 जुलाई 2025, रेडक्रास सोसायटी नीमच द्वारा सभी आजीवन सदस्यों की नामावली को अद्यतन करने का कार्य किया जा रहा हैं। सभी आजीवन सदस्य 21 से 28 जुलाई 2025 तक प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अपनी सदस्यता शुल्क रसीद, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा मोबाईल नम्बर के साथ रेडक्रास कार्यालय में उपस्थित होकर आजीवन सदस्यों की नामावली को अद्यतन करवा सकते है।
================
दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान का आयोजन 22 अगस्त से 97000 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा
ओ.आर.एस.द्वारा दस्त प्रबंधन कर, शिशु बाल मृत्यु रोकने की पहल
नीमच 18 जुलाई 2025, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने आयुष सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में मिडीया जनों को संबोधित करते कहा, कि जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों की बीमारियों की पहचान, त्वरित उपचार व रैफर सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन मे मिडीया की भूमिका एवं सहयोग के लिये पत्रकार वार्ता का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। डॉ.सिसोदिया ने दस्तक अभियान के उद्देश्य, अभियान की रणनीति, बाल मृत्यु के प्रमुख कारण तथा किन हस्तक्षैप से बाल एवं शिशु मृत्यु में कमी लाई जा सकती है इस संबन्ध में विस्तार से बताया।
डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि बाल एवं शिशु मृत्यु का प्रमुख कारण दस्त रोग एवं निमोनिया है, जिसको कम करने के लिये दस्तक अभियान में डी.एस.एस.एप का उपयोग कर निमोनिया की त्वरित पहचान की जावेगी। इसी प्रकार दस्त से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिये समुदाय में ओ.आर.एस. के उपयोग एवं इसके बनाने की विधि का प्रचार प्रसार किया जावेगा। डॉ.सिसोदिया ने बताया, कि दस्तक सह डायरिया अभियान में 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, त्वरित प्रबंधन एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल करना, एचबीएनसी तथा एचबीवायसी की तर्ज पर उच्च जोखिम वाले नवजात एवं शिशुओं का चिन्हांकन एवं रेफरल करना, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में डिजिटल हेमोग्लोबिनोमीटर द्वारा एनीमिया की जांच तथा प्रोटोकॉल आधारित प्रबंधन कर उपचार प्रदान करना, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयु अनुरुप विटामिन ए अनुपूरण, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया व डायरिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल करना 5 वर्ष से कम उस के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग नियंत्रण हेतु समस्त बच्चों को ओ.आर.एस. एवं जिंक टेबलेट प्रदान की जावेगी तथा इसके उपयोग हेतु सामुदायिक जागरुकता बढ़ाने, समुदाय को समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश देने संबन्धी गतिविधियां की जावेगी। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा 05 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चें के घर ओ.आर.एस. पैकेट व आवश्यकतानुसार जिंक टेबलेट प्रदान की जावेगी।
अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त दल, एन.एन.एम., आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को आगंनवाड़ी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के माध्यम से बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने जिले के नैनिहाल और उनके परिजनों से अनुरोध किया है, कि दस्तक दल जब भी विजीट करे तब स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ प्राप्त करें।
==================
वन स्टाप सेंटर में काउन्सलिग से दम्पति ने की नई शुरूआत

वन स्टॉप सेन्टर सखी नीमच में आई पीड़ित महिला परिवर्तित नाम शकीला ने बताया गया कि हमारी शादी को 13 वर्ष हो चुके है। पीड़ित महिला के 3 बच्चे है। पीड़िता के पति मजदूरी का काम करते है। पति द्वारा पत्नी के साथ रोजाना मारपीट की जाती थी। जिससे घर का माहौल बिगड़ता था व बच्चें अपने पिता को देखकर डर जाया करते थे। लेकिन पीडि़ता शकीला लगभग 2 माह से अपने पति से ज्यादा प्रताड़ित होकर अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके माता-पिता के घर आ गई थी। शकीला अपने पति के साथ ससुराल जाने के लिये बिल्कुल भी तैयार नही थी। कुछ दिन पूर्व पीड़िता द्वारा महिला हेल्पलाईन 181 पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
इस पर वन स्टाप सेंटर द्वारा पीड़िता एवं उसके पति को सखी वनस्टाप सेंटर नीमच में काउंसलिंग के लिए बुलाया । वन स्टॉप सेन्टर सखी प्रभारी प्रशासक श्रीमती श्वेता जैन व सेन्टर एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा साल्वी ने पीडिता की काउंसलिंग कर समझाईश दी।साथ ही वन स्टॉप सेन्टर सखी की काउंसलर सुश्री नुशरत खान व सोशल केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा ने समझाईश देकर दोनों का आपसी समझौता करवाया । तत्पश्चात पीड़िता शकीला अपने पति व बच्चों के साथ खुशी-खुशी वन स्टॉप सेन्टर सखी नीमच से ही सीधे अपने ससुराल चली गई। इस प्रकार वन स्टॉप सेन्टर सखी नीमच की टीम के प्रयासों से एक परिवार के नव-जीवन की पुनः शुरूआत हुई है। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीमच सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा दी गई।
================
राजस्व टीम ने ग्राम भागलबुजुर्ग में किसान मदन लाल को दिलाया कब्जा
ग्राम भागलबुजुर्ग में 0.80 हेक्टेयर जमीन को करवाया कब्जा मुक्त
नीमच 18 जुलाई 2025, कलेक्टर, नीमच श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में निजी कृषकों की भूमियों पर अन्य काश्तकारों द्वारा किये गये कब्जे को मुक्त करवाने के निर्देशों के क्रम में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, मनासा श्री पवन बारिया के मार्गदर्शन में नायब तहसीलवार, कुकडेश्वर श्री नवीन छत्रोले द्वारा न्यायालयीन प्रकरण में गठित दल द्वारा ग्राम-भागलबुजुर्ग स्थित भूमि सर्वे नम्बर-55 रकबा 0.800 हेक्टर पर सीमांकन कर, रकबा 0.48 हेक्टर भूमि पर आशाराम, राधेश्याम पिता नन्दा मेघवाल, गुजरत तथा रकबा 0.320 हेक्टर भूमि पर बापूलाल पिता तुलसीराम भील द्वारा किये गये, अवैध कब्जे को मुक्त करवाया गया है। कब्जा मुक्त करवाई गई कुल 0.80 हेक्टेयर जमीन कृषक मदनलाल पिता हजारी बंजारा आदि, निवासी-भागल, हा.मु.बंजारों की जलेरी, तहसील-बिजोलिया, जिला-भीलवाड़ा को सौंपी गई हैं।
यह कार्य नायब तहसीलदार श्री नवीन छलोत्रे के निर्देशन में गठित दल श्री रामदयाल शर्मा, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, वृत्त-कुकडे़श्वर, पटवारीगण सर्वश्री दीपक बसेर, प्रवीण कुमावत, अजय बघेल, सुश्री सोम्या खरे ने किया हैं।
=============
उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालन के.सी.सी.कार्य की प्रगति का लिया जायजा
नीमच 18 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग की टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में पशुपालकों के के.सी.सी. बनाने के लिए गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही घर-घर संपर्क कर, पशुपालकों के के.सी.सी.प्रकरण तैयार किए जा रहे है।
उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने जावद क्षेत्र के गॉंव केसरपुरा का भ्रमण कर, शुक्रवार को पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुपालकों के घर- घर जाकर, के.सी.सी.प्रकरण तैयार करने के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और विभागीय अमले को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ.पाटीदार ने पशुपालकों से चर्चा कर, उन्हें अपने पशुओं की उचित देखभाल एवं के.सी.सी. बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
================
न्यायालय भ्रमण के माध्यम से बच्चों में विधिक जागरूकता का संचार
नीलकण्ठपुरा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
नीमच 18 जुलाई 2025, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा विधिक साक्षरता अभियान के तहत बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से बांछड़ा समुदाय के ग्राम नीलकंठपुरा के 23 बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण जिला न्यायालय परिसर, नीमच में आयोजित किया गया। यह भ्रमण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शोभना मीणा द्वारा ग्राम नीलकंठपुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में किए गए वादे की पूर्ति के रूप में संपन्न हुआ।
जिला विधिक सहायकता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया, कि इस शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों को विशेष न्यायाधीश, एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया के न्यायालय में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित प्रकरण की न्यायिक कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर मिला। बच्चों ने विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट श्रीमती रश्मि मिश्रा के न्यायालय में लैंगिक अपराधों से संबंधित सुनवाई प्रक्रिया को भी देखा।
इस कार्यक्रम में न्यायालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में बच्चों को ‘गुड टच और बैड टच’ विषय पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई और उन्हें पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी। साथ ही, भारत के उच्चतम न्यायालय तथा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की संरचना एवं कार्यप्रणाली से संबंधित शैक्षणिक वीडियो भी बच्चों को दिखाए गए। इस अवसर पर ग्राम नीलकंठपुरा के सरपंच श्री देवकिशन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
==================
बच्चों को समय-समय पर प्रतिभा प्रदर्शित करने मंच प्रदान किया जाना चाहिए-मंत्री सुश्री भूरिया

नीमच 18 जुलाई 2025, महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में भोपाल स्थित जवाहर बाल भवन में “मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2025” का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बच्चों को समय-समय पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलना चाहिए। यह मंच केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर है।”
कार्यक्रम में सुश्री भूरिया ने प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के इस अभिनव प्रयास की भी सराहना की और बच्चों को सीखने, आनंद लेने और एक-दूसरे से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लैखनीय है, कि इस महोत्सव के तहत 20 जून से 20 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में संचालित बालगृहों में खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिले और संभाग स्तर पर संपन्न इन प्रतियोगिताओं में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 40 विधाओं में 286 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 8 बालगृहों से आए बच्चों के बीच विविध आयु वर्गों में खेल जैसे लॉन्ग जंप, 100 मीटर दौड़, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, केरम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।
समारोह में मंत्री सुश्री भूरिया ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महिला-बाल विकास विभाग की उप सचिव श्रीमती माधवी नागेंद्र सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित थे।
============
जिले में अब तक औसत 395 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 18 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 395 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 261.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 358.5 मि.मी., जावद में 449 मि.मी., सिंगोली में 512.6 मि.मी. एवं मनासा में 260 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 246 मि.मी.जावद में 284 मि.मी.एवं मनासा में 255 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 18 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 11 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 8 मि.मी., जावद में 16 मि.मी., मनासा में 12 मि.मी व सिंगोली में 8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। स.क्र./1283/131/मालवीय/
=============