मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जुलाई 2025 शनिवार

///////////////////////////////

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता पर किया शिविर आयोजित

मंदसौर 18 जुलाई 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज मंदसौर में उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य एवं स्क्रीनिंग हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला आरबीएसके कोऑर्डिनेटर श्री सुरेश मुवेल द्वारा “उमंग” कार्यक्रम की भूमिका, उ‌द्देश्य एवं इसके अंतर्गत संचालित उमंग क्लीनिक और परामर्श सेवाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यह पहल मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को युवाओं तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हो रही है।

सुदंरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज, मंदसौर के मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निशांत पटेल ने छात्रों और शिक्षकों को अवसाद (डिप्रेशन), चिंता विकार (एंजायटी) और ‘बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे प्रमुख मानसिक रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जिला चिकित्सालय स्थित “मनकक्ष” में उपलब्ध निःशुल्क परामर्श और उपचार सेवाओं की भी जानकारी दी।

उमंग काउंसलर श्री आदि हुसैन ने उमंग हेल्पलाइन, टेली-मानस (24×7) सेवा और “मनहित ऐप” के बारे में बताया गया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ऐप डाउनलोड करने और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे एस दुबे द्वारा बताया कि किस प्रकार मानसिक रोग कभी-कभी व्यक्ति को इस हद तक प्रभावित करते हैं कि वह स्वयं पर नियंत्रण खो बैठता है। उन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन का आभार व्यक्त किया, जिसकी सहायता से यह कार्यक्रम वि‌द्यार्थियों तक पहुँच सका और उन्हें विशेषज्ञों से खुलकर चर्चा करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में मनकक्ष टीम डॉ रिषिकेश्वर त्रिवेदी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर चैन कुंवर चौहान और 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महावि‌द्यालय के श्री राजू कुमार उमंग हैल्थ एण्ड वेलनेस नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। फोटो संलग्‍न

==============

बच्चों को समय-समय पर प्रतिभा प्रदर्शित करने मंच प्रदान किया जाना चाहिए : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया

मंदसौर 18 जुलाई 25/ महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में भोपाल स्थित जवाहर बाल भवन में “मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2025” का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बच्चों को समय-समय पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलना चाहिए। यह मंच केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर है।”

कार्यक्रम में सुश्री भूरिया ने प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस अभिनव प्रयास की भी सराहना की और बच्चों को सीखने, आनंद लेने और एक-दूसरे से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि महोत्सव के तहत 20 जून से 20 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में संचालित बालगृहों में खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिले और संभाग स्तर पर संपन्न इन प्रतियोगिताओं में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 40 विधाओं में 286 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 8 बालगृहों से आए बच्चों के बीच विविध आयु वर्गों में खेल जैसे लॉन्ग जंप, 100 मीटर दौड़, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, केरम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय विजेताओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।

समारोह में मंत्री सुश्री भूरिया ने विभिन्न स्पर्धाओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महिला-बाल विकास विभाग की उप सचिव श्रीमती माधवी नागेंद्र सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

=============

जिले में अब तक 290.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 18 जुलाई 2025/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 290.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 21.8 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 2.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 3.0 मि.मी., गरोठ में 18.4 मि.मी., भानपुरा में 183.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 5.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 11.6 मि.मी., संजीत में 10.0 मि.मी., कयामपुर में 6.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 354.0 मि.मी., सीतामऊ में 175.4 मि.मी. सुवासरा में 167.6 मि.मी., गरोठ में 244.8 मि.मी., भानपुरा में 886.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 120.0 मि.मी., धुधंड़का में 222.0 मि.मी., शामगढ़ में 273.2 मि.मी., संजीत में 216.0 मि.मी., कयामपुर में 166.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 373.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1289.75 फीट है।

=======

सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह योजना से एससी वर्ग की महिलाएं 2 लाख रुपए के ऋण का लाभ उठाएं

योजना के माध्‍यम से मिलेगा 10 हजार रुपये का अनुदान

मंदसौर 18 जुलाई 25/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैकों के माध्यम से स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम 2 लाख रूपये, जिसमें प्रति महिला सदस्य 10 हजार रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा।

जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाते है, योजना सम्पूर्ण राजस्व जिले में संचालित है। इच्छुक आवेदक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, 9 मीरा अमर, रिक्रिएशन ग्राउंड, संजय गांधी उद्यान के पास, मन्दसौर तथा दुरभाष नंबर 07422-241558 एवं मो. 9584525557 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

=============

डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान और सर्वे कार्य लगातार जारी

अब तक चार दलों ने 18 हजार 539 घरों का किया सर्वे

मंदसौर 18 जुलाई 25/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि बारिश के समय में कई तरह के वायरस एक्टिव होते है, जिससे विभिन्न तरह के वायरल जन्य बीमारियाँ हो सकती है। डेंगू रोग भी एक तरह का वायरस जन्य डिसिज है। जो केवल संक्रमित एडिज मच्छर के काटने से फैलता है। भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार डेंगू रोग की पुष्टि केवल एलाइजा टेस्ट के द्वारा हो सकती है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में यह सुविधा उपलब्ध है। एवं वहाँ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू सकारात्मक आने की पुष्टि नहीं हुई है।

लेकिन इसके बावजूद गत वर्ष डेंगू की स्थिति एवं वर्तमान के मौसम को देखते हुए डेंगू की रोकथाम हेतु विभाग की कार्यवाही जनवरी माह से जारी है। जिसके अंतर्गत जनवरी से ही 4 टीमें काम कर रही है, जिनके द्वारा 18 हजार 539 अभी तक घरों का सर्वे किया जा चुका है एवं 164 घरों में लार्वा पाया गया है, जिसका विनिष्टकरण की कार्यवाही की गई है। विगत वर्ष के हाई रिस्क ऐरिया को चिन्हित कर वहाँ पर प्राथमिकता के आधार पर सर्वे के साथ में जागरूकता संदेश भी दिया जा रहा है। जिससे लोग बीमारी से अपना बचाव कर सकें। साथ ही मलेरिया एवं डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत शहरी क्षेत्र से पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यशाला रथ के माध्यम से माईकिंग द्वारा एवं जिले के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। समाचार पत्र के माध्यम से भी जागरूकता संदेश प्रेषित किये जा रहे है। जिला शासकीय लैब से प्रतिदिन रिपोर्ट मांगाई जा रही है एवं तदानुसार कार्यवाही की जा रही है।

=================

प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के 5 केन्द्रीय पुस्तकालय संचालित

36 जिलों में संचालित हो रहे हैं जिला पुस्तकालय

मंदसौर 18 जुलाई 2025/ स्कूल शिक्षा विभाग नागरिकों और विद्यार्थियों की सुविधा के लिये 5 केन्द्रीय पुस्तकालय और 36 जिलों में जिला पुस्तकालय संचालित कर रहा है। इन पुस्तकालयों में पाठकों के लिये अनेक उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध हैं। विभाग द्वारा अनुदान के साथ स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी (पूर्व में ब्रिटिश लायब्रेरी) भोपाल भी संचालित की जा रही है।

मौलाना आज़ाद केन्द्रीय पुस्तकालय भोपाल

शासकीय मौलाना आजाद केन्द्रीय पुस्तकालय भोपाल साहित्यिक पुस्तकों के भण्डार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रसिद्ध पुस्तकालय है, जहाँ पाठकों को न्यूनतम शुल्क पर अधिकतम सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। वर्तमान में पुस्तकालय में लगभग एक लाख से अधिक पुस्तकें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी आदि भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही विभिन्न मासिक पत्रिका, समाचार-पत्र, इंटरनेट सुविधा, नि:शुल्क सेमिनार आदि की सुविधा भी इस पुस्तकालय में उपलब्ध है। पुस्तकालय में 3 रीडिंग हॉल में 600 पाठक बैठकर अध्ययन कर सकते हैं।

इस वर्ष मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा पुस्तकालय में मरम्मत एवं विकास कार्य किये गये हैं। पुस्तकालय में अध्ययन सुविधा के लिये 32 केबिन मॉडल स्टडी रूम का भी विकास किया जा रहा है। पुराने भोपाल में इस पुस्तकालय को सेंट्रल लायब्रेरी के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय नागरिकों में पुस्तक एवं पुस्तकालय के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से नि:शुल्क पुस्तक मेले का आयोजन भी किया गया है। पुस्तकालय में महिला स्व-सहायता समूह को दीदी केंटीन के संचालन का कार्य भी दिया गया है। अहिल्यादेवी केन्द्रीय पुस्तकालय इंदौर, शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय ग्वालियर, शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय जबलपुर और शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय रीवा का भी संचालन किया जा रहा है।

===========

निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा स्पेन दौरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 18 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में स्पेन का दौरा निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पेन के दौरे के दूसरे दिन और दो देशों की यात्रा के पांचवें दिन मीडिया को जारी संदेश में कहा कि स्पेन के साथ भारत विशेष रूप से मध्यप्रदेश के व्यापारिक तथा औद्योगिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की पहल हुई है। खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों में स्पेन के उद्यमी मध्यप्रदेश में निवेश करें, इन संभावनाओं पर चर्चा की जा रही है। विभिन्न इकाईयों का अवलोकन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा व्यक्त की कि निश्चित ही इसके सुखद परिणाम आएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 18 औद्योगिक नीतियों की जानकारी निवेशकों को दी जा रही है। युवाओं को कार्य का अवसर मिले और राज्य की आर्थिक स्थिति बेहतर हो। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुसार विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश और रोजगार के प्रयास किये जा रहे हैं।

==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}