वाल्मीकि समाज ने ज्ञापन देकर दर्ज कराया आक्रोश, न्याय नहीं मिला तो होगा देश में आंदोलन

हिसार में वाल्मीकि समाज परिवार पर हुई पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की सीबीआई जांच हो, पुलिस अधिकारियों पर हो सख्त कार्यवाही
मन्दसौर। वाल्मीकि समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानवाधिकार आयोग और हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन देकर हरियाणा राज्य के हिसार में गणेश वाल्मिकी के जन्मदिवस पर डीजे बंद कराने के लिए हिसार पुलिस अधिकारियों द्वारा बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के दौरान उसकी छत से गिरने से मौत हो गई जिसकी सीबीआई द्वारा जांच कराने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।
दिये गये ज्ञापन में कहा कि 7 जुलाई 2025 को गणेश वाल्मिकी 12 क्वार्टर एरिया हिसार राज्य हरियाणा में अपने घर पर जन्मदिवस मना रहा था तभी हिसार राज्य हरियाणा के कुछ पुलिस अधिकारी आए और स्पीकर बंद करवाने को कहा उन्होंने शराब पी रखी थी और अभद्र भाषा से प्रताड़ित किया और घर में घुस गए निर्दयता से महिलाओं पर बुरी तरह से लाठिया भी मारी जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। घर में बच्चे, बूढ़े एवं महिलाएं भी थी लेकिन हिसार पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी वीर मातादीन अम्बेडकर सेना कड़ा विरोध करती है। तथा दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करती है। तथा मामले की सीबीई जांच भी कराने की मांग की गई।
ज्ञापन का वाचन वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के संस्थापक विनोद खैरालिया ने करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को पीड़ित परिवार को जल्द ही न्याय नहीं मिला तो पुरे देश में आंदोलन किये जाएंगे।
इस अवसर पर सकल वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, अपाक्स संगठन की सफाई प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष हेमा कन्डारे, नगर अध्यक्ष जया डागर, पारस जादू, कला सोनवाल, निता तंवर, गुड्डी कोटीयाना, वीर मातादीन अम्बेडकर सेना के संरक्षक पवन दलोर, मंगल कोटीयाना, उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड़, विनोद छपरी, भेरू बारवासीया, विजेंद्र चनाल, रणजीत कल्याणे, विक्रम तंवर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।