भावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाया जा रहा है नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

भावगढ़ – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मन्दसौर जिले के सभी गांव में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते भावगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को नशा मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी एवं शपथ ग्रहण करवाई गई साथ ही भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के गांव बैहपुर एवं निम्बोद में भी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के बारे में बताया बताया सभी गांव में जानकारी दी जाएगी कि आज का युवा नशे के अदिन हो रहा है हम जैसी सगत में बैठेंगे हम भी उनकी तरह ही हो जाएगे अपने आप में बदलाव करना होगा हमें नशे से दूर रहना होगा प्रदेश में नसिले पदार्थो के बढ़ते उधोग ओर उसके दुष्परिणाम से दूर रहना होगा हमें युवाओं को नशे कि प्रवत्ति से दूर रहना समाज के सभी वर्गो को नशें के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षण गण को शपथ दिलाई गई भावगढ़ थाना T i वर सिंह कटारा s i सुरेन्द्र सिंह आरक्षण दशरथ धनगर एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।
————–