
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रियावन में नशा मुक्ति को लेकर स्कूल में दिखाई शपथ
ढोढर। रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रियावन में नशा मुक्ति अभियान को लेकर नव पीढ़ी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया , ओर वहीं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया गया , साथ में शपथ दिलाई गई, जिसमें थाना प्रभारी लिलियन मालवीय सहित पुलिस स्टॉप और संस्था के प्राचार्य मोहन लाल संसारी और स्कूल स्टॉप सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
===========