
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
शासकीय उ मा विद्यालय बरखेड़ी में छात्र-छात्राओं को नि शुल्क साइकिल वितरण की गई
जडवासा। राजीव गांधी एकीकृत शासकीय उ मा वि बरखेड़ी में शासन के नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण की गई। जिससे बच्चों के चेहरों में खुशी छाई जिसमें गांव बरखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि श्री बंशीलाल कुमावत संस्था के प्राचार्य महोदया श्रीमती शबनम पठान तथा संस्था के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।
===============