समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 जुलाई 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ द्वारा ओसरना, बोरदा और ढाबा से 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया
स्थिति शांतिपूर्ण एवं पूरी तरह से नियंत्रण में
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया
मंदसौर 17 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने गरोठ, भानपुरा क्षेत्र के वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टिम को लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। आम नागरिकों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गरोठ अनुभाग की तहसील भानपुरा में निरंतर वर्षा से मुख्य रूप से तीन ग्राम प्रभावित हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय स्तर पर ग्राम ओसरना, बोरदा और ढाबा से तत्काल 2 परिवारों के 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। घरों में पानी घुस जाने से स्थानीय निकाय द्वारा निरंतर सहयोग कर घरों से पानी बाहर किया गया।
किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अत्यधिक वर्षा के कारण जो नुकसान हुआ है उसके आकलन के लिए राजस्व अमला लगातार कार्य कर रहा है।
=============
“पंच ज योजना” के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मंदसौर 17 जुलाई 25/ पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा “पंच ज योजना” के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वृक्षारोपण के दौरान जाम, आंवला एवं अन्य छायादार एवं औषधीय महत्व की प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। यह आयोजन पर्यावरणीय असंतुलन की बढ़ती चुनौतियों के समाधान हेतु एक प्रभावशाली कदम रहा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता की सौगात सुनिश्चित करेगा।
न्यायाधीशगण ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजनों की नियमितता पर बल देते हुए जनसामान्य को भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।
===================
पुल-पुलिया के ऊपर पानी होने पर पुल को पार न करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पर संपर्क करें
मंदसौर 17 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा जिले वासियों से अपील की है कि मंदसौर (विशेष भानपुरा, गरोठ क्षेत्र में) एवं आसपास वर्षा हो रही है। वर्षा से नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। सभी जिले वासियों से अपील है कि अत्यधिक वर्षा होने पर घरों से बाहर न निकले। किसी भी पुल-पुलिया और रपट को जिस पर पानी बह रहा हो उसे पर ना करें।
वर्षा काल में बिजली गिरने की भी संभावना रहती है, जिससे जनहानि होना संभावित है। अत्यधिक वर्षा होने पर किसी पेड़ के नीचे खड़े ना हो।
किसी भी प्रकार के कच्चे मकान जर्जर भवन को भी अत्यधिक वर्षा में छोड़ दें।
अत्यधिक वर्षा की स्थिति में किसी भी प्रकार की परेशानी पर स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में लाएं, प्रशासन द्वारा हर संभव आपकी मदद की जाएगी।
बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर मंदसौर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष 07422235113 पर तुरंत संपर्क करे।
================
किसान पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लोन प्राप्त करें
प्रोसेसिंग इकाई निर्माण कर लागत का 35% या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान का लाभ उठाए
मंदसौर 17 जुलाई 25/ उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री सोलंकी ने बताया कि उद्यमियों हितग्राहियों को आर्थिक सहायता, तकनीकि एवं व्यवसाय में सहायता प्रदान करने – तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के उन्नयन हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा जिलें मे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना संचालित है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जिसमें लागत का 35% या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान का वित्तीय प्रावधान है तथा एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्कर फण्ड योजनान्तर्गत प्राईमरी प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करने पर 03 प्रतिशत व्याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिये जाने का प्रावधान है।
योजनान्तर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पावडर, फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें, आटा चक्की, धनिया पावडर, आलु चिप्स, संतरा ज्यूस, हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरख्या, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रकार के प्रसंस्करण उत्पाद आईल मील, दाल मिल, डेयरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन किये जा सकते है। उक्त योजना अंतर्गत व्यक्तिगत इकाई एवं समूह आधारित इकाईयो के निर्माण हेतु वेबसाईट https://pmfme.mofpi.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन किये जा सकतें है।
योजनान्तर्गत पंजीयन संबंधी जानकारी हेतु उद्यमी हितग्राही जिलें के विकासखण्डो में पदस्थ विकासखण्ड अधिकारियों से संपर्क कर सकतें है।
=================
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत एससी वर्ग के युवा स्वरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
मंदसौर 17 जुलाई 25/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वर्ग के अशिक्षित बेरोजगार युवक/युवतीयों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु इकाई लागत 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक के ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 5 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा। गारंटी फीस म.प्र. शासन द्वारा देय होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट http://samast.mponline.gov.in पर कर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422 241558 एंव मो. 9584525557 अथवा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, 09 मीरा अमर, रिक्रिएशन ग्राउंड, संजय गांधी उद्यान के पास, मन्दसौर में संपर्क करें।
=============
संत रविदास स्वरोजगार योजना का एससी वर्ग के युवा लाभ उठाए
स्वरोजगार व उद्योग स्थापित करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
मंदसौर 17 जुलाई 25/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि संत रविदास स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतीयों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना इकाई लागत सेवा एंव व्यवसाय हेतु 1 लाख रूपये से 25 लाख रूपये एवं उद्योग इकाई हेतु 1 लाख रूपये से 50 लाख रूपये तक का ऋण बैकों के माध्यम से वितरीत किये जायेगें। जिस पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षो तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एंव राशि) की शर्त पर निगम द्वारा दिया जायेगा। गारंटी फीस म.प्र. शासन द्वारा देय होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाईट http://samast.mponline.gov.in पर कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422 -241558 एंव मो. 9584525557 अथवा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, 09 मीरा अमर, रिक्रिएशन ग्राउंड, संजय गांधी उद्यान के पास, मन्दसौर पर संपर्क कर सकते हैं।
=============
जिले में अब तक 269.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 17 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 269.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 25.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 10.0 मि.मी., गरोठ में 24.2 मि.मी., भानपुरा में 215.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 26.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 352.0 मि.मी., सीतामऊ में 175.4 मि.मी. सुवासरा में 164.6 मि.मी., गरोठ में 226.4 मि.मी., भानपुरा में 702.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 115.0 मि.मी., धुधंड़का में 222.0 मि.मी., शामगढ़ में 261.6 मि.मी., संजीत में 206.0 मि.मी., कयामपुर में 160.9 मि.मी. एवं भावगढ़ में 373.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1289.75 फीट है।
==============
मेघनानी परिवार ने स्कूल पहुंचकर वितरित की शैक्षणिक सामग्री
मंदसौर। मेघनानी परिवार हमेशा से सामाजिक और धार्मिक कार्यो में अपनी उपस्थिति के साथ सेवाएं देता आया है। इसके साथ ही जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए भी मेघनानी परिवार के सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं। सेवा के क्षेत्र में अपनी सहभागिता के इस क्रम को जारी रखते हुए मेघनानी परिवार ने इस बार सरकारी स्कूल में पहुंचकर बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री वितरित की। मेघनानी परिवार के श्रीमती बबीता मेघनानी, हितेश मेघनानी, पूजा मेघनानी और निलेश मेघनानी चंबल कॉलोनी स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल के बच्चों को कॉपियां-किताबों, पेन सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री वितरित की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। कोई भी छात्र आने वाले समय में देश के लिए किसी भी क्षेत्र में विशेष योगदान दे सकता है। ऐसे में अगर विद्या अध्ययन के लिए आवश्यक सामग्री का अभाव उसकी पढ़ाई में रोडा बनता है तो यह गलत होगा। यहीं कारण है कि मेघनानी परिवार द्वारा बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सेवा का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से किरणेंद्र ठोरा, मंजुलता रायवाल, रचना वर्मा, सरिता व्यास ओर मंजू जैन भी उपस्थित थे।
=========
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नपा मंदसौर को मिला 65वां स्थान
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में मंदसौर नगर को राष्ट्रीय स्तर पर 65वां स्थान प्राप्त हुआ है। मंदसौर नगरपालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण में ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी पुनः प्राप्त की है साथ क्लीननेस ऑफ वॉटर बॉडी अर्थात जल संरचना, रहवासी क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आदि में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। नागरिकों के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में दिये गये सकारात्मक फीडबैक के आधार पर नगर पालिका मंदसौर को पूरे भारत के शहरों में से 65वां स्थान प्राप्त किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में हुई स्वच्छता गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है लेकिन सीवरेज नेटवर्क एवं एसटीपी प्लांट नहीं होने के कारण मंदसौर नगर को आशा के अनुरूप अंक नहीं मिल पाये है। मंदसौर नगरपालिका को 65वें स्थान पर आने में सफलता मिली है। मंदसौर नगर के नागरिकों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जो सहयोग किया है। उसके लिये स्वच्छता समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवान, सीएमओ श्रीमती अनिता चाकोटिया ने नगर के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।
—————-
नपा ने गौवंश पकड़े, गौपालक गौवंश को अपने बाड़े में ही रखे
मंदसौर। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चाकोटिया ने बताया कि नगरपालिका परिषद के द्वारा सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं जिनके कारण नगर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है उन्हें पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार एवं बुधवार को दो दिवस की अवधि में श्री कोल्ड चौराहा, रामटेकरी चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, गुप्ता कचोरी चौराहा, बीपीएल चौराहा आदि क्षेत्रों से नपा ने 10 गौवंश को पकड़कर गौशाला में भिजवाया गया। नपा परिषद नगर के पशुपालकों से आग्रह करती है कि वे अपने पशुओं विशेषकर गौवंश को अपने बाड़े में ही रखे उन्हें विचरण करने हेतु सड़कों पर नहीं छोड़े अन्यथा गौपालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही होगी।
————
रूपचांद आराधना भवन में आचार्य श्री निपुणरत्नजी की प्रेरणा से सिद्धि तप की तपस्या प्रारंभ, 27 अगस्त तक 45 दिनों तक 30 तपस्वी कर रहे है सिद्धी तप
मंदसौर। आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. एवं साध्वी गीतार्थ रेखाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में सिद्धी तप की तप तपस्या प्रारंभ हो गई है। 45 दिवस अर्थात 27 अगस्त संवत्सरी पर्व तक होने वाली इस तपस्या में 1 से लेकर 8 दिवस तक श्रावक श्राविकाओं के द्वारा उपवास किये जावेंगे। 17 दिलाई गुरूवार को पहला पारणा (व्यासना आहार) पूनमचंद डांगी परिवार एवं केशरीमल गुणवंतलाल बंडी परिवार के द्वारा कराया गया।
==========
प्रारंभ में सेवानिवृत्त प्राचार्य के.एल.रैदास, प्रधानाध्यापक श्री एम.एल गोड, आजाद जैन, विष्णु दीक्षित के द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् जनपद प्रतिनिधि प्रेम सिंह पंवार, पूर्व प्राचार्य के द्वारा व पूर्व प्रधानाध्यापक श्री गौ गोड के द्वारा विद्यालय के विकास व छात्र हित में किये गये सराहनीय कार्यों का स्मरण किया।
बाबूलाल सोनी द्वारा दोनों सेवानिवृत्त प्राचार्य व प्रधानाध्यापक के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन दिलीप सोनी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पूर्व प्राचार्य एन.एल. बडगोती के द्वारा किया गया।
कुर्सीयो पर बिठाने को लेकर हुई बहस जनपद सीईओ ने बैठक स्थगित की
जनपद पंचायत की बैठक मे जनपद सदस्य प्रतिनिधियों को पीछे वाली कुर्सीयो पर बिठाने को लेकर हुई बहस जनपद सीईओ ने बैठक स्थगित की
जनपद के कर्मचारियों मे चल रहा आपसी मतभेद प्रायवेट कर्मचारी हटाना चाहते सीईओ मेडम को आज गुरुवार को जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमे जनपद सीईओ मेडम मे सभी सदस्यों को आगे बैठने व उनके प्रतिनिधियों को सीईओ मेडम ने पीछे बैठने की बोला जिससे एक जनपद सदस्य प्रतिनिधि आग बगुला हो गए व सीईओ मेडम से नोक जोक हो गई जिससे सीईओ मेडम ने बैठक स्थगित कर दी वही जनपद सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया बताया जा रहा की जनपद कर्मचारियों मे आपसी मनमुटाव चल रहा है।
==========
धर्म में प्रसिद्धी की इच्छा मत रखो, निस्वार्थ भाव से धर्म से जुड़ो-संत श्री तीर्थरत्न विजयजी म.सा.
मंदसौर। मानव जीवन में धर्म महत्वपूर्ण है आजकल धर्म में प्रसिद्धी की चाह अधिक हो गई है। थोड़ा सा दान पुण्य एवं तप करके व्यक्ति प्रसिद्धी की चाहत रखने लगता है। प्रसिद्धी के लिये किया गया धर्म हमें जीवन में सद्गति नहीं देता इसलिये प्रसिद्धी की चाह छोड़े तथा मन,वचन एवं काया से श्रेष्ठ धर्म का पालन करें।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत पन्यास प्रवर श्री तीर्थरत्न विजयजी म.सा. ने आचार्य श्री निपुणरत्नसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयेाजित धर्मसभा में कहा कि प्रसिद्धी के उद्देश्य से किया गया दान पुण्य, तप तपस्या हमें कभी सद्गति नहीं दे सकती है। आपने भगवान महावीर के प्रमुख श्रावक राजा दशानभद्र जिसने महावीर स्वामी का भव्य सौमय्या निकाला था उसका वृतांत बताते हुये कहा कि राजा को जब अहंकार हो गया तो उसका अहंकार तोड़ने के लिये इन्द्र ने माया रची और महावीर स्वामी का उससे भी भव्य सौमया निकाला, यह देख राजा दयानभद्र का अहंकार समाप्त हो गया, इसलिये जीवन में कभी अहंकार मत करे तथा जीवन में पुण्या श्रावक की भांति सादगी पूर्ण धर्म करो।
गुप्तदान का महत्व समझो-संतश्री ने कहा कि धनराशी देकर हम मंदिर, उपाश्रय या स्थानक में हम अपने पुरे परिवार की पट्टिया लगाने का भाव मन में रखते है यह उचित नहीं है। दान पुण्य करना है तो गुप्त रूप से भी कर सकते है। केवल दूसरे को दान पुण्य की प्रेरणा मिले इसके लिये पट्टिका पर नाम लिखाओ, प्रसिद्धी के लिये नहीं।
सिक्ख धर्म से प्रेरणा लो- संतश्री ने कहा कि सिक्ख धर्म के अनुयायी बड़े बड़े लंगर कराते है उसमें हजारों लोग भोजन करते है। लंगर कराने वाल कभी नाम की चिंता नहीं करते है। हमें सिक्ख धर्म के ऐसे दानदाताओं से प्रेरणा लेनी चाहिये तथा नाम के पीछे नहीं भागना चाहिये।धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने संतों की अमृतमयी वाणी का धर्मलाभ लिया। धर्मसभा के बाद नाथुलाल छाजेड़ कनेरा, सुभाष भामावत जीरन की ओर से प्रभावना वितरित की गई।
————-
भोजन करते समय मर्यादा व विवेक रखो- साध्वी श्री शीलरेखा श्रीजी म.सा.
मंदसौर। आजकल कम भुख लगना एवं अपच होने की समस्या बड़ रही है। जब शरीर आरामदायक स्थिति में रहता है तो उसी उर्जा कम खर्च होती है तथा उसे उर्जा की कम आवश्यकता पड़ती है। लेकिन कई बार मनुष्य भुख नहीं लगने या कम भुख होने पर भी अधिक आहार कर लेता है इसके कारण पाचन तंत्र बिगड़ जाता है, उसे भुख नहीं लगना, अपच की समस्या हो जाती है। मनुष्य को चाहिये कि वह जब आवश्यकता हो तभी भोजन करे, भोजन में विवेक रखे।
उक्त उद्गार प.पू. जैन साध्वी श्री शीलरेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 ने आराधना भवन मंदिर हाल में आयोजित धर्मसभा मे कहे। आपने गुरूवार को यहां धर्मसभा में कहा कि पूर्व समय में जब इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं थे तब महिलाये अपने घर का सारा काम स्वयं अपने हाथों से करती थी तथा नींद समय पर आती थी लेकिन अब समय बदल गया है नींद नहीं आने एवं भूख नहीं लगने पर दवाईयां लेनी पड़ रही है। इनसे बचना है तो इलेक्ट्रानिक उपकरणों का उपयोग कम करो, अपने हाथों से कार्य करो। इससे यह सभी समस्याएं स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।
=======
म.प्र. सराफा एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में जिले के पांच व्यापारियों को मिला स्थान
अजय सोनी कॉलोनीनाईजर, अजय बाकलीवाल, उमेश पारिख, अशोक सोनी, अर्जुन सोनी बनाये गये प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
जिले के पांचों व्यापारियों के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत होने पर नरेन्द्र मेहता, कारूलाल सोनी, अनिल जैन, अर्जुन डाबर, अशोक फिटिंग, राजेन्द्र जैन, अजय चौधरी, सुनील चौरड़िया, विवेक जैन, शैलेष मोदी, गोपाल सोनी धुंधड़कावाला, नागेश्वरलाल सोनी, रितेश भगत, दीपक गोठवाल, प्रदीप मिण्डा, आशीष उकावत, महेन्द्र मिण्डा, विजय सोनी मेलखेड़वाला, मनोहरलाल सोनी जावद वाला, विमल सोनी नेताजी, विनोद सोनी एसएसएन, जगदीश रठानावाला, हेमंत सोनी, रमेश सोनी, भवानीशंकर सोनी, रामचन्द्र सोनी, हेमंत मेहता, प्रवीण उकावत, मुकेश सोनी, विशाल सोनी, रवि सोनी, सुनील सोनी, दीपक सोनी सहित जिले के सभी सराफा व्यापारियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारियों का आभार माना।
इस्माईल मेव सदर चुने गये
इस अवसर पर सर्व समाज की सहमति से एक कमेटी का गठन किया गया जिसका नाम ‘‘अंजुमन सदा-ए-हक कमेटी मंदसौर’’ रखा गया। जिसमें निर्वाचन प्रणाली द्वारा सर्वसमाज के सदस्यो की उपस्थिति में चयन कर कमेटी सदर के रूप में इस्माइल मेव मंदसौर, सचिव पद के रूप में शराफत शेख मंदसौर एंव कोषाध्यक्ष के पद के रूप मे मोहम्मद समद कुरैशी मंदसौर को चुना गया।
इस मौके पर निर्वाचित पदाधिकारीयो का सर्वसमाज के वरिष्ठजंनो, समाजसेवीयो की मौजुदगी में साफा व माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर समाज के असगर मेव, शकील निजामी, अकिल कुरैशी, मोहम्मद अय्युब, फारूक पाटीदार पुर्व सरपंच, न्याज एहमद पार्षद, इमरान भाई उर्फ भुरा, अफजल पठान, अनवर भाई बादाखेड़ी, शानु पठान दलोदा, कय्युम अजमेरी, राजा मेव, गबरू पठान, रफीक गल्ला, बापू भाई बादाखेड़ी, असलम सदर, सईद खां खेड़ेवाले, फिरोज भाई तम्बाकु वाले, शेरू कुरैशी, लियाकत नीलगर, ईमरान मिनाक्षी, ईरफान मेव, ईरफान सर, तौफीक सरपंच, नोमान भाई, आसिफ सेठ, उस्मान भाई अचेरी, रफीक सरपंच, आरिफ बेग पुर्व पार्षद, आरिफ अंसारी पार्षद पति, हमीद खां युसुफ खां, कल्लु भाई सोनगरी, अमजद भाई बुलगड़ी, आदि उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी समीर खान एडवोकेट मंदसौर द्वारा दी गई।