
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ताल प्रखण्ड की बैठक सम्पन्न
ताल निप्र। (कमलेश शर्मा) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ताल प्रखण्ड की प्रखण्ड बैठक ताल नगर के पोरवाल धर्मशाला मे सम्पन्न हुई शुरुआत श्री राम व मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रचलित के साथ हुई जिससे विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गेहलोत का मार्गदर्शन हुआ बैठक मे प्रान्त गो रक्षा प्रमुख भेरुलाल माली, विभाग सह संयोजक राधेश्याम आंजना, जिला मंत्री तूफान सिंह यादव, जिला सह मंत्री लालसिंह राठौड़, जिला सह संयोजक अर्जुन सिंह व प्रखण्ड , खण्ड, मोहल्ला व ग्राम समिति के कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही बैठक मे विगत माह हुवे व आगामी होने वाले कार्यक्रम की चर्चो हुई जिसमें बूढा अमरनाथ यात्रा, अखण्ड भारत संकल्प दिवस, 19 व 20 जुलाई कार्यकर्ता विकास वर्ग , गोशाला दर्शन, सेवा सप्ताह कार्यक्रम, साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई!