5 वी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रथम स्थान पर मंदसौर व द्वितीय स्थान इंदौर रहा
बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड से खरगोन जिले से आई सैनिक स्कूल की टीम को सम्मानित किया
मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन में एवं जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन मंदसौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय 5वी राज्य स्तरीय फुल कॉन्टैक्ट कराते प्रतियोगिता का आयोजन मंदसौर के मनमोहन वाटिका कौशल्या रिसोर्ट में किया गया।
संस्था के उपाध्यक्ष विजय कोठारी सचिव गगन कुरील ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मंदसौर द्वितीय स्थान पर इंदौर रहा । बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड से मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से आई सैनिक स्कूल की टीम को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक विपिन जैन, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, समाजसेवी नाहरू खा मेव, समाजसेवी दृष्टानंद नैनवानी, नाकोड़ा गैस एजेंसी की संचालक इष्टा भाचावत, वरिष्ठ पत्रकार महावीर जैन, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमावत, भाजपा नेता क्षितिज पुरोहित, संस्था संरक्षक भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल कियावत मंचासीन थे।
आर आई पुलिस विभाग दिनेश बेन भी प्रतियोगिता देखने प्रतियोगिता स्थल पहुंचे एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रतियोगिता की सराहना की। पत्रकार मुकेश आर्य एवं रिसोर्ट ऑनर ओमप्रकाश कुमावत भी उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक विपिन जैन ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना की और कहा संस्था द्वारा लगातार कई वर्षों से खिलाड़ियों के प्रति कार्य किया जा रहा है। 29 वर्षों से महारानी लक्ष्मी विद्यालय में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है यहां के बच्चे नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग ले कर हर साल गवर्नमेंट से स्कॉलरशिप और स्पोर्ट्स कोटा से कई खिलाड़ी सरकारी नौकरी में पदस्थ हैं यह संस्था बधाई के पात्र है जो निस्वार्थ मंदसौर के खिलाड़ियों के भविष्य लिए कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने प्रतियोगिता समिति को बधाई देते हुए कहा कि समिति ने बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की है खेल से जीवन में नई ऊर्जा चेतना और शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, और ऐसे खेल जो सेल्फ डिफेंस में आते हैं, यह आज के वर्तमान स्थिति के अनुसार बालिकाओं को बहुत आवश्यक है, इससे बढ़ते हुए अपराध में अंकुश लगता है, पूरी समिति बधाई के पात्र है जो कई बरसों से मंदसौर में मार्शल आर्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है।
स्वागत उद्बोधन संस्था संरक्षक अनिल कियावत ने दिया प्रतियोगिता की रूपरेखा संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने बताई । प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत विजय कोठारी, सैयद आफताब आलम, गगन कुरील, असलम खान, सुनील हीवे, अशोक गहलोत, दुर्गेश बेलानी, यशवंत सिह राठौर, कमलेश डोसी, धर्मेन्द्र सिंह रानेरा, लीगल एडवाइजर दीनदयाल भावसार, हितेश सालवी आदि ने किया। संचालन संस्था उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने किया व आभार टेक्निकल डायरेक्टर सैयद आफताब आलम ने माना।