भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलासीतामऊ
जबरेश्वर महादेव की महा आरती कर भक्तों ने दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया

जबरेश्वर महादेव की महा आरती कर भक्तों ने दर्शन आशीर्वाद प्राप्त किया
सीतामऊ । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री जबरिया हनुमान जी मंदिर बस स्टैंड पर विराजे श्री जबरेश्वर महादेव का पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार को रजत मुकुट कुंडल के साथ विशेष आकर्षक श्रंगार किया गया। इस अवसर पर भक्त जनों द्वारा बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर महा आरती एवं महाप्रसादी का भी आयोजन 14 जुलाई सोमवार की रात्रि 8 बजे किया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त जनों ने जबरेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद और महाआरती महाप्रसादी का लाभ प्राप्त किया।बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त दानदाता श्री जगदीश एवं गोपाल धनोतिया रणायरा वाले द्वारा रजत चांदी के मुकुट कुंडल बनवाकर बाबा जबरेश्वर महादेव को धारण करवा कर भोलेनाथ का मनोहरम स्वरूप प्रदान किया।
बाबा जबरेश्वर महादेव को चांदी के मुकुट कुंडल धरण करवाने पर समिति के श्री दिनेश सेठिया ने धनोतिया परिवार का धन्यवाद तक व्यक्त किया।



