
========
जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की जिससे भारी नुकसान ,पीड़ित महिला ने दिया तहसीलदार ताल को आवेदन
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
आलोट। एक विधवा महिला धापू बाई ने ताल तहसीलदार को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा नाथ करवा खेड़ी आश्रम के संचालक उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आश्रम के लोगों ने उनकी ईंट भट्टा में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ की और भारी नुकसान पहुंचाया।
लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान
पीड़िता के अनुसार, आश्रम के लोगों ने उनकी ईंट भट्टा में लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान किया है। पीड़िता ने बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा ईंट बनाने के लिए जमीन दी गई थी, लेकिन आश्रम वाले उन्हें लगातार दबाव बनाकर नुकसान कर रहे हैं और वहां से हटाना चाहते हैं।
न्याय की मांग-
पीड़िता ने तहसीलदार से आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और वे अपना कार्य कर सकें। पीड़िता का कहना है कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ईंट भट्टा चलाती हैं और आश्रम वालों की कार्रवाई से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
