मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 16 जुलाई 2025 बुधवार

////////////////////////////////////

मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही में फायदा बाजार पर एक लाख पचास हजार एवं उदयपुर की घराना ड्रिंकिंग वाटर कम्पनी पर पचास हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित

रतलाम 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा ग्राम बरखेड़ा कला तहसील आलोट में कार्यवाही करते हुए सेठिया किराना का निरीक्षण कर चाय पत्ती, चावल का नमूना, मुकेश किराना से चाय पत्ती का नमूना एवं जय माता दी ट्रेडर्स से सेव, साबूदाना एवं घी के नमूने लिए गए। विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर सभी दुकान संचालकों को अपने परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। कमलेश जमरा द्वारा पूर्व में रतलाम स्थित फायदा बाजार से लिया गया काबुली चने का नमूना एवं नामली मंडी के अंदर स्थित दिव्यांशी सांची पार्लर से लिया गया घराना ड्रिंकिंग वाटर का नमूना अवमानक पाए गए थे, जिनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर न्याय निर्णयन अधिकारी जिला रतलाम के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे। न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा निर्णय करते हुए फायदा बाजार पर एक लाख पचास हजार एवं उदयपुर की घराना ड्रिंकिंग वाटर कम्पनी पर पचास हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

==============

पैरालीगल वालेंटियर्स भर्ती हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ी

रतलाम 15 जुलाई 2025/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा ग्रामों एवं जनपद पंचायतों में स्थापित किये जाने वाले लीगल एड क्लीनिक, पुलिस थानों में समाज के कमजोर, पिछड़े तथा पीड़ित व्यक्तियों को सहायता एवं सलाह एवं गुमशुदा बच्चों को मदद करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम हेतु पैरालीगल वालेंटियर्स का एक वर्ष के लिए चयन किये जाने हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित है। उक्त आवेदनपत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए0 डी0 आर0 सेंटर, जिला न्यायालय परिसर रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा, आलोट एवं सैलाना तहसील न्यायालय से प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर उसके साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो संलग्न कर 30 जुलाई 2025 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम एवं तहसील विधिक सेवा समिति, तहसील न्यायालय परिसर जावरा, आलोट एवं सैलाना में जमा किया जा सकेगा, इसके साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम (म0प्र0) पिन कोड- 457001 के पते पर आवेदन पत्र डाक, ई-मेल (legalaidrtm@gmail.com) आदि द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए फोन. नं0 07412-299019 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तक जिन आवेदकगण द्वारा आज दिनांक तक आवेदन जमा किया जा चुका है उनको आवेदन पुनः जमा करने की आवश्यकता नहीं है।पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा कार्य है, यह नौकरी नहीं है। इसके लिए कोई वेतन/मजदूरी देय नहीं है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समय-समय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को निर्धारित मानदेय मात्र देय होगा। आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक परंतु कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं बशर्ते वह स्वस्थ्य हो और उसमें किसी भी प्रकार का ऐसा कोई शारीरिक दोष न हो, जो उसे कार्य करने लिए अक्षम बनाता हो। शैक्षणिक योग्यता- न्यूनतम हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण, योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रति सहित प्रस्तुत करें।

शासकीय व अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक एवं व्याख्याता या अध्यापकगण (जिसमें रिटायर्ड शिक्षक भी शामिल है), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, शासकीय/अशासकीय (प्रायवेट) चिकित्सक एवं अन्य कार्यरत या रिटायर्ड, शासकीय कर्मचारीगण,राज्य एवं केंद्रीय शासन के विभिन्न विभागों और एजेंसियों के क्षेत्रीय/फील्ड, अधिकारीगण, स्टूडेंट और लॉ स्टूडेंट (जो अधिवक्ता के रूप में नामांकित न हो), अशासकीय संस्थाओं/क्लब के सदस्यगण, महिला समूहों, मैत्रीसंघों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यगण, जेल में अच्छे व्यवहार और लंबी सजा प्राप्त कैदी (शिक्षित), सामाजिक कार्यकर्ता एवं वालेंटियर्स, पंचायत राज और नगर पालिका/निगम संस्थाओं के स्वैच्छिक कार्यकर्तागण, सहकारी समितियों के सदस्यगण, ट्रेड यूनियन के सदस्यगण, ऐसे अन्य व्यक्ति जो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में पहचाने/चयनित व्यक्तियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।

जिला न्यायालय रतलाम में चयन कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय रतलाम में किया जावेगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार हेतु पृथक से सूचना दूरभाष, कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी। चयन कमेटी को किसी भी उम्मीदवार का आवेदन रद्द करने का पूर्ण अधिकार होगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।

===============

जनसुनवाई में 73 आवेदन पर हुई सुनवाई

रतलाम 15 जुलाई 2025/ कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 73 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में आवेदक गोविंद एवं मोहन निवासी ग्राम राजोटा तहसील बड़नगर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रतलाम से कनेरी सड़क मार्ग का डामर बिछाने का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क ठेकेदार कसारा के पास जून 2024 में किया था। जिसका कुल 115300 रूपए की मजदूरी बनी थी, जिसमें से 24800 रूपए का भुगतान खाते में किया गया बाकि बचा हुआ 90500 रूपए का भुगतान ठेकेदार द्वारा आज तक नहीं किया गया है। ठेकेदार से पैसे मांगने पर ठेकेदार द्वारा भुगतान करने से मना कर दिया गया है, कार्यवाही हेतु श्रम पदाधिकारी रतलाम को निर्देशित किया गया। आवेदक लक्ष्मण पिता नाथु निवासी रायपाडा तहसील बाजना रतलाम ने बताया कि ग्राम पंचायत रायपाडा के सचिव एवं सरपंच द्वारा शासन की योजना अंतर्गत 4 माह पूर्व चबूतरा बनाने हेतु राशि जमा कि गई थी। मगर सरपंच एवं सचिव ने धोखाधड़ी कर उक्त राशि निकाल ली गई, मुझे विश्वास दिलाया गया कि चबूतरा बनाने के लिए सामान लाने के लिए उक्त राशि निकाली गई है किन्तु चबूतरा आधा अधूरा बनाया गया है निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जा रहा है, कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद पंचायत बाजना को निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आवेदक राजेश मईडा, प्रगति सहायक के पद पर कार्यालय उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग रतलाम में 13 नवंबर 2024 से पदस्थ है, किन्तु आज तक वेतन आहरण नही किया गया न ही कार्यवाही से अवगत कराया गया है, कार्यवाही हेतु उप संचालक पशु पालन विभाग को निर्देशित किया गया। आवेदक कन्हैयालाल पिता लालूराम निवासी ग्राम सेजावता तहसील जावरा ने बताया कि ग्राम सेजावदा में 20 वर्षो से किराये के घर में निवास करता है व ठेलागाड़ी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है, शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में सम्मिलित होगर कुटीर स्वीकृत हो चुकी है किन्तु अभी तक शासन द्वारा भूखण्ड प्राप्त नही हुआ है, कार्यवाही हेतु एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया।

=============

पुलिस लाइन रतलाम में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

14.07.25 को रतलाम पुलिस लाइन में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत रतलाम पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल रतलाम के सहयोग से पुलिस लाइन रतलाम में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई एवं स्वच्छता किट वितरित की गई।

इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भार्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड पाइपलाइन डिपार्टमेंट से सुपरवाइजर श्री ओम मिश्रा एवं सुपरवाइजर श्री मिथिलेश कुमार गुप्ता के साथ पुलिस लाइन का का समस्त बल भी उपस्थित रहा इसके साथ में आइओसीएल एवं समस्त उपस्थित द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

===================

थाना बिलपांक पुलिस ने MDMA तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

रतलाम – पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध शराब परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।

दिनांक 14.07.2025 को मुझ उनि.दिनेश राठौर को बिरमावल चौकी पर विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने हल्की फिरोजी रंग की टीशर्ट व नीले रंग का लोवर पहना हुआ होकर रंग गोरा एवं दुबला पतला है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ MDMA है जो पुलिस सहायता केन्द्र सातरुण्डा के पास खडा होकर कही जाने वाला है । यदि तत्काल दबिश दी जाने पर उसे MDMA सहित पकडा जा सकता है देर करने पर उसके निकल जाने की पुर्ण संभावना है । मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर सातरुण्डा पर मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति दिखाई दिया । जो पुलिस को देखकर वहा से जल्दी जल्दी जाने लगा। जिस पर पुर्ण शंका होने से हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछते उसने अपना नाम सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी ग्राम पुर तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान का होना बताया । संदेही सुरेश बिश्नोई की तलाशी लेते उसके द्वारा पहनी हुई लोवर पेंट की दाहिनी जेब के अंदर एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 72 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मैडम मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया।

उक्त मादक पदार्थ MDMA को अपने पास रखने व लाने ले जाने के संबंध में वैध लायसेंस कागजात आदि का पूछते नही होना बताया। आरोपी सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई का कृत्य धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी सुरेश बिश्नोई को उसके गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुरेश बिश्नोई के विरूद्ध पृथक से धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी को पी.आर. लेकर आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहा से लाने व किसे बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी :- 1.सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई उम्र 32 साल निवासी ग्राम पुर तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान

जप्त मश्रुका:- अवैध मादक पदार्थ MDMA कुल वजनी 72 ग्राम कीमती करीबन 2,10,000 रुपये

महत्वपुर्ण भूमिका – थाना प्रभारी बिलपांक मो. अय्युब खान, उनि.रामसिंह खपेड, उनि दिनेश राठौर प्रआर 511 जयेन्द्रसिंह,आर.628 श्यामदयाल,आर 1197 योगेश वाल्के की महत्वपुर्ण भुमिका रही

==============

पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर नशामुक्ति रथ को किया रवाना

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है।

इसी तारतम्य आज दिनांक 15 जुलाई को पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा हरि झंडी दिखाकर नशामुक्ति जन जागरुकता अभियान के रथ को रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना, नशे की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण, और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में डीएसपी अजय सारवान के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। पुलिस विभाग इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है।

शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, डीएसपी अजय सारवान, एसडीओपी किशोर पटनवाला, सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक पार्वती गौड़, सूबेदार मोनिका ठाकुर, आदि पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख तिथियाँ व गतिविधियाँ (संक्षेप में):

♦️ 15.07.2025 – उद्घाटन, रैली व शपथग्रहण

♦️ 16-17.07.2025 – स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरोध में रचनात्मक कार्यक्रम

♦️ 18-20.07.2025 – जनसंवाद, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखल

♦️ 21-24.07.2025– चित्रकला/निबंध प्रतियोगिताएं, रैली, मोटिवेशनल वार्ता

♦️ 25-27.07.2025 – महिला/व्यापारी वर्ग, धार्मिक स्थल, छात्रावासों में कार्यक्रम

♦️ 28-30.07.2025 – समापन समारोह, विभागीय समन्वय, सामूहिक शपथ व समीक्षा

 पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने की नागरिकों से अपील

इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें एवं नशे से मुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें।

विभिन्न संसाधनों के जरिए किया जाएगा जागरूक :-

अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिनमें नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर, पंपलेट वितरण, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार, वीडियो स्क्रीनिंग, सोशल मीडिया अभियान, सफाई वाहनों के माध्यम से संदेश प्रसारण, हेल्पलाइन और वेब पोर्टल प्रचार, ई-शपथ के लिए प्रोत्साहन, स्कूल – कॉलेजों में छात्रावास नशामुक्त समिति का गठन और छात्रों को हेल्थलाइन ऐप्स एवं काउंसलिंग से जोड़ना शामिल रहेगा ।

“नशे के सौदागरों की सूचना दें, आपकी पहचान रहेगी गोपनीय”:

यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ — जैसे गांजा, स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री, खरीद – फरोख्त या संग्रहण होते हुए दिखाई दे, तो तुरंत रतलाम पुलिस की नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7049127867 पर सूचना दें । आपकी दी गई जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा । समाज को नशा मुक्त बनाने में आपका यह योगदान बेहद महत्वपूर्ण हैं । जागरूक नागरिक बनें और नशा रोकथाम में पुलिस का साथ दें ।

========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}