आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

मन्दसौर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर जिला अध्यक्ष श्याम मीणा के नेतृत्व में रविवार, 13 जुलाई को अभिव्यक्ति स्थल महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर सैकड़ो की संख्या में अध्यापक उपस्थित हुए और यहां पर 1 घंटे के लगभग नारेबाजी की एवं आक्रोश जताया अध्यापकों में नाराजगी थी कि अन्य विभागों में तो ई अटेंडेंस नहीं लगाई जाती केवल अध्यापकों पर ही ई अटेंडेंस क्यों लगाई जा रही है। अध्यापक चाहते हैं कि अन्य विभागों की भांति हमारी भी उपस्थित ली जाए। 1 घंटे की नारेबाजी के बाद अध्यापक वाहनों से शिक्षक स्वाभिमान रैली लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे यहां पर उपस्थित सभी शिक्षकों को जिलाध्यक्ष श्याम मीणा संबोधित किया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमारा अगला पड़ाव भोपाल होगा,सुशासन परिसर में कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार श्री शर्मा को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि अन्य विभागों की भांति ही शिक्षकों की उपस्थिति ली जाए, ई अटेंडेंस को तत्काल बंद की जाए,अध्यापकों की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए,आई एफ एम एस पोर्टल पर नियुक्ति दिनांक 1जुलाई 2018 आ रही है उसमें तत्काल सुधार किया जाए,जिन अध्यापक साथियों को क्रमोन्नति दी गई है उनके एरियर की राशि का तत्काल भुगतान किया जाए,साथ ही जिनकी क्रमोन्नति बकाया है वह भी तत्काल दि जाएं । ज्ञापन में यह भी कहा गया की आदिम जाति कल्याण विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग में विलय कर दिया जाए ताकि जो शिक्षक जहां कार्य कर रहे हैं उनकी क्रमोन्नति व पदोन्नति वहीं से हो जाए।
ज्ञापन देते समय आजाद अध्यापक शिक्षक के प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम कछावा,प्रांतीय प्रवक्ता सुनील परिहार, प्रांतीय सह सचिव दशरथ जी गहलोत,संभागीय प्रवक्ता विकास त्रिवेदी संभागीय संगठन मंत्री भारमल गौड,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जिला कोषाध्यक्ष अंबालाल धनगर,जिला महासचिव राजाराम कुमावत ब्लॉक अध्यक्ष मंदसौर आनंद आंजना सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापत मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पंकेश मालवी सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शर्मा, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र व्यास, भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह दायमा महिला जिला वाहिनी निवेदिता नाहर,अरुण जी पाटीदार, पंकज गहलोत,शालिग्राम सिसोदिया, नारायण सेठिया, विजय मीणा,सुंदरलाल कॉक्स,गोपाल सूर्यवंशी, देवकिशन जाटव, जुझारसिंह दांगी, मदन डांगी, कारुलाल तंवर,परमानंद धाकड़,विनोद पाटीदार, किशोर पाटीदार ,मेघराज राज सिंह सिसोदिया, रामकिशन चौहान,सुभाष भट्ट, सुभाष गर्ग,प्रेम भेसावल, मनोहर मीणा, मनोहर सालित्रा, किशोर सांवलिया, नंद किशोर गहलोत, जिला वाहिनी रामकन्या कालेट,अंजू त्रिवेदी,शबाना मंसूरी, शेरबानो खान, गुड्डी मालवीय, भगवती गहलोत, अर्चना गर्ग, प्रीति नारायणिया, अन्य संगठनों से रोहित सिंह चौहान, राज्य शिक्षक संघ से भगवतीलाल शर्मा, दिनेश शुक्ला, गजराज सिंह सिसोदिया, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन नीलगर, दीनदयाल शक्तावत,प्रहलाद खटोड़ आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन प्रमेंद्र सिंह चौहान किया आभार सुनील परिहार ने माना।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्याम मीणा ने दी।