उच्च न्यायालय ने स्थानांतरण आदेश के विरुद्ध स्थगन आदेश पारित किया

उच्च न्यायालय ने स्थानांतरण आदेश के विरुद्ध स्थगन आदेश पारित किया
सीतामऊ।माननीय उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा आदेश पारित किया गया जिसमें श्रीमती पवित्रा द्विवेदी पति अभय कुमार द्विवेदी प्राथमिक शिक्षक पदस्थ शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेरखेड़ा डाइस कोड 23190806106 निवासी सीतामऊ उम्र 55 वर्ष को नियम विरुद्ध प्रशासकीय स्थानांतरण एकीकृत मावी केलूखेड़ी में किया गया
जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय में अधिवक्ता SR पोरवाल के द्वारा याचिका प्रस्तुत की गई जिसमें 2 दिन में प्रकरण की पैरवी कर माननीय न्यायालय ने डीपीआई भोपाल के विरुद्ध स्थगन का आदेश पारित किया गया जिसमें श्रीमती पवित्रा द्विवेदी को आदेश के विरुद्ध स्थगन के साथ-साथ वर्तमान पद स्थापना पर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई उक्त स्थगन प्रकरण में राधेश्याम लोहार शिक्षक ने समस्त प्रकार का न्यायालयीन प्रकरण मे सहयोग प्रदान किया।