सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

पोरवाल महिला महासभा द्वारा किया जावेगा सघन वृक्षारोपण

==============

आगमी 5 माह मे होने वाले आयोजनों की कार्ययोजना तैयार

नाहरगढ़:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संतुलन एवं जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग से बचने के उद्देश्य से प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी यों एवं नगरी इकाईयों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया है इसमें सभी महिला पदाधिकारी वृक्षारोपण करने के साथ ही उन पौधों को पेड़ बनने तक देखभाल करने की जिम्मेदारी लेंगे!

इस संबंध अधिक जानकारी देते हुए पोरवाल महिला महासभा की मध्यप्रदेश इकई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ व प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया कि पोरवाल महिला महासभा द्वारा जुलाई माह में वृक्षारोपण एवं ऑनलाइन कैरियर गाइडेंस समाज की बालिकाओं के लिए आयोजित जाएगा, अगस्त माह में निःशुल्क सर्व रोग निदान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंदसौर मे किया जावेगा, इसके साथ ही संध्या प्रतियोगिता एवं समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए एक पोर्टल तैयार किया जावेगा जिसमे उन युवक- युवतियों के बायोडाटा का संकलन रखा जावेगा जिसके माध्यम से विवाह संबंधों में काफी मदद मिलेगी !

सितंबर माह में पोरवाल प्रतिभा खोज 2025 के विजेताओं व पूर्व मे आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेताओं का प्रतिभा सम्मान समारोह सांवलिया सेठ की नगरी मंडफिया में आयोजित कर अतिथियों की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया जाएगा,इसके पश्चात नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन व चुनरी यात्रा एवं दीपावली के पावन पर्व पर रांगोली प्रतियोगिता एवं वन्दनवार सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,अक्टूबर माह में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने एवं अपनी धर्म,संस्कृति, समाज और सभ्यता से परिचित कराने के लिए शौर्य शिविर का आयोजन समाज की राजधानी शामगढ़ में किया जाएगा!

इसके पश्चात नवम्बर माह मे दीपावली मिलन समारोह,अन्नकूट व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नाहरगढ़ में किया जाएगा!

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}