मंदसौरमंदसौर जिला

लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सम्पन्न

टीबी रोगियों को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गये

मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर स्टार एवं लियो क्लब मंदसौर सुपरस्टार्स का संयुक्त पदस्थापना समारोह सेवा, संस्कार और युवा ऊर्जा के अद्भुत संगम के रूप में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में 13 जुलाई रविवार को सम्पन्न हुआ। टीबी पेशेंट को फूड बॉस्केट पोषण आहार वितरित किए गए

समारोह की शुरुआत भारत माता एवं लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेलविन जॉन्स के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुई। राष्ट्रगान, ध्वज वंदना व विश्व शांति के लिए मोंन का कार्यक्रम शिखा कोठारी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले टीबी रोगियों को पोषण युक्त डाइट बैग प्रदान किए गए, साथ ही पूरे वर्ष इस सेवा कार्य को सतत जारी रखने का संकल्प लिया गया। जहां भी शिविर होंगे आगे भी फूड बॉस्केट पोषण हर शिविर में टीबी पेशेंट को वितरित किए जाएंगे

मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक श्री विपिन जैन समारोह में उपस्थित रहे।शपथकर्ता अधिकारी की भूमिका में प्रथम उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन (भीलवाड़ा से) ने धार्मिक वातावरण में शपथ दिलाने का कार्य किया।इस अवसर पर प्रथम उप प्रांतपाल लायन जयप्रकाश त्रिपाठी व उनकी श्रीमती , धार से एवं द्वितीय उप प्रांतपाल लायन राम जाट , बड़वानी से (दोनों डिस्ट्रिक्ट 3233 G1), रीजन चेयरपर्सन लायन दिनेश बाबानी (रीजन 11) तथा भीलवाड़ा से पधारे वरिष्ठ लायन राकेश पगारिया की उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब मंदसौर स्टार की नवगठित कार्यकारिणी को अध्यक्ष लायन सोनाली विपिन जैन, रुचि कारला एवं शिखा कोठारी के नेतृत्व में शपथ दिलाई गई।इसी अवसर पर Leo Club Mandsaur Superstars का गठन भी औपचारिक रूप से किया गया। क्लब की नई टीम में 🔸 अध्यक्ष – लियो अविष नाहटा🔸 सचिव – लियो सार्थक जैन🔸 कोषाध्यक्ष – लियो प्रक्षाल मिंडा, संजम मेहता, अवि जैन, अक्षत जैन, समकित जैन, समीर अरोड़ा, पुजा अरोड़ा व अन्य लियो साथियों ने ने सेवा के संकल्प के साथ अपने दायित्व ग्रहण किए। Lions Club Mandsaur Star द्वारा प्रायोजित इस लियो क्लब को अध्यक्ष लायन सोनाली जैन ने शुभकामनाएं प्रदान कीं।

इस अवसर पर लायन सोनाली जैन, कविता मिंडा, रुचि कालरा, शिखा कोठारी, कुसुम पोरवाल, प्रमिला सिंह, भावना बेसर, अंजू पोरवाल, सीमा अरोड़ा, हिमशिखा पिपलानी, अंजलि शाह, आयुषी जैन, प्रमिला व अन्य लायन साथियों की उपस्थिति गरिमामयी रहीजानकारी क्लब सचिव लायन रुचि कालरा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}