नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जुलाई 2025 मंगलवार

/////////////////////////////////////

जीपीएफ खाता धारकों के लिए वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण ऑनलाइन उपलब्ध

जीपीएफ स्टेटमेंट, वेबसाइट पर अपलोड – शिकायत निवारण की भी सुविधा

नीमच 14 जुलाई 2025, महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा राज्य के शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों के वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण को अब ऑनलाइन उपलब्ध है।

अधिकारी एवं कर्मचारी अब अपना GPF स्टेटमेंट कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.agmp.nic.in पर जाकर अपनी सीरीज, खाता क्रमांक तथा पासवर्ड दर्ज कर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यह व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी।

शिकायत निवारण भी अब ऑनलाइन

जीपीएफ विवरण में यदि किसी भी प्रकार की विसंगति या त्रुटि पाई जाती है, तो अभिदाता ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर “Accountant General (A&E)-II” में “Online Services” विकल्प से “Register Grievances (AG)” पर क्लिक कर संबंधित जानकारी और दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं।

शिकायतों का निराकरण एक माह के भीतर महालेखाकार की निगरानी में किया जाएगा। शिकायत दर्ज करने के लिए कर्मचारी दूरभाष नंबर 0751-2432457 या व्हाट्सएप नंबर 8827409410 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

==================

आईटी 2.0 एप्लिकेशन का रोलआउट – डिजिटल ट्रांस्फ़ार्मेशन की दिशा में एक कदम

नीमच 14 जुलाई 2025, डाक विभाग को द्वारा अगली पीढ़ी की एपीटी एप्लिकेशन की शुरुआत की जा रही है, जो डिजिटल उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इस परिवर्तनकारी पहल के तहत उन्नत प्रणाली को नीमच जिले के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 से लागू किया जा रहा हैं।

इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म के निर्बाध और सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के लिए 21 जुलाई 2025 को नियोजित अवकाश (डाउनटाइम) निर्धारित किया गया है। इस दिन डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेन-देन नहीं किया जाएगा। यह अस्थायी सेवा निलंबन, डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि नई प्रणाली को सुचारू और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश शर्मा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि एपीटी एप्लिकेशन को उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करने, त्वरित सेवा प्रदान करने और अधिक ग्राहक हितैषी इंटरफेस प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। ग्राहकों से अनुरोध किया गया है, कि असुविधा से बचने के लिए अपने डाकघर संबंधी कार्य पूर्व में ही निपटा लें और इस व्यवधान के दौरान सहयोग करें। ग्राहकों को आश्वस्त किया हैं, कि सभी नागरिकों को बेहतर, त्वरित और अधिक डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

===================

सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हाकन कार्य का सभी सुपरवाईजर सत्‍यापन करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 14 जुलाई 2025, जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिन्‍हांकन का कार्य ठीक से हो। सुपरवाईजर एवं परियोजना अधिकारी, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के चिंहाकन कार्य का सत्‍यापन करें। डेटा शुद्धीकरण पर विशेष ध्‍यान दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला पोषण समिति की बैठक में सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर एवं सी.डी.पी.ओ.को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या तथा जिला अधिकारी, सभी सी.डी.पी.ओ.एवं सेक्‍टर सुपरवाईजर उपस्थित थी।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा हितग्राहियों से गृह भेंट का शतप्रतिशत कार्य करने, सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुलने, संचालित करने, टेकहोम राशन का 90 से 95 प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, आंगनवाड़ी में दर्ज बच्‍चों में से 80 प्रतिशत से अधिक बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सुपरवाईजर को निर्देशित किया, कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक कर, उन्‍हें आंगनवाड़ी केद्रों में बच्‍चों की सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, नियमित रूप से पका भोजन वितरण, टीएचआर वितरण, आंगनवाड़ी केद्रों में साफ-सफाई, शतप्रतिशत बच्‍चों की केंद्र में पंजीयन, गर्भवती महिलाओं, धात्री शतप्रतिशत महिलाओं का पंजीयन, आंगनवाड़ी केंद्रों में करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने गर्म पका भोजन वितरण में जीरन सेक्‍टर में 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्‍धी पर सराहना करते हुए सेक्‍टर सुपरवाईजर जीरन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी सुपरवाईजर को अपने सेक्‍टर के सभी केंद्रो में 85 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को गर्म पका भोजन उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि दर्ज सभी बच्‍चों और महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र में बुलाकर उन्‍हें सेवाए प्रदान की जाए और यदि इसके बावजूद कोई बच्‍चा व महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आते है, तो उन्‍हें उनके घर जाकर टीएचआर गर्म पका भोजन, पोषण आहार, आदि सेवाएं उपलब्‍ध कराई जाए। सभी सुरपवाईजर इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए।

=================

एक बगिया मॉ के नाम के तहत अच्‍छे किस्‍म के पौधो का रोपण करवाया जाए-श्री चंद्रा

आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 14 जुलाई 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्‍वीकृत, संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री बी.एल.कतिजा सहित उपयंत्री, सहायक यंत्री व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने एक बगिया मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि पौधारोपण के लिए अच्‍छी किस्‍म के फलदार पौधे उपलब्‍ध करवाए जाए। कलस्‍टर में पौधो का रोपण करवाए। उन्‍होने लक्ष्‍य अनुरूप पौधो का रोपण करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पंचायतों के माध्‍यम से निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 2000 निर्माण कार्यो को कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने वर्ष 2021-22 के अधूरे निर्माण कार्यो को यथा स्थिति में बंद करवाने तथा शेष निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करवाने और उनका कार्य पूर्णता: प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवासों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक माह में 1800 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए। राशि जारी करने के बावजूद जिन हितग्राहियों द्वारा आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ व पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्‍हें कारण बताओं नोटिस जारी कर, कार्य पूर्ण करवाएं।

बैठक में कलेक्‍टर ने कौशल उन्‍नयन प्रशिक्षण बढ़ाने और अधिकाधिक युवाओं के लिए स्‍वरोजगार प्रशिक्षण के लिए विभिन्‍न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के अधिकाधिक युवाओं, महिलाओं को स्‍व सहायता समूह से जोड़ने, उन्‍हें बैंक सखी बनाने और स्‍वरोजगार से जोड़ने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी दिए।

==================

जिले में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 14 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 357.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 215.3मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जुन से इस वर्ष अब तक नीमच में 330.5 मि.मी., जावद में 413 मि.मी., सिंगोली में 458 मि.मी. एवं मनासा में 228 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 198 मि.मी.जावद में 238 मि.मी.एवं मनासा में 210 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 14 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 9.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 20 जावद में 3 एवं मनासा में 5 मि.मी व सिंगोली में 9 मि‍.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}