विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दलौदा प्रखंड की बैठक आगामी कार्यक्रमों को लेकर सम्पन्न

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल दलौदा प्रखंड की प्रखंड बैठक दलौदा रेलवे फाटक पास गोपाल मंदिर में सम्पन्न हुई जिसने बजरंगदल जिला संयोजक अनिल जी धनगर का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। संगठन के आगामी आयोजनों की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस ओर प्रखंड स्तर पर अर्चक पुरोहित सम्मेलन। और गांव-गांव जाकर पुजारी का सम्मान किया जाए। प्रखंड के गांव स्तर तक बोर्ड स्थापना की जाए और और लक्ष्य लिया गया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रम 80 गांव में किया जाएगा , अर्चक पुरोहित सम्मेलन 5 खंड स्तर पर किया जाएगा। 50 गांव में बोर्ड स्थापना की जाएगी तथा बजरंगदल विद्यार्थी वन संचार की जानकारी बजरंगदल जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत टांक ने बताया की अधिक से अधिक विद्यालयों में संपर्क कर और कोचिंग सस्थान तक संपर्क किया जाएगा। और साथ ही विद्यार्थी वन संचार कार्यक्रम की दिनांक और स्थान तय किया गया और इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। साथ ही अर्चक पुरोहित सम्मान के निमित्त गोपाल मंदिर के पुजारी जी को सत्यनारायण राठौड़ और अनिल धनगर द्वारा शाल और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। और बैठक में उपस्थित पदाधिकारी विभाग के विभाग अर्चक पुरोहित सत्यनारायण राठौड़, जिला संयोजक अनिल धनगर ,जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत टांक , प्रखंड अध्यक्ष राज बिहारी गोयल , प्रखंड संयोजक गोलू खेतवास , प्रखंड मंत्री सूरज दीक्षित , कमलेश आर्य सीतामऊ प्रखंड सुरक्षा प्रमुख लाला भाई गुर्जर , भूपेंद्र धनगर ,लखन माली ,दीपक सिंह , किस्सू बना , संदीप टेलर , अभिषेक राणा ,सचिन बंजारा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।