सत्संग से मन को शांति मिलती है युवा पीढ़ी को सत्संग से जुड़ना चाहिए -गुरुदेव लोकेशानद जी महाराज इंदौर

सत्संग से मन को शांति मिलती है युवा पीढ़ी को सत्संग से जुड़ना चाहिए -गुरुदेव लोकेशानद जी महाराज इंदौर
नीमच -सत्संग करने से मन को शांति मिलती है जब हमारा मन इधर-उधर भटकता है तो हमें सत्संग करना चाहिए एवं युवा पीढ़ी को सत्संग से जुड़ना चाहिए । शिव महापुराण में यह कहा गया है उक्त उद्गार अल्प प्रवास पर बंसीलाल धनोतिया कर सलाहकार 282 शिक्षक कॉलोनी नीमच पर परम पूज्य गुरुदेव लोकेशानद जी महाराज इंदौर द्वारा व्यक्त करते हुए कहा कि आज आप सभी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ युवा पीढ़ी को सत्संग में आगे आना चाहिए हर व्यक्ति लक्ष्मी के पीछे भाग रहा है सुबह शाम उसे लक्ष्मी ही दिखती है लक्ष्मी का भी अपने में अपना एक महत्व है दीपावली पर हम सब लक्ष्मी जी की पूजा करते है
पूज्य गुरुदेव श्री लोकेशानद जी महाराज का एकदिवसीय नीमच में कार्यक्रम दिव्य दर्शन एवं सत्संग रखा गया है गुरुदेव ने सत्संग में बताया कि श्रीमान का भी अपना एक महत्व है ।
श्री बंशीलाल धनोतिया करसलाकर के निवास स्थान 282 शिक्षक कॉलोनी पर प्रात 11:30 बजे दिनाक 14/7/2025 वार सोमवार को महाराज साहब का आगमन हुआ उसके पश्चात 1 घंटे का सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर गुरुदेव के साथ अमित चौधरी आलोट भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
इस अवसर पर बंशीलाल धनोतिया मुकेश पोरवाल प्रकाश मंडवारिया शान्ति लाल गुप्ता मुकेश सहारिया दिनेश मंडवारिया प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर सुरेश मादलिया कालूराम वेद अरविंद पोरवाल सुनील डबकरा राजेश पोरवाल सुनीता डबकरा सुमित्रा पोरवाल पार्षद ललीता मंडवारिया पूर्व पार्षद मीना धनोतिया सरिता पोरवाल चौकड़ी वाला अनामिका पोरवाल। धनश्याम सेठिया बालमुकुंद गुप्ता पियूष धनोतिया राजेश पोरवाल सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे ।